गांधीजी व शास्त्रीजी की जयंती पर महाविद्यालय में हुए अनेक कार्यक्रमो काआयोजन
रतलाम
2/Oct/2024
रतलाम ब्यूरो चीफ कृष्णकांत मालवीय
रतलाम जिले के सैलाना के शासकीय महाविद्यालय में गांधी व शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर एस.सी.जैन के मार्ग दर्शन में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। गांधी जयंती के अवसर पर गांधी की प्रतिमा के आस-पास साफ-सफाई की गई एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तत्वाधान में व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रकोष्ठ प्रभारी डॉक्टर सौरभ ई.लाल ने बताया कि प्राचार्य डॉक्टर एस.सी.जैन ने अध्यक्षता करते हुए विद्यार्थियों से दोनों महापुरुषों के जीवन से ज्यादा से ज्यादा ज्ञान अर्जित करने को कहा जिससे आगामी परीक्षाओं में वे सामान्य ज्ञान में अच्छे अंक भी प्राप्त कर सकते है। मुख्य वक्ता डॉक्टर आर.पी. पाटीदार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर अपने विचार व्यक्त किये। वहीं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री पर विशेष वक्ता प्रोफेसर अनुभा कानडे ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर आशा राजपुरोहित ने किया एवं आभार डॉक्टर सौरभ ई. लाल ने माना ।इस अवसर पर सभी प्राध्यापकगण ,कार्यालयीन स्टाफ एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।