Breaking News

व्यवस्थाओं में सुधार के लिए व्यापारी एसोसिएशन ने सौंपा मांग पत्र

व्यवस्थाओं में सुधार के लिए व्यापारी एसोसिएशन ने सौंपा मांग पत्र

रतलाम

13/Sept/2024

रतलाम ब्यूरो चीफ कृष्णकांत मालवीय 

रतलाम जिले की सैलाना कृषि उपज मंडी समिति सैलाना व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रेश चंडालिया के नेतृत्व में व्यापारियों ने शुक्रवार को मंडी प्रांगण में  एसडीएम मनीष जैन को मंडी प्रांगण में फैली विभिन्न अव्यवस्थाओं को लेकर के ज्ञापन सोपा गया है। जिस पर एसडीएम जैन ने सभी समस्याओं को शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया  है। साथ ही मौजूद मंडी कर्मियों को समस्याओं के समाधान के लिए निर्देशित भी किया। इसी दौरान एसोसिएशन के सदस्य प्रदीप पितलिया,प्रदीप चंडालिया,मनोज चंडालिया,दीपक कसेरा ने एसडीएम जैन को मांग पत्र सौंपा। उसके पूर्व मांग पत्र का वाचन एसोसिएशन के सचिव पंकज सियार ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ व्यापारी प्रदीप मंडोत,दिलीप छाजेड़,अनिल चंडालिया,धर्मेंद्र शर्मा,राकेश चंडालिया, संजय चंडालिया,राकेश चंदेल,रोहित चंडालिया,आशीष पाटीदार,मोहमद राजा,सुमित चंडालिया,विपुल पितलिया, शुभम व्होरा, चिराग चंडालिया उपस्थित थे।संचालन एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष आकाश चंडालिया ने किया एवं आभार उपाध्यक्ष नवदीप मेहता ने व्यक्त किया।

Check Also

सूफी शाह सैय्यद जियारत अली मलंग हक्कानी मदारी ने मुजावर सेना द्वारा वक्फ संशोधन 2025 पर चलाए जा रहे जन जागृति अभियान

🔊 Listen to this आगर मालवा रतलाम  17/Apr/2025 वक्फ संशोधन विधेयक के मामले पर गठित …