बिलासपुर छत्तीसगढ़
19/Jan/2024
रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट
हसौद मानव जीवन को बचाने की दिशा में उत्कृष्ट और अनुकरणीय प्रयास के उद्देश्य से चलाए गए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में लगभग 200 यूनिट ब्लड डोनेट कर रक्तवीरों ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर को सफल बनाया है। उल्लेखनीय है कि मां महामाया की पावन नगरी ग्राम हसौद में 19 जनवरी को बस स्टैंड में द्वितीय वर्ष कैंप लगाकर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर सुबह 8 बजे से प्रारंभ हुआ जो शाम 6 बजे तक चला। शिविर में क्षेत्र के युवाओं और युवतिओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। शिविर में पंजीकृत लगभग 200 लोगों ने रक्तदान किया। आयोजक समिति ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र और सुरक्षा के दृष्टि को देखते हुए स्टील बार्ड हेलमेट भेंट कर रक्तवीरों को सम्मानित किया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का एक छोटा सा प्रयास 19 जनवरी 2024 शुक्रवार के दिन किया गया। जिसमे ना सिर्फ रक्तदान शिविर आयोजित कर युवाओं को जागरूक कर रक्तदान करवाया गया। बल्कि सभी युवाओं को निशुल्क हेलमेट प्रदान कर उन्हें सुरक्षित गाड़ी चलाने के लिए भी प्रेरित किया गया आयोजन समिति के आमंत्रण पर मुख्य अतिथि के रूप में भीष्म कुमार पटेल नायाब तहसीलदार,हेमबाई मनबोध साहू सरपंच ग्राम पंचायत हसौद, गोपी सिंह ठाकुर जिला उपाध्यक्ष भाजपा,नरसिंह साहू जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा भाजपा,सुशीला सिन्हा,रितेश साहू मंडल अध्यक्ष हसौद,परमानंद जांगड़े,डॉ गणपत साहू (लाइफ लाइन हॉस्पिटल)परसदा,सूरज टंडन,योगेंद्र साहू,चंद्रशेखर निराला,डॉ अभिषेक कश्यप,आयोजन में शामिल हुए जिन्होंने भगवान धन्वंतरि की तैलचित्र पर दीप प्रज्वलित और श्रीफल तोड़कर ने रक्तदान कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं रक्तदान भी किया गया इस दौरान मुख्य अतिथि ने इस आयोजन में अपनी भूमिका अदा करने वाले आयोजन समिति के पदाधिकारियों समेत सदस्यों का आभार व्यक्त कर अपने संबोधन में कहा कि रक्तदान महादान है और हमें रक्तदान करने में बिल्कुल भी संकोच नही करनी चाहिए।