अधिकारी, कर्मचारी, अपराधी, गुंडे व चाहे कोई भी हो, जो भी शहर का वातावरण बिगाड़ने का काम करेंगा,वह जेल के अंदर होंगा- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा..
रतलाम
14/sept/2024
रतलाम ब्यूरो चीफ कृष्णकांत मालवीय
रतलाम जिले के सैलाना नगर में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का भव्य आगमन हुआ है। प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने नगर के ओशिन परिसर में भाजपा के कार्यकर्ताओं की एक बैठक ली। बैठक के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वी.डी शर्मा ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि सैलाना विधनसभा का लक्ष्य पूरा करेंगे। ओर आगामी समय में सैलाना विधानसभा में विजय का इतिहास भी मनाएंगे। इसलिए सदस्यता के अभियान में जहां पर थोड़ा कमजोर है। वहां पर मैंने अपना प्रवास बना करके उन क्षेत्र में ताकत देने के लिए हम सब मिलकर के यह प्रयास कर रहे हैं। शर्मा ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका साथ, सबका विकास ओर सबका विश्वास के मंत्र पर ही काम किया है। लोगों के जीवन में खुशीयां आई है। गरीबों का जीवन बदला है। नरेंद्र मोदी ने यह नहीं देखा है, की अल्प संख्यक समुदाय के हमें वोट नहीं करते। तो उन्हें लाभ नहीं मिलेगा। तो सभी समाज बंधुओं को भाजपा ने एक समान देखा है। लेकिन दुर्भाग्य कांग्रेस जिंदगी भर से तुष्टिकरण की राजनीतिक कर रही है। और मुस्लिम भाई भी ईमानदारी से यह कहता है की हम मोदी के नेतृत्व में ही हमारे जीवन में बदलाव आया है। मेरा ऐसा मानना है कि हर योजना में वो सक्रियता से जुड़ते हैं। लेकिन मोदी के बारे में आज यह कहने की भी जरूरत है। मोदी के कारण से हमारे जीवन में खुशी आई है। रतलाम में घटी घटना को लेकर के कहा कि रतलाम हो या कहीं भी हो। इस प्रकार के लोगो जो मध्य प्रदेश के अंदर इस प्रकार की घटनाओं से वातावरण को बिगाड़ना चाहते हैं। हमारी सरकार व हमारे मुख्यमंत्री बहुत सक्रियता व संवेदन शीलता से ऐसे लोग नहीं बचेंगे। अधिकारी हो,कर्मचारी हो, अपराधी हो, गुंडे हो या चाहे कोई भी हो। जो भी वातावरण बिगाड़ने का काम करेंगा। तो वह जेल के अंदर के होंगा।