Breaking News

नेशनल लोक अदालत मे कई प्रकरणों का हुआ निराकरण

नेशनल लोक अदालत मे कई प्रकरणों का हुआ निराकरण

रतलाम

14/sept/2024

रतलाम ब्यूरो चीफ कृष्णकांत मालवीय 

रतलाम- मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नेशनल लोक अदालत का आयोजन शनिवार को रतलाम जिले के सैलाना न्यायालय में आयोजित किया गया।
विस्तृत जानकारी देते हुए तहसील विधिक सेवा समिति अध्यक्ष एवं न्यायाधीश राहुल सिंह यादव ने बताया कि लोक अदालत मे तीन खण्ड पिठ में कुल 298 प्रकरणों का मोके पर ही निराकरण किया गया। न्यायाधीश राहुल सिंह यादव की खंडपीठ, न्यायाधीश एकाग्र चतुर्वेदी की खंडपीठ एवं न्यायाधीश अभिषेक सोनी की खंडपीठ में कुल आपराधिक प्रकरण 96 चेक बाउंस के प्रकरण 17 सीवील के 2 एवं अन्य जलकर,सम्पत्तिकर,बैंक रिकवरी प्रकरण 183 का निराकरण हुआ। 36 लाख 80 हजार सात इक्काणु रूपये की वसुली हुई। नेशनल लोक अदालत के तारतम्य में घरेलु हिंसा के प्रकरण में प्रार्थीया करण बाई एवं प्रतिप्रार्थी रतन जो की लम्बे समय से अलग-अलग निवास कर रहे थे। दोनों पक्षों को एवं परिजनों को अभिभाषकगण कान्तीलाल राठोड़ एवं निरन्जन गुप्ता द्वारा आपसी राजीनामा करने हेतु प्रेरित किया गया। व न्यायालय से एक साथ बिदा किया गया। सभी राजीनामा करने वाले पक्षकारो को एक-एक पोधा प्रदान किया गया। प्रारंभ में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर लोक अदालत का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर एस.बी.आई, सेंट्रल बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा,ग्रामीण बैंक, बीएसएनएल, नगर परिषद सैलाना, धामनोद के भी अधिकारी एवं न्यायालय कर्मचारी व अधिवक्तागण एवं आसपास गांव के पक्षकारगण आदि उपस्थित थे।

Check Also

सूफी शाह सैय्यद जियारत अली मलंग हक्कानी मदारी ने मुजावर सेना द्वारा वक्फ संशोधन 2025 पर चलाए जा रहे जन जागृति अभियान

🔊 Listen to this आगर मालवा रतलाम  17/Apr/2025 वक्फ संशोधन विधेयक के मामले पर गठित …