सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता
रतलाम- जिले के सैलाना नगर में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से स्थापित की गई। अवंतिका साख संस्थान की ओर से आज सदस्य बहनों को ऋण वितरीत किया गया।
सहकारिता का उद्देश्य हे मिलकर काम करना जिसमें सभी आर्थिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक उद्देश्यों को पूरा करने के लिए एक साथ आते हे। इसी कारण आज अवंतिका साख संस्थान के मध्यम से सदस्यों को स्वरोजगार के लिए ऋण का वितरण किया जाना एक शुरुआत हे। ये बात ऋण वितरण समारोह में क्रांति जोशी ने कही। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष भावना पुरोहित सदस्य निर्मला भट्ट, मोनिका जोशी, आरती पंचाल, रामकन्या कसेरा, लक्ष्मी देवदा, नीता पंचाल, बुलाका राठौर, राधादायमा आदि उपस्थित रही।
Bharat24x7News Online: Latest News