Breaking News
Oplus_131072

सैलाना विधायक डोडियार ने जल संसाधन विभाग को दिए निर्देश।

सैलाना विधायक डोडियार ने जल संसाधन विभाग को दिए निर्देश।

डेम और नेहरों की तत्काल सफाई व मरम्मत कराई जाए।

रतलाम- जिले के सैलाना विधानसभा क्षेत्र के विधायक कमलेश्वर डोडियार ने किसानों की सिंचाई समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जल संसाधन विभाग रतलाम को एक महत्वपूर्ण आवेदन (क्रमांक 409/VIP/2025) प्रेषित किया है। विधायक डोडियार ने आवेदन में कहा है कि सैलाना विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी डेम, तालाब एवं सिंचाई के लिए निर्मित नेहरों की स्थिति अत्यंत जर्जर हो चुकी है।

विधायक ने बताया कि कई स्थानों पर नेहरों में गाद भर जाने, दीवारों के टूट-फूट तथा जल प्रवाह में रुकावट के कारण किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त जल नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने चिंता व्यक्त की कि वर्तमान में कृषि कार्य प्रारंभिक अवस्था में है और शीघ्र ही रबी सीजन की बुवाई शुरू होने वाली है। यदि नेहरों की सफाई और मरम्मत समय पर नहीं की गई तो फसलों की सिंचाई पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।

डोडियार ने अपने आवेदन में जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देशित करते हुए कहा है कि

सैलाना विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी जल स्रोतों, डेमों एवं सिंचाई के लिए बनी नेहरों की तत्काल सफाई, गाद निकासी और मरम्मत कार्य प्राथमिकता से कराया जाए, ताकि किसानों को पर्याप्त जल उपलब्ध हो सके और कृषि उत्पादन प्रभावित न हो। विधायक ने विभाग से अनुरोध किया है कि तत्काल कार्रवाई कर रिपोर्ट उन्हें अवगत कराई जाए। किसानों की सुविधा और क्षेत्र की कृषि व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यह कदम स्थानीय स्तर पर महत्वपूर्ण और जनहितकारी माना जा रहा है।

Check Also

ग्राम पंचायत मुंदरी की तरह से पूरे देश प्रदेश व रतलाम जिले की जनता को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

🔊 Listen to this रतलाम ग्राम पंचायत मुंदरी की तरह से पूरे देश प्रदेश व …