मुझे गर्व है मेरी मातृ भाषा हिन्दी है-चंडालिया
रतलाम
15/sept/2024
रतलाम ब्यूरो चीफ कृष्णकांत मालवीय
रतलाम. हिंदी दिवस पर आयोजित व्याख्यान माला में स्वरचित पंक्तियों पढ़ते हुए। अमृत मंधन व्याख्यान माला के संयोजक इंद्रेश चंडालिया ने कहा कि मां भारती के कपाल पर शोभीत बिंदी है। मुझे गर्व है, मेरी मातृ भाषा हिन्दी है। समिति के संयोजक ने व्याख्यान माला समिति द्वारा विभिन्न अवसरों पर भिन्न भिन्न विषयो पर व्याख्यान का आयोजन नगर की शैक्षणिक संस्थाओं में किए जा रहे है। उसी कड़ी में आज हिंद दिवस पर रतलाम जिले के सैलाना सीएम राइज उत्कृष्ठ विद्यालय में आखिर हिंदी ही क्यों ? विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। आयोजन के प्रारंभ में मां सरस्वती की प्रतिमा का अतिथियों द्वारा पूजन किया गया इसके बाद अतिथियों का स्वागत किया गया जिसमे कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रोफेसर डॉक्टर विजय शर्मा एवं अमृत मंथन व्याख्यान माला के संयोजक इंद्रेश चंडालिया का स्वागत संस्था के व्याख्याता मानसिंह डामोर, जय श्री शर्मा तथा व्याख्याता सुमन सिंह राठौड़ द्वारा किया गया इसके पश्चात अमृत मंथन व्याख्यान माला के संयोजक इंद्रेश चंडालिया द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था प्राचार्य वीरेंद्र मिंडा का एवं संस्था के ही हिंदी के व्याख्याता अर्जुन सिंह पवार का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सैलाना महाविद्यालय में हिंदी के प्राध्यापक विजय शर्मा थे शर्मा ने अपने व्याख्यान में हिंदी के उदगम से लेकर वर्तमान में हिंदी की स्थिति पर बात की तो बताया कि क्यों आज भी हिंदी जरूरी है और आने वाला कल भी हिंदी का ही है।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में संस्था के प्राचार्य वीरेंद्र जैन में इस तरह के आयोजनों को समय की मांग बताया और कहा कि हिंदी को लेकर हमे अपनी जिम्मेदारी निभाना हमारा कर्तव्य है , हम सभी कम से कम इतना तो करे की अपने हस्ताक्षर हिंदी में करे। विद्यालय में हिंदी के व्याख्याता अर्जुन सिंह पंवार ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन समिति के सदस्य पीयूष जैन ने किया और आभार प्रदर्शन संस्था के मानसिंह डामोर ने किया।