Breaking News

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह अंतर्गत जन जागरूकता का भव्य हुआ समापन “में निडर हू “ का नारा लेकर महिलाओं ने निकाली अनोखी रैली सैलाना

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह अंतर्गत जन जागरूकता का भव्य हुआ समापन “में निडर हू “ का नारा लेकर महिलाओं ने निकाली अनोखी रैली सैलाना

रतलाम

10/Oct/2024

रतलाम ब्यूरो चीफ कृष्णकांत मालवीय 

रतलाम जिले के सैलाना परियोजना अंतर्गत शक्ति अभिनंदन अभियान में जागरूकता कार्यशाला शिविर बीबीबीपी अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह अंतर्गत साइबर सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिंहा और सहायक संचालक और परियोजना अधिकारी रवींद्र मिश्रा के मार्ग दर्शन में  सम्पन्न हुआ। अनुविभागीय अधिकारी मनीष जैन,जनपद अध्यक्ष कैलाशी चारेल,महिला बल विकाश समिति के अध्यक्ष सुभाष भाभर की उपस्थिति में परियोजनाएं स्तरीय समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथियों द्वारा शक्ति अभियान अंतर्गत अपने विचार प्रस्तुत किए। बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ अंतर्गत विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी परियोजना अधिकारीश्री रविंद्र मिश्रा के द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को दी गई। वही 10 दिवसीय कार्यक्रम के दौरान पेंटिंग प्रतियोगिता में चयनित बालिकाओं को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही विभाग में आयोजन में उत्कृष्ट कार्य करने वाली पर्यवेक्षक एवं कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया। एसडीपीओ नीलम बघेल द्वार महिलाओं को विशेष जानकारी दी गई। मैं निडर हूँ, स्लोगन के साथ सभी से सोशल मीडिया पर ज़्यादा से ज़्यादा इसे प्रचार करने की अपील की गई। कार्यक्रम में स्थानीय महिलाए बालिकाए और क्षेत्र की कार्यकर्ताए उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन ज्योति गोस्वामी द्वारा किया गया तथा आभार दीपा चौधरी द्वारा माना गया। मीना मैदा, मीना मालवीय फिरदौस खान सुपरवाईजर उपस्थित रही।

 

Check Also

ताल में खाद की दुकान पर औचक निरीक्षण, लाइसेंस निलंबित होगा,

🔊 Listen to this रतलाम, 20/Dec/2024, कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देशन में किसानों को निर्धारित …