पोथी एवं कलश यात्रा निकाली गई

पोथी एवं कलश यात्रा निकाली गई

रतलाम

20/sept/2024

रतलाम ब्यूरो चीफ कृष्णकांत मालवीय 

रतलाम जिले के सैलाना नगर में श्रीमद् भागवत कथा के लिए पोथी एवं कलश यात्रा निकाली गई।भागवताचार्य राजभट्ट पंडित कुलदीप गुरु ने बताया की श्री सांवरिया सेठ मंडफिया वाले व श्री चारभुजानाथ मित्र मंडल द्वारा नगर के गोधुलिया हनुमान जी मंदिर के सामने गौशाला प्रांगण में 19 सितंबर से 25 सितम्बर तक श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव का आयोजन शुरू किया गया‌। आयोजन के प्रथम दिन रंगवाडी मोहल्ला स्थित देवरी चौक से श्रीमद् भागवत कथा के लिए पोथी एवं कलश यात्रा निकाली गई। यह यात्रा नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई गौशाला प्रांगण में पहुंची। आयोजन कर्ताओं ने नगर व आसपास ग्रामीण क्षेत्र के समस्त महानुभावो से अधिक से अधिक संख्या में प्रतिदिन कथा में पधारने का आव्हान भी किया है। 

भागवत कथा की शुरु

कलश यात्रा गौशाला में पहुंचने पर चारभुजानाथ मित्र मंडल के संरक्षक जनपद पंचायत सीईओ गोवर्धनलाल मालवीय, अध्यक्ष गोपाल सिलावट, संदीप कुमावत और गौशाला के प्रबंधक प्रदीप त्रिवेदी आदि ने यात्रा में शिरकत करने वाले भक्तजनों का आत्मीय अभिनंदन किया। कथा के मुख्य यजमान वीपीन कसेरा, अनील कसेरा द्वारा पोथी पूजन, आव्हान पूजन किया गया। प्रथम दिवस पंडित कुलदीप गुरु ने कहा कि भागवत महापुराण कथा एक संकल्पित कार्यक्रम है। श्राद्ध पक्ष में हर एक के उत्थान के लिए यह कथा की जा रही है। भागवत कथा श्रवण करने से मुक्ति मिलती है। प्रथम दिवस पंडित कुलदीप गुरु ने श्रीमद् भागवत महात्म्य, श्री अमर कथा, श्री परीक्षित जन्म, एवम् श्री शुकदेव जी के प्राकट्य तथा गौ माता सेवा पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए भक्तजनों से अपील की कि आपने व्यस्तता के बीच थोड़ा समय हर व्यक्ति को धर्म, ध्यान के लिए भी निकालना चाहिए। समाजसेवी अशोक चंडालिया, ट्रस्टी करुण संघवी ने नगर और क्षेत्र के भक्तजनों से अनुरोध किया कि गौ शाला में चल रही कथा श्रवण कर अपने जीवन को सफल बनाएं।

 

oplus_0

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …