रतलाम,
रतलाम पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी के निर्देशानुसर जिले में चलाया जा रहा अभियान के दौरान हथियारों की तस्करी में लिप्त बदमाशों को किया गिरफतार इस बीच रतलाम पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर वाहन चेकिंग दौरान तीन आरोपियों को अवैध कट्टो के साथ गिरफ्तार किया। कल प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एएसपी सुनील पाटीदार ने जानकारी देते हुए बताया कि एसपी गौरव तिवारी ने जिले में सक्रिय,संगठित गिरोह तथा तस्करी करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। इस दौरान बिलपांक पुलिस को मुखबीर से सुचना मिली की 12 तारीख को एक ईको कार में तीन व्यक्तियों के पास अवैध हथियार है। सूचना पर बिलपांक पुलिस द्वारा महू-नीमच हाईवे चिकलिया टोल नाके पर इको कार क्रमांक rj 27 cj 1743 को रोक कर चेकिंग की गई,जिसमें तीन व्यक्ति बैठे हुए थे, कार में बैठे हुए लोगों के पास से 12 बोर के कुल 5 कट्टे व 10 जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने 5 कट्टो के साथ रवि पिता सुधीर पाटीदार ,कुणाल पितांईल पाटीदार ,राजू पिता लक्ष्मीनारायन पाटीदार को गिरफ्तार कर। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 25 ,27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया, इन्हीं आरोपियों के खिलाफ पहले भी अलावदा खेड़ी में मंदसौर जिले के थानों में धारा 307,25,27 आर्म्स एक्ट तथा आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज है। पुलिस अन्य आरोपियों के आपराधिक रिकार्ड की जांच कर रही है। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पलसूद के राजा उर्फ तनमानसिंह चावला से लेना बताया गया। जिसके बाद प्रकरण में राजा उर्फ तनमान सिंह चावला को भी आरोपी बनाया गया है। उक्त आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने 10 हजार के इनाम की घोषणा की है।
नागदा,
व्यापारी संघ महासंघ ओर खाद्य विभाग का भंडा आखिरकार फूट ही गया !
खाद्य विभाग द्वारा नागदा मे व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष बिंदू सेठ की दुकान पर छापामार कार्यवाही से ओर नागदा व्यापारी संघ और महासंघ व खाद्य विभाग का झगडा खुल कर सामने आ ही गया । छापे की कार्रवाई के दौरान इस खुलासे का होना कि नागदा व्यापारी संघ का अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल खाद्य विभाग कि वसूली करता है और साल भर के 9 लाख रुपये खाद्य अधि को वसूल कर देते है । आज यह भी जगजाहिर हुआ है कि व्यापारी संघ के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता दिनेश अग्रवाल को भाजपा के पूर्व विधायक दिलीप सिंह शेखावत जी का खुला संरक्षण है। नागदा व्यापारी संघ और महासंघ के नाम से नकली और अवैध खाद्य सामग्रियो के व्यापार के बदले मोटी राशि खाद्य विभाग के अधिकारियो को देकर जन स्वावस्थ के साथ खिलवाड किया जा रहा है । यदि ऐसा नही है तो दिनेश अग्रवाल किस बात के रूपये व्यापारियो से इकठ्ठा कर खाद्य विभाग के अधिकारी को देता था स्पष्ट करे।
नागदा के व्यापारियो को खाद्य अधिकारी के नाम से ओर पूर्व विधायक दिलीप सिंह शेखावतजी के नाम से शहर के व्यापारियो से की जाने वाली राशि वसूली का खुलासा भी पुलिस विभाग को करना चाहिए। शहर की जनता को यह जानने का हक है कि दिनेश अग्रवाल ने कितनी राशि व्यापारियो से वसूली ओर कितनी रूपये कुपोषित पूर्व विधायक दिलीप सिंह शेखावत जी को देकर उनका भरण पोषण किया । यह कैसा व्यापारियो को संरक्षण दिनेश अग्रवाल द्वारा दिया जा रहा है कि पहले व्यापारियो के प्रतिष्ठानो की झूठी शिकायत खाद्य अधिकारी को कर व्यापारी के प्रतिष्ठान पर छापा पड़वाओ फिर व्यापारियो के संकट मौचक बनकर सामने आओ ओर व्यापारियो का तोडबट्टा करवाओ व्यापारियो से खाद्य विभाग के नामपर वसूली करो ।
यह संगीन आरोप लगाते हुए दिनेश दुबे ने कहा है कि दिनेश अग्रवाल के उपर तत्काल कार्यवाही की जानी चाहिए । दुबे ने बताया कि दिनेश अग्रवाल के यहां से खाघ अधिकारी ने कुछ दिनो पहले नकली सेव के सेंपल भरे थे सेंपल जांच मे फेल हो चुके है। दिनेश अग्रवाल को यह भी बताना चाहिए कि अगर खाद्य अधिकारी को सार भर के 9 लाख रूपये व्यापारियो से वसूलकर अगर खाघ अधिकारी को दिये जा रहे थे तो दिनेश अग्रवाल के सेंपल फैल कैसे हुए क्या दिनेश अग्रवाल की खाघ अधिकारी से लेनदेन की सेंटिग बिगड गई थी ओर यदि नही तो खाघ अधिकारी के नाम से वसूली गई राशि खाघ अधिकारी को न देकर पूर्व विधायक के साथ की गई बंदरबांट का खुलासा भी दिनेश अग्रवाल को करना चाहिए , दिनेश अग्रवाल की इस विषय की भी जांच होना चाहिए कि किस किस अधिकारी की काॅलरिकार्डिंग दिनेश अग्रवाल के पास है ओर खाद्य अधिकारी सहित कितने अधिकारी ऐसे है जिन्हे दिनेश अग्रवाल द्वारा काल रिकार्डिग के नाम पर ब्लेक मेल किया जा रहा है । विषय बहुत ही गंभीर है । मेरे द्वारा माननीय कलेक्टर महोदय को इस विषय की लिखित शिकायत की जा रही है दिनेश अग्रवाल कई वर्षो से पूरे शहर को घटिया तेल की नकली सेव बेच कर जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड कर रहा है। दिनेश अग्रवाल द्वारा बिंदू सेठ की दुकान पर खुलेआम तहसीलदार ओर पुलिस कर्मीयो के समक्ष खाद्य अधिकारियो के जांच दल को डराया धमकाया गया है शासकीय कार्य मे बाधा डाली गई है । मेरा प्रशासन ने अनुरोध है कि दिनेश अग्रवाल के खिलाफ शासकीय कार्य मे बाधा पहुंचाने सहित व्यापारियो से की गई अवैध वसूली की धाराओ के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया जाए ।
रतलाम,
13 सितंबर 2020 कल दिनांक में सीएचसी बाजना के 31 वर्षीय पुरुष रतलाममोहन नगर डायमंड स्कूल के पीछे की 22 वर्षीय युवती सैलाना विवेकानंद मार्ग की 28 वर्षीय युवती ग्राम करिया के 62 वर्षीय पुरुष 21 वर्षीय युवक पुलिस स्टेशन पिपलोदा के 30 वर्षीय पुरुष बड़ा रावला के 52 वर्षीय पुरुष सैलाना खटीक मोहल्ला की 66 वर्षीय महिला सैलाना उदय विहार कॉलोनी के 38 वर्षीय पुरुष रतलाम सिद्धांचल कॉलोनी के 45 वर्षीय पुरुष शुभम श्री कॉलोनी रतलाम के 48 वर्षीय पुरुष तथा 48 वर्षीय महिला ग्राम खेड़ावदा जिला उज्जैन के 37 वर्षीय पुरुष नोलाई पूरा रतलाम के 74 वर्षीय पुरुष के सैंपल पॉजिटिव रतलाम जिले के कुल पॉजिटिव सैंपल 13,
रतलाम,
रतलाम मेडिकल कॉलेज को शहीद श्री भगत सिंह के नाम पर नामकरण को लेकर एक बैठक का आयोजन तेजवीर सेना द्वारा ईदगाह रोड जाट धर्मशाला रतलाम पर किया गया जिसमें शहीद श्री भगत सिंह द्वारा दिए गए अपने सर्वस्व बलिदान पर वक्ताओं ने अपने उद्बोधन दिए की हमारे देश को आजादी दिलाने में सर्वप्रथम अगर किसी ने बलिदान दिया वह महान अमर शहीद स्वतंत्र सेनानी श्री भगत सिंह के जो देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते फांसी पर चढ़ गए और देश को आजादी दिलाने का मार्ग प्रशस्त कर युवाओं में देश भक्ति के प्रति जोश पैदा करने का काम किया जिसके फलस्वरूप हमारा देश आजाद हो सका ऐसे महान अमर स्वतंत्र सेनानी के नाम पर अगर मेडिकल कॉलेज रतलाम होता है तो रतलाम शहर ही नहीं प्रदेश ही नहीं पूरे देश में एक बहुत अच्छा संदेश युवाओं में जाएगा हम यहां पर इस मांग को लेकर उपस्थित हुए हैं , रतलाम जिले एवं रतलाम शहर के कई सामाजिक संस्थाओं एवं संगठनों द्वारा अपना पूर्ण समर्थन व्यक्त किया गया जिसमें प्रमुख जिला मालव जाट समाज रतलाम, रतलाम शहर माहेश्वरी समाज हिंदू वाहिनी, राष्ट्रीय कामधेनु सेना, पाटीदार समाज सर्व ब्राह्मण समाज जायसवाल समाज सन्यासी संत समाज पतंजलि स्वाभिमान संगठन, गवली समाज रतलाम, गुर्जर समाज रतलाम सहित कई संगठनों ने अपना पूर्ण समर्थन बैठक में व्यक्त किया इसके साथ ही उक्त बैठक में जिले एवं नगर के प्रमुख युवा एवं प्रबुद्ध नागरिक गण उपस्थित हुए बैठक में यह तय किया गया कि जिले के सभी जनप्रतिनिधि गणों शहर के माननीय विधायक चेतन कश्यप, रतलाम ग्रामीण के विधायक दिलीप मकवाना, पूर्व महापौरगणों, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से यो पुरजोर मांग की जावे कि रतलाम मेडिकल कॉलेज को केवल शहीद श्रीभगतसिंह के नाम से किया जाए अन्य किसी राजनेता के नाम नही बैठक में तेजवीर सेना के प्रदेश अध्यक्ष ईश्वर जाट कन्हैया लाल जाट रतलाम बद्रीलाल चौधरी जिला महासचिव जाट समाज रतलाम, मयंक जाट , राकेश पाटीदार, सतपाल जाट किसान यूनियन जिला अध्य्क्ष, गोलू गवली,सुरेश तेजवीरसेना रतलाम, ईश्वर गोस्वामी, हीरालाल पूर्व सरपंच राजाराम पूर्व अध्यक्ष सहकारी समिति संत सन्यासी गणेशा नंदजी, शुभम इंदौर संतोष, राजाराम लटियाल सुखवीरसिंह चौधरी,मनसुख जाट,ओम प्रकाश टेलर, भवरलाल,प्रो राजेंद्रसिंह चाहर, शंभुजी बैठक में शहीद भगत सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण कर प्रारंभ की गई जिसमें तेजवीर सेना के प्रदेश अध्यक्ष ने अपनी ओर से यह समर्थन दिया कि अगर मध्य प्रदेश शासन इस मेडिकल कॉलेज को शहीद श्री भगत सिंह के नाम से नामकरण नहीं करती है तो मुझे इच्छा मृत्यु की मांग करनी पड़ेगी जो रतलाम कलेक्टर के द्वारा मांग पत्र दिया जाएगा एक अन्य प्रस्ताव तेजवीर सेना के निलेश जाट ने अपने स्वयं के ब्लड से आवेदन प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का नाम भेजने का निर्णय भी लिया बैठक में बड़ी संख्या में समस्त समाज जन उपस्थित होकर संकल्प लिया की मेडिकल कॉलेज केवल और केवल शहीद भगत सिंह के नाम से किया जावे संचालन नीलेश जाट ने किया आभार बद्रीलाल चौधरी ने व्यक्त किया,