Breaking News

बाल गृह के बच्चे राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व कर देश में उज्जैन का नाम कर रहे रौशन-प्रोजेक्‍ट स्‍वाध्‍याय के अंतर्गत विद्यार्थी सीख रहे कोडिंग कक्षा 9वीं की छात्रा ने वेब पेज तैयार किया-गणतंत्र दिवस पर शिप्रा तट पर मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव फहराएंगे राष्‍ट्रीय ध्‍वज-

उज्जैन

कलेक्टर रौशन कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन में बाल गृह के बालक राष्ट्रीय पोलो वाल एवं नेशनल ड्रामा प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व कर देश में प्रदेश और जिले का नाम ऊंचा कर रहे हैं।

जिला कार्यक्रम अधिकारी बृजेश त्रिपाठी से प्राप्त जानकारी के अनुसार बाल गृह में स्कूल शिक्षा विभाग की कक्षा संचालित होने के साथ परिसर में खेलकूद, लाइब्रेरी की सुविधा भी है।

संस्था के बाल हितैषी सुरक्षित और संरक्षित माहौल में इन सुविधाओं का लाभ लेकर बालक अधीक्षक श्री बृजेश वर्मा तथा सहयोगी लोकेंद्र सोलंकी के माध्यम से राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिनिधित्व करने भी आगे आ रहे हैं। प्रतिनिधित्व के इसी क्रम में माह दिसम्बर में 25 दिसंबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक आरा जिला बिहार में आयोजित राष्ट्रीय सायकल पोलो प्रतियोगिता में संस्था के 02 बालकों ने भाग लेकर सफलता प्राप्त की। इसी प्रकार बंगलौर में आयोजित राष्ट्रीय थियेटर फेस्टिवल प्रतियोगिता में संस्था के 04 बालकों ने सम्मिलित होकर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की। बाल गृह उज्जैन के बालकों के मनोबल को बढ़ाने के लिए न्यायिक समिति, जिला प्रशासन एवं विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ परिसर में ही संचालित बाल कल्याण समिति द्वारा आकस्मिक निरीक्षण के माध्‍यम से संस्था की व्यवस्थाओं की नियमित निगरानी करते हुए बच्चों के सर्वोत्तम हित में आवश्यक निर्देश दिए जाते हैं।

उज्जैन

कलेक्‍टर रौशन कुमार सिंह के मार्गदर्शन और सीईओ जिला पंचायत श्रेयांस कूमट के निर्देशन में प्रोजेक्‍ट स्‍वाध्‍याय जिले में सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है। उज्‍जैन जिले के 203 हाई व हायर सेकेंडरी स्‍कूल में कोड योगी संस्‍था के माध्‍यम से कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों को ऑनलाईन कोडिंग सीखाई जा रही है। इसमें छात्र तेजी से प्रगति कर रहे है। साथ ही कोडिंग के माध्‍यम से हैडिंग, पैराग्राफ, लिंक, बटन और बेकग्राउंड इमेज जैसे फिचर्स का उपयोग करके अपना बेसि‍क वेब पेज तैयार करने में सक्षम हो गए है।

उज्‍जैन जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत नौगावा के शासकीय हाई स्‍कूल की छात्रा प्राची कुमावत ने वेब पेज तैयार किया है। अभी तक 65 विद्यार्थियों ने यह डिजिटल स्किल सीख ली है। एडीपीसी गि‍रीश तिवारी ने बताया कि अब तक प्रोजेक्‍ट स्‍वाध्‍याय में 4500 विद्यार्थियों का पंजीयन किया जा चुका है।

उज्जैन

मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव शिप्रा तट स्थित कार्तिक मेला मैदान क्षेत्र में 26 जनवरी को राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराएंगे। कार्यक्रम में परेड के साथ ही सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्‍तुतियां, शासन की विभिन्‍न योजनाओं पर आधारित विभागों की उपलब्धियों की आकर्षक झाकियां निकाली जाएगी। और विभिन्‍न योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी भी कार्यक्रम स्‍थल पर लगाई जाएगी।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर शिप्रा तट स्थित कार्तिक मेला ग्राउंड पर मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराएंगे। बुधवार शाम को संभागायुक्‍त आशीष सिंह, कलेक्‍टर रौशन कुमार सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा ने कार्यक्रम स्‍थल का निरीक्षण कर व्‍यवस्‍थाओं के लिए आवश्‍यक दिशा निर्देश दिए। संभागायुक्‍त श्री सिंह ने आयोजन स्‍थल पर साधु-संत, स्‍वतंत्रता सैनानी, मीसाबंदी, गणमान्‍य नागरि‍क, मीडिया प्रतिनिधियों के लिए बैठक व्‍यवस्‍था व्‍यवस्थित तरीके से करने के निर्देश दिए। मुख्‍य आयोजन के दौरान शिप्रा नदी तट के ऊपर तिरंगा ध्‍वज फहराया जाएगा। संभागायुक्‍त श्री सिंह ने कहा कि ध्‍वजारोहण के पश्‍चात शिप्रा नदी पर मोटर बोटों से तीन रंगों के गुब्‍बारें छोडे जाएंगे। संभागायुक्‍त श्री सिंह ने कार्यक्रम स्‍थल पर देश भक्ति की थीम पर आधारित साज-सज्‍जा करने के भी निर्देश दिए।

कलेक्‍टर श्री सिंह ने विभिन्‍न शासकीय विभागों की शासन की योजनाओं पर आधारित झाकियां प्रदर्शि‍त करने के निर्देश दिए। इस दौरान जानकारी दी गई कि राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराने के पश्‍चात चयनित स्‍कूलों के बच्‍चों द्वारा सांस्‍कृतिक प्रस्‍तुतियां दी जाएंगी। आयोजन स्‍थल पर जनसंपर्क विभाग द्वारा शासन की जनकल्‍याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी।  इन प्रदर्शनियों का अवलोकन गणमान्‍य नागरिक सप्‍ताहभर तक कर सकेंगे।

निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्रेयांस कूमट, प्रभारी नगर निगम आयुक्‍त संतोष टैगोर, एडीएम अतेंद्र सिहं गुर्जर, एएसपी आलोक शर्मा सहित अन्‍य विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

Check Also

ग्राम पंचायत मुंदरी की तरह से पूरे देश प्रदेश व रतलाम जिले की जनता को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

🔊 Listen to this रतलाम ग्राम पंचायत मुंदरी की तरह से पूरे देश प्रदेश व …