सैलाना नगर परिषद ने किया सामूहिक गणेश प्रतिमा का विसर्जन तो दुसरी…

सैलाना नगर परिषद ने किया सामूहिक गणेश प्रतिमा का विसर्जन तो दुसरी…

रतलाम 

17/Sept/2024

रतलाम ब्यूरो चीफ कृष्णकांत मालवीय 

रतलाम जिले के सैलाना नगर में भी 10 दिवसीय गणेश उत्सव का समापन हुआ है। अनंत चतुर्दशी के दिन लोगों ने भगवान श्री गणपतिजी की पूजन पाठ कर आरती की। इसके बाद उन को मोदकों का भोग लगाने के बाद नगर परिषद द्वारा गणेश प्रतिमा एकत्रित करनें के लिए नगर के विक्टोरिया तालाब व अन्य जगह एकत्रित करने की व्यवस्था की थी। लोग वहा गणेश जी को लेकर आ रहे थे।तो वही दुसरी ओर पुलिस थाना प्रांगण मे जब शान्ति समिति की बैठक आयोजित हुई थी। तब स्थानीय प्रशासन ने आयोजको को समझाईश दी थी की नगर परिषद सभी गणेश प्रतिमाओ को एकत्रित कर एक ही जगह विसर्जन करेगी। लेकिन अधिकारियो की यह सलाह कुछ लोगो को समझ मे ही नही आई ओर आसपास के तालाब मे गणेश प्रतिमाओ का विसर्जन करते देखे गए।

Oplus_131072

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …