Breaking News

सायबर अपराधों की रोकथाम हेतु रतलाम पुलिस कंट्रोल रूम पर दो दिवसीय विशेष कार्यशाला का सफल आयोजन

रतलाम

20/Nov/2025

सायबर अपराधों की रोकथाम हेतु रतलाम पुलिस कंट्रोल रूम पर दो दिवसीय विशेष कार्यशाला का सफल आयोजन

पुलिस महानिरीक्षक महोदय उज्जैन जोन श्री उमेश जोगा के निर्देशन में तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक रतलाम रेंज श्री निमिष अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार के मार्गदर्शन में नवीन पुलिस कंट्रोल रूम रतलाम में सायबर अपराधों एवं बैंक फ्रॉड के प्रकरणों को प्रभावी रूप से ट्रेस एवं कार्यवाही करने हेतु विशेष दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

दिनांक 18.11.2025 एवं 19.11.2025 को सम्पन्न हुई इस कार्यशाला में उज्जैन जोन के रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, मंदसौर, नीमच एवं आगर मालवा जिलों की सायबर सेल के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए। दो दिनों तक चले प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को नवीन तकनीकों, सायबर फ्रॉड की मॉडस ऑपरेंडी, डिजिटल फुटप्रिंट एनालिसिस तथा ऑनलाइन वित्तीय अपराधों के त्वरित ट्रेसिंग संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं।

कार्यशाला में सायबर एक्सपर्ट एवं ट्रेनर ईशान सिन्हा द्वारा निम्न विषयों पर विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया—

सायबर अपराधों की विवेचना की आधुनिक तकनीक फरार साइबर अपराधियों की डिजिटल ट्रैकिंग एवं गिरफ्तारी की रणनीतियाँ बैंक फ्रॉड, UPI फ्रॉड एवं ऑनलाइन ठगी के मामलों में तुरंत की जाने वाली तकनीकी कार्यवाही

सोशल मीडिया, डिजिटल डिवाइस, मोबाइल एप्स एवं ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म से प्राप्त होने वाले डिजिटल एविडेंस का उपयोग सायबर हेल्पलाइन 1930 और I4C पोर्टल के माध्यम से त्वरित कार्रवाई की प्रक्रिया

इस कार्यशाला का प्रमुख उद्देश्य पुलिसकर्मियों को सशक्त बनाना, सायबर अपराधों के नवीन स्वरूपों की जानकारी देना तथा पीड़ितों को समय पर राहत प्रदान करने के लिए तकनीकी दक्षता को बढ़ाना था।

कार्यशाला के समापन अवसर पर वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रतिभागियों को अधिक से अधिक तकनीक-आधारित कार्यशैली अपनाने, सायबर जागरूकता बढ़ाने एवं सायबर अपराधों की रोकथाम के लिए तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए।

पुलिस सायबर सुरक्षा के क्षेत्र में आधुनिक तकनीक का उपयोग कर आमजन को सुरक्षित डिजिटल वातावरण प्रदान करने के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है।

Check Also

ग्राम पंचायत मुंदरी की तरह से पूरे देश प्रदेश व रतलाम जिले की जनता को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

🔊 Listen to this रतलाम ग्राम पंचायत मुंदरी की तरह से पूरे देश प्रदेश व …