सैलाना नगर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने दुकानों से लिए नमूने, बाजार मे मचा हड़कंप।
आगामी दिपावली त्योहार को देखते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने किया निरीक्षण
भारत 24×7 न्युज चैनल से ब्यूरो चीफ कृष्णकांत मालवीय।
रतलाम- जेसे ही दिपावली का त्योहार नजदीक आने लगा है। वैसे ही लोगों के स्वास्थ्य के प्रति प्रशासन भी जागरुक होकर दुकानों पर बिकने वाली खाद्य सामग्री की गुणवत्ता एवं विक्रय के लिए रखे सामानों को अलग-अलग व्यवस्थित रखने के निर्देश देते हुए सैलाना नगर के बस स्टैंड समिप जोधपुरी मिष्ठान भंडार से मावा बर्फी एवं मावा के दो नमूने, जैन मिष्ठान भंडार हीराचंद जैन सदर बाजार से मावा बर्फी घेवर एवं सेव के नमूने लिए। जिसको राज्य खाद्य प्रयोगशाला भेजे जाएंगे।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रीति मण्डोरिया ने बताया कि मंगलवार को निरीक्षण के दौरान दुकानदारों द्वारा खाद्य सामग्री एवं अन्य सामग्री को एक साथ रखी पायी गई जिस पर उन्हें निर्देशित किया गया कि आगे से खाद्य सामग्री व अखाद्य सामग्री को अलग अलग रखी जाए ताकि आम नागरिकों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ ना हो। खाद विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार महमुद अली आदि उपस्थित थे।