Breaking News

राजनीतिक विचारों का प्रचार करने के लिए धार्मिक स्थल तथा परिसर का उपयोग पूर्णरुपेण प्रतिबंधित रहेगा, लोकसभा निर्वाचन के दौरान बैंकों से संदेहजनक लेनदेन की मॉनिटरिंग की जाएगी, सेना में भर्ती के लिए सेना भर्ती अधिकारियों ने मार्गदर्शन दिया, मुख्यमंत्री ने बालाघाट में 761 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया, प्रधानमंत्री श्री मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों की मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वी सी के माध्यम से समीक्षा की, राज्‍य कोल्‍ड चैन अधिकारी ने टीकाकरण संबंधी व्‍यवस्‍थाओं का निरीक्षण  किया,

रतलाम,

22/Feb/2024,

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत आदर्श आचरण संहिता अनुसार जिले में सभी प्रकार के धार्मिक स्थलोंधार्मिक संस्थाओं का राजनीतिक और अन्य प्रयोजनों के लिए दुरुपयोग निवारित करने हेतु धारा तीन के तहत कोई भी धार्मिक संस्था या उसका प्रबंधक संस्था के या उसके नियंत्रण के अधीन किसी परिसर का उपयोग राजनीतिक प्रयोजन हेतु नहीं करेगा। अधिनियम की धारा चार अंतर्गत धार्मिक परिसर में आयुध और गोला बारूद ले जानेभंडारण पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा लेकिन सिख धर्म को मानने वाले किसी व्यक्ति द्वारा कृपाण धारण करने और उसे लेकर चलने पर यह लागू नहीं होगा। धारा 5 के तहत कतिपय क्रिया-कलापों हेतु धार्मिक संस्थाओं की निधियो के उपयोग का प्रतिषेध रहेगा और धारा 6 के मुताबिक राजनीतिक विचारों का प्रचार करने के लिए धार्मिक स्थल एवं परिसर का उपयोग पूर्ण रूपेण प्रतिबंधित रहेगा जिले के सभी धार्मिक स्थलोंसंस्थाओं का राजनीतिक कार्यों के लिए उपयोग करना पूर्णतः वर्जित है। ऐसे स्थलों में समारोह आयोजित कर धर्मजातिसमुदाय के बीच शत्रुताआपसी घृणा या वैमनस्यता की भावना भड़काने पर संस्था के प्रबंधक या अन्य कर्मचारी (धार्मिक संस्था या उसके आध्यात्मक गुरु) द्वारा किसी भी आयोजन के संबंध में संबंधित क्षेत्र के पुलिस थाना प्रभारी को उसकी सूचना देना अनिवार्य है। सूचना न देना भी एक अपराधिक कृत्य है और सूचना न देने वाले के विरुद्ध अधिनियम की धारा 3, 5, 6, 7 एवं 9 के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाएगा जिसमें माननीय न्यायालय द्वारा आरोपित व्यक्ति पर 5 वर्ष तक का कारावास और 10 हजार रुपए का अर्थदंडसाथ ही भारतीय दंड विधान की धारा 176 के तहत एक माह तक का कारावास या रुपए 500 का अर्थदंड अथवा दोनों दंड दिए जा सकते हैं इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भास्कर लाक्षाकार ने अधिनियम के प्रावधानों के तहत लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दौरान सतत रूप से निगरानी रखने और कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।

रतलाम,

22/Feb/2024,

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जिले में बैंकों से संदेहजनक लेनदेन के संबंध में सतत मॉनिटरिंग की जाएगी। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भास्कर लाक्षाकार द्वारा जिला अग्रणी बैंक के प्रबंधक को निर्देश जारी किए गए हैं कलेक्टर द्वारा जारी निर्देश के अनुसार जिले की सभी बैंक शाखाओं से संदेहजनक लेनदेन की जानकारी प्रतिदिन प्राप्त की जाएगी। असामान्य तथा संदेहजनक नगद निकासी या निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान यह देखा जाएगा कि व्यक्ति द्वारा एक लाख से अधिक की राशि बैंक में जमा करवाई जा रही है जबकि पिछले दो माह के दौरान इस प्रकार की जमा व निकासी नहीं की गई हो निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान नकदी केबिना किसी पूर्व स्थानांतरण के निर्वाचन क्षेत्र में विभिन्न व्यक्तियों के बैंक खातों में एक ही बैंक खाते से आरटीजीएस द्वारा राशि का असामान्य स्थानांतरण देखा जाएगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों द्वारा दाखिल हलफनामे में उल्लेखित अभ्यर्थियों को उनके पति या पत्नी अथवा उनके आश्रितों के बैंक खातों से 1 लाख रुपए से अधिक की नगदी राशि की जमा या निकासी की जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा प्राप्त की जाएगी इसी प्रकार निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी भी राजनीतिक दल के खाते में एक लाख से अधिक नगदी राशि की जमा या नगदी की निकासी से संबंधित जानकारी प्राप्त की जाएगी। अन्य कोई संदेहजनक नगदी राशि का लेनदेन जिसका कि निर्वाचकों को रिश्वत देने में प्रयोग किया गया होउसकी जानकारी प्राप्त की जाएगी। यदि नगदी की बड़ी राशि की निकासी जमा का कोई संदेहजनक मामला सामने आता हैजो कि 10 लाख रुपए से अधिक का है तो इस बारे में तत्काल आयकर विभाग के नोडल अधिकारी या अन्य संबंधित अधिकारी को तत्काल सूचना दी जावेगी।

रतलाम,

22/Feb/2024,

शासकीय आईटीआई रतलाम में प्रशिक्षणार्थियो को सेना में भर्ती के लिए मार्गदर्शन मिला। सेना की विभिन्न शाखाओ तकनीकी कोरइंजीनियरिंग कोरमेडिकल कोरसप्लाई कोर आदि में विभिन्न पदों पर होने वाली भर्तियों के लिए आर्मी भर्ती कार्यालय महू से आए सेना भर्ती अधिकारी कर्नल सुनील कुमार एवं सूबेदार मेजर श्यामसिंह ने मार्गदर्शन दिया इस अवसर पर आईटीआई प्राचार्य श्री यू.पी. अहिरवार एवं प्रशिक्षण अधीक्षक श्री एच.के. बाथम द्वारा सेना भर्ती अधिकारियों का स्वागत किया गया। इस दौरान आईटीआई की एनसीसी सब यूनिट 33 मध्यप्रदेश एनसीसी बटालियन सागर के एनसीसी अधिकारी कैप्टन जी.एस. राठौरएनसीसी कैडेट्स तथा प्रशिक्षनार्थी आदि उपस्थित थे।

रतलाम,

22/Feb/2024,

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि बहन-बेटियों के कल्याण के लिए जारी कोई योजना बंद नहीं होगी। लाड़ली बहना योजना में मार्च माह की किस्त पहली तारीख को बहनों के खाते में जारी कर दी जाएगी। मैं अपने आपको मुख्यमंत्री नहींजनता का मुख्य सेवक मानता हूँ। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी देश के प्रधानसेवक हैं और मैं मुख्यसेवक के रूप में प्रदेश के विकास और जनकल्याण को समर्पित हूँ। मुख्यमंत्री डॉ. यादव बालाघाट में रोड-शो के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 650 करोड़ रुपए लागत की हिंदुस्तान ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और हिन्दुस्तान टेप्स प्राइवेट लिमिटेड औद्योगिक इकाईयों का भूमिपूजन किया तथा बालाघाट जिले के 761 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किए। कार्यक्रम में सासंद श्री ढाल सिंह बिसेनपूर्व मंत्री श्री गौरी शंकर बिसेन और पूर्व राज्य मंत्री श्री रामकिशोर कांवरे एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने उपस्थित जनसमुदाय को माताओं- बहनों का सम्मान-गरीबों की सेवा करने और प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में प्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्ध रहने का संकल्प दिलवाया। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने हितग्राहियों से संवाद भी किया मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार तेज गति से विकास को समर्पित हैइसी का प्रमाण है कि बड़ी संभावना वाले बालाघाट जिले में अनेकों विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण हो रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विकास की इस प्रक्रिया में बालाघाट वासियों से सहयोगी बनने का आव्हान किया बालाघाट में किये गये लोकार्पण एवं भूमिपूजन में 150 करोड़ की लागत से पीवीसी इन्सुलेशन इलेक्ट्रिकल मिरगपुर का निर्माण, 300 करोड़ की लागत से गुड़रूघाट में इंथेलॉल इकाई, 200 करोड़ की लागत से सारंडी में सिलिकोफेरो अलॉयज एवं स्टील इकाई का निर्माण, 12 करोड़ 51 लाख की लागत से किन्ही,खुरमुण्डीअमईकोचेवाहीबकोड़ाबकोड़ीपिपरझरीधपेरा और बसेगांव के शासकीय हाई स्कूलों में विभिन्न निर्माण कार्य, 2 करोड़ 17 लाख की लागत से तिरोड़ी और मलाजखण्ड के शासकीय महाविद्यालयों में निर्माण कार्य, 11 करोड़ 43 लाख की लागत से झालीवाड़ा से मेहदुली मार्ग में चंदन नदी पर पुल का निर्माण तथा 20 करोड़ 42 लाख की लागत से विभिन्न ग्रामीण सड़क मार्ग निर्माण कार्य शामिल है। बालाघाट में 45 करोड़ 84 लाख रुपए की लागत से निर्मित 45 विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया है। इनमें अमृत-2.0 योजना के अंतर्गत 17 कारोड़ रुपए से अधिक की लागत से 20 शहरी पेयजल योजनाओं का लोकार्पण किया गया। इसके साथ ही 14 करोड़ 63 लाख की लागत से 11 नवीन उपस्वास्थ्य केंद्रों में निर्माण कार्य, 6 करोड़ से अधिक की सड़कों का निर्माण एवं सुदृढ़ीकरणएक करोड़ 38 लाख की लागत से बिरसा कचनारी में कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का निर्माण और 5 करोड़ 24 लाख रुपए लागत से 3 उच्चस्तरीय पुलों का निर्माण कार्य भी शामिल है मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जनजाति क्षेत्र में कोदो-कुटकी के उत्पादन को प्रोत्साहित किया जा रहा है। पहले मंत्री परिषद की बैठक में रानी अवंती बाई और रानी दुर्गावती के नाम पर पुरस्कार की घोषणा की गई है। हमारा अतीत गौरवशाली है। गोंडवाना क्षेत्र में रानी दुर्गावती ने स्वाभिमान और आत्मसम्मान को डिगने नहीं दिया। सागर में शीघ्र ही रानी अवंतीबाई लोधी के नाम पर विश्वविद्यालय का लोकार्पण किया जाएगा। डॉ. यादव ने कहा कि सनातन संस्कृति में वनवासियों को साथ लेकरप्राणी मात्र से प्रेम करते हुए भगवान श्री राम ने आदर्श पुत्र और आदर्श शासक का उदाहरण स्थापित किया। इसी का परिणाम है कि सभी आज भी राम राज्य की स्थापना की कामना करते हैं। जिसका अर्थ गरीब के जीवन से कष्ट मिटानादेश को स्वाभिमान के साथ जीना सीखना और हर क्षेत्र में सुव्यवस्था स्थापित करना है। भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा पर सबको गर्व है। देश में सांस्कृतिक अनुष्ठान का पर्व चल रहा हैदेश में सर्वधर्म समभाव ही शासन संचालन का आधार है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में देश संभावनाओं के आधार पर विकास के मार्ग पर चल रहा है और भावनाओं के आधार पर सनातन संस्कृति अक्षुण्ण रहते हुए समृद्ध हो रही है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि देशवासी भारत को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित हैं। स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि 21वीं शताब्दी भारत की होगी। आज देश की अर्थव्यवस्था निरंतर प्रगति कर रही हैदुनिया के सभी प्रमुख देश भारत से मित्रता को आतुर हैं। आज अयोध्या से अरब देश तक हमारे देवालय दैदिप्यमान हैं। यही कामना है कि देश और सनातन संस्कृति इसी तरह आगे बढ़ती रहे। भारत विश्व की पहले नंबर की अर्थव्यवस्था बनेइस उद्देश्य के लिए मध्य प्रदेश सरकारप्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कार्यरत रहेगी और लोकतंत्र को सशक्त करेगी। मध्य प्रदेश देश का पहले नंबर का राज्य बनेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि वे विधानसभा वार दौरा कर विकास और जनकल्याण गतिविधियों का अवलोकन करेंगे तथा स्थानीय लोगों से संपर्क करेंगे। राज्य सरकार संवेदनशील है और गरीबों के हित को समर्पित है तथा पारदर्शीजवाबदेह व्यवस्था स्थापित करने और सामान्य जन के मान सम्मान को सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में खुले में मांस के विक्रय पर प्रतिबंध है। खुले में मांस का विक्रय स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है। मांस विक्रय के लिए पृथक से मार्केट विकसित किए जाएंगे। इसके लिए नगरीय निकायों को आवश्यकतानुसार राशि उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के देश के विकास में योगदान का स्मरण किया। उन्होंने कहा कि चुनी हुई सरकार से लोगों की आशाएं- अपेक्षाएं होती हैं और सरकार की विकास के लिए जवाबदारी होती है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने जनता की सभी आशाओंअपेक्षाओं को पूरा किया है। देश के सामने विद्यमान सभी चुनौतियों का दृढ़तापूर्वक सामना किया है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने तीन तलाक के मामले में सही निर्णय लेकर मुस्लिम बहन-बेटियों के हितों की भी रक्षा की है। राज्य सरकार विकास और जनकल्याण के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में कार्यरत है क्षेत्रीय सांसद श्री ढाल सिंह बिसेन ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. यादव की डबल इंजन सरकार से प्रदेशवासियों की जो अपेक्षाएं हैंवह सब पूरी होंगी। देश और प्रदेश में तेजी से विकास हो रहा है। आगामी समय में विकास की गति और तेज होगी तथा नई लोक कल्याणकारी योजनाओं को भी स्वीकृतियां मिलेंगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव का पूर्व राज्य मंत्री श्री रामकिशोर कांवरे ने बालाघाट जिले को आयुर्वेद महाविद्यालय की सौगात पर सहमति के लिए आभार माना। उन्होंने कहा कि आज हुए भूमि पूजन तथा लोकार्पण से बालाघाट क्षेत्र में विकास की गति तेज होगी और रोजगार के नए अवसरों का सृजन होगा। पूर्व मंत्री श्री गौरी शंकर बिसेन ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का अभिनंदन

रतलाम,

22/Feb/2024,

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति (वी.सी. के माध्यम से) में आगामी 29 फरवरी को प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बुधवार को मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से की। मुख्यमंत्री ने समीक्षा करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। कार्यक्रमों में विकास और निर्माण कार्यों का लोकार्पणभूमिपूजन किया जायेगाजिसकी तैयारियां सभी कलेक्टरजनप्रतिनिधियों से समन्वय के साथ करें मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी कार्यक्रमों का आयेजन उत्साह और उमंग के साथ होकार्यक्रमों की गरिमा बनी रहे यह सुनिश्चित करें। इस अवसर पर रतलाम एनआईसी कक्ष में सांसद श्री गुमानसिंह डामोरविधायक रतलाम ग्रामीण श्री मथुरालाल डामोरश्री प्रदीप उपाध्यायकलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकारडीआईजी श्री मनोज कुमार सिंहपुलिस अधीक्षक श्री राहुल लोढाजिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमन वैष्णवसांसद प्रतिनिधि श्री राजेंद्र पाटीदारश्री प्रदीप चौधरीसुश्री भारती पाटीदारश्री विक्रमसिंह लुनेरा आदि उपस्थित थे।

रतलाम,

22/Feb/2024,

 स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के राज्‍य कोल्‍ड चैन अधिकारी डॉ. विपिन  श्रीवास्‍तव ने टीकाकरण कार्यक्रम के संबंध मे व्‍यवस्‍थाओं का निरीक्षण किया। उन्‍होने जिला चिकित्‍सालय में संचालित कोल्‍ड चेन पांइंट को नवीन जिला प्रशिक्षण केंद्र आईपीपी 6 विरियाखेडी शिफ्ट करने हतु निर्देशित किया । उन्होने एडल्‍ट बीसीजी  वैक्‍सीनेशन के संभावित शुभारंभ दिनांक 7 मार्च के लिए  आगामी तैयारियों का आंकलन कर आवश्‍यक निर्देश दिए। भ्रमण के  दौरान जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वर्षा कुरीलजिला क्षय  अधिकारी डॉ. अभिषेक अरोराश्री सैयद अली अहमद वीसीसीएमश्री  निलेश चोहान वेक्‍सीन स्‍टोर कीपरआरआई डाटा मेनेजर श्री विपिन शर्मा  ने  विभागीय जानकारी से अवगत कराया।  डॉ. विपिन  श्रीवास्‍तव न निर्देशित किया कि जिले के विकासखंडों में कार्यक्रम की निगरानी के लिए ब्‍लॉकवार  अधिकारी नामांकित करें और प्रतिदिन विजिट कर सायंकालीन बैठक में  दिन भर के फीडबैक पर चर्चा करके सुधारात्‍मक कार्यवाही की जावे उन्‍होने टीकाकरण तापमान पुस्तिकाआइसलाईन रफ्रिजरेटरडीप फ्रीजर सहित टीकाकरण के लिए आवश्‍यक समस्‍त संसाधनो का बिंदुवार  निरीक्षण किया। एडल्‍ट बीसीजी वैक्‍सीनेशन का लाभ अधिक से अधिक पात्र लोगों का मिल सके इसके लिए सर्वे कर आवश्‍यक कार्यवाही करने को कहा।  

टीकाकरण के दौरान पिछले 5 वर्ष से टीबी का उपचार करा रहे ऐसे लोग जिनका उपचार पूर्ण हो चुका है पिछले 5 साल से टीबी मरीज के संपर्क में रहनेवाले लोगजिनका बीएमआई 18 से अधिक हो स्‍वयं रिपोर्ट किए गए धुम्रपान करने वाले लोगस्‍वयं रिपोर्ट किए गए डायविटीज के मरीज तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के लोग सहमति पत्र भरकर टीका लगवा सकेंगे।

18 वर्ष से कम आयु के लोग,  टीका लगवाने के प्रति असहमति रखने वाले व्‍यक्तिगंभीर रूप से बीमार बिस्‍तर पर रहने वाले व्‍यक्तिगर्भवती माताऐं स्‍तनपान कराने वाली माताऐं जिनका वर्तमान में टीबी का उपचार चल रहा है एचआईवी कैंसर इम्‍युनोसप्रेशन  लोग दवाओंके प्रति एलर्जी रखने वाले लोगप्रत्‍यारोपण रिसीवर आदि को किसी भी स्थिति में बीसीजी का वैक्‍सीनेशन नहीं किया जाएगा ।

 

Check Also

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रजत जयंती वर्ष में करेंगे 25वें खेल चेतना मेला का शुभारंभ,

🔊 Listen to this रतलाम, 20/Dec/2024, चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित 25वां …