Breaking News

गरीब परिवार अपनी जान बचाने के लिए आला अफसरों के कार्यालयो का काट रहे है चक्कर

रतलाम

10/Dec/2025

आपको बता दे की मध्य प्रदेश के रतलाम से 10 से 15 किलोमीटर दूर स्थित गांव नगरा का मामला समाने आया है। की एक गरीब परिवार अपनी जान को बचाने के लिए कभी कलेक्टर कार्यालय तो कभी पुलिस अधीक्षक कार्यालय के चक्कर करीबन तीन से चार महीने से काट रहे है ओर अपना दुःख बया कर रहे है लेकिन किसी भी अफसर को इनका दुःख दिखाई नहीं दे रहा है।

पीड़ित परिवार के ईश्वर पिता रामलाल निवासी नगरा द्वारा बताया गया है की भंवरलाल पिता धावर, दशरथ पिता गंगाराम, रामचन्द्र पिता जुबान, जुबान पिता स्वरूप, गंगाराम पिता स्वरूप ने मिलकर, मेरे भाई, माँ एवं पिता के साथ जान लेने की मंशा से धारधार हथियार सहित 20 अक्टूंबर 2025 रात्रि को घूर मे घुस कर तोड़ फोड़ करते हुए मारपीट की गई।

जिसके बाद से आए दिन शासकीय अस्पताल में आकर हमारी गती विधियो पर नजर बनाए हुए है और हमे धमका रहे है कि यदी मेरे परिवार ने उनके विरुद्ध बयान पुलिस में दिए तो ये लोग मुझे व मेरे परीवार सहीत जान से खत्म कर देगें।

Check Also

जनसुनवाई में 71 आवेदन पर हुई सुनवाई-आगामी तीन सालों में उद्योगों के लिये 5000 भूखण्‍ड उपलब्‍ध करायेंगे-त्रिवेणी मेले में आयोजित होगी कुश्ती व विभिन्न खेल प्रतियोगिता महापौर ने ली खेल प्रशिक्षकों की बैठक-उत्तर रेलवे के धुरी स्टेशन पर ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनें प्रभावित

🔊 Listen to this रतलाम/भोपाल, 03/Dec/2025 सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यम मंत्री चेतन्‍य कुमार काश्‍यप …