ऑनलाइन एमएलसी/पीएम प्रक्रिया में उत्कृष्ट कार्य के लिए चिकित्सा अधिकारियों को किया सम्मानित
रतलाम- रा.अ.अ. ब्यूरो, पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा पुलिस विभाग के सीसीटीएनएस (CCTNS) सॉफ्टवेयर को स्वास्थ्य विभाग के MedleaPR Software से एकीकृत (Integrate) किया गया है। इस तकनीकी नवाचार के माध्यम से पुलिस द्वारा पंजीकृत एमएलसी एवं पोस्टमार्टम रिक्वेस्ट फार्म अब सीधे MedleaPR Software में ऑनलाइन भेजे एवं प्राप्त किए जा रहे हैं, जिससे कार्यप्रणाली में पारदर्शिता, गति एवं दक्षता आई है।
इसी क्रम में बुधवार को रतलाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मीटिंग हॉल में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमे जिला कलेक्टर मिशा सिंह, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधिकारी, तथा थाना स्तर पर पदस्थ सीसीटीएनएस ऑपरेटर एवं तकनीकी शाखा के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक में ऑनलाइन एमएलसी/पीएम प्रक्रिया की प्रगति, तकनीकी सुधारों एवं कार्य में आने वाली व्यावहारिक कठिनाइयों पर विस्तृत चर्चा की गई। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कहा गया कि पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के बीच यह तकनीकी समन्वय कानून व्यवस्था एवं न्यायिक प्रक्रिया को अधिक सशक्त और पारदर्शी बनाएगा। इस प्रणाली के सफल संचालन में चिकित्सा अधिकारियों का सहयोग सराहनीय है।
बैठक के दौरान ऑनलाइन MedleaPR Software के संचालन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सा अधिकारियों एवं तकनीकी कर्मचारियों को कलेक्टर महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वाले प्रमुख अधिकारी इस प्रकार हैं।-
डाॅ. अनिता मुथा डीन मेडिकल कॉलेज रतलाम, डाॅ. संध्या बेलसरे (मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रतलाम), डाॅ. प्रियल जैन, डाॅ. विनय शर्मा, डाॅ. अभिषेक अरोरा, डाॅ. राहुल अहिरवाल, डाॅ. पवन पाटीदार, डाॅ. अरूण पाटीदार, डाॅ. जितेन्द्र पाटीदार, डाॅ. अजय शर्मा, डाॅ. आदित्यरंजन सैनी, डाॅ. प्रार्ची पालीवाल, डाॅ. रविन्द्र डामोर, डाॅ. दीपक मेहता, डाॅ. रजत सिंघाडे, डाॅ. दिनेश कुमार चौधरी, डाॅ. विवेक शर्मा, डाॅ. नरेन्द्र वर्मा, डाॅ. दीपक पालडिया, डाॅ. अनिमेष, डाॅ. प्रवीण रेवर, डाॅ. रोनक कोचर, डाॅ. कलीमउल्ला, डाॅ. विजय चौहान, डाॅ. एकता पाटीदार, डाॅ. नरेन्द्र कुमार वर्मा, डाॅ. नंदीश भाना, डाॅ. वैष्णवी शर्मा, डाॅ. सत्येन्द्र रजावत, डाॅ. शैलेन्द्र लबाना, डाॅ. अब्दुल कादिर, डाॅ. रोहित चौधरी, तथा श्री भरत लिम्बोदिया, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, रतलाम।