चित्तौरगढ़,
1500 लीटर अवैध वाश सहित 12भट्टियां नष्ट,4 लीटर अवैध देशी हथकड़ शराब जप्त कर एक आरोपी गिरफ्तार,
दीपक भार्गव पुलिस अधीक्षक चित्तौरगढ़ ने बताया कि जिले हाजा में अवैध हथकढ़ शराब के निर्माण व बिक्री के अड्डों तथा शराब माफियाओ को चिन्हित कर अवैध शराब की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के दौरान आज दिनांक 17.01.2021 को जिला विशेष टीम जिला आबकारी और जिले हाज़ा के कई थानाधिकारियों द्वारा तथा ज़िला विशेष टीम व जिला आबकारी टीम के द्वारा सयुक्त रूप से कारवाही करते हुए कई अवैध देशी हथकड़ शराब के निर्माण और विक्रय के अड्डो पर दबिश देकर भारी मात्रा में वहाँ पर ड्रमों, केनो, मटकों में भरे हुए अवैध शराब बनाने के काम मे आने वाले 1500 लीटर महुए के वाश को तथा 12शराब निर्माण की भट्टियों को नष्ट किया एवम् 4 लीटर देशी हथकड़ शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार किया गया , चेकिंग अभियान के दौरान कार्यवाही करते हुए थाना भदेसर और जिला विशेष टीम द्वारा बानसेन,नेड़िया , मांजिका का गुडा गाव मेँ कंजर बस्ती मेँ दबिश देकर 350 लीटर वाश और 3 भट्टियां नष्ट की गई बेगु पुलिस द्वारा चेची क्षेत्र के जंगलों में 250लीटर वाश और 3 भट्टियां और शराब बनाने के उपकरण नष्ट की गई ,निकुम्भ पुलिस द्वारा 50 लीटर वाश और 2भट्टियां नस्ट की गई, सदर थाना चित्तोड़गड द्वारा 4 लीटर अवैध देसी हथकड़ शराब के साथ एक आरोपी तुलसी राम पिता तेजू रावत निवासी बराड़ा थाना सदर चित्तौड़गढ़ को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया गया।
इसी प्रकार जिला आबकारी अधिकारी श्री मति रेखा माथुर ,सहायक आबकारी अधिकारी हरिस और आबकारी थाना अधिकारी धर्म राज मीणा मय जाप्ते ने व जिला विशेष टीम प्रभारी शिवलाल मीणा के नेतृत्व में जिला विशेष टीम के सदस्यों ने एक साथ सयुक्त कारवाही करते हुए कोतवाली थाना चित्तौड़गढ़ अन्तर्गत भोई खेड़ा मेँ खेतो के पास जगल व बेडच नदी के किनारो पर कारवाही करते हुए 800 लीटर वाश और 4भटिया व अन्य सामान सामग्री नष्ट की ! अवैध शराब निर्माण करने वालो के विरुद्ध लगातार अभियान जारी रहेगा ।आम जनता से अपील की जाती है कि आपके आसपास जँहा कही भी अवैध हथकढ़ शराब का निर्माण हो रहा है उसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम चित्तौरगढ़ के व्हाट्सएप नंबर 7300453344 और लैंडलाइन नंबर 01472 ,240088 पर फ़ोटो, वीडियो भेजकर या फोन करके सूचने दे ।शराब माफियाओ के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जावेगी तथा सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
चित्तौड़गढ़,
जन्मदिन के अवसर पर किया रक्तदान,
चित्तौड़गढ़। जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में खून की कमी के चलते कई लोग ब्लड देकर कमी को पूरा कर रहे है। इस को लेकर कुछ समाजसेवी संस्थाए इसमें मदद कर रही है। जिस में टीम जीवनदाता संस्था की मुहिम से प्रभावित होकर कई व्यक्ति रक्तदान के प्रति जज्बा देखा रहे है। किसी भी विशेष अवसर पर रक्तदान करने की परंपरा आरम्भ होती नजर आ रही है। इसी क्रम में निंबाहेड़ा तहसील के टाई गांव निवासी गोपाल धाकड़ ने पत्नी कृष्णा धाकड़ के जन्मदिन पर जोड़े से रक्तदान कर किसी अनजान को जीवनदान देने का निर्णय लिया और ब्लड बैंक पहुँच कर टीम जीवनदाता के सहयोग से रक्तदान कर अन्य व्यक्तियों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। कहा रक्तदान करके जिलेभर में यह संदेश दिया कि रक्तदान से बड़ा कोई ताेहफा नहीं हैं। कृष्णा धाकड़ ने पहली बार और गोपाल धाकड़ ने 5वीं बार रक्तदान किया। वही सौरभ सोनी, नारायण अहीर, राकेश धाकड़, राधेश्याम, दिनेश धाकड़ सहित सभी ने स्वेच्छिक रक्तदान किया,