रतलाम
22/July/2025
वार्ड क्रमांक 8 स्थित निराला नगर में 80 लाख की लागत से सीमेन्ट कांक्रीट सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन महापौर प्रहलाद पटेल ने विधिवत् पूजा-अर्चना कर किया
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष बजरंग पुरोहित, क्षेत्रिय पार्षद पप्पू पुरोहित आदि उपस्थित थे। महापौर प्रहलाद पटेल ने इस अवसर कहा कि यह सड़क न केवल आवागमन को सरल बनाएगी, बल्कि क्षेत्र की सौंदर्य और सुव्यवस्था में भी वृद्धि करेगी। वर्तमान निगम परिषद द्वारा नगर के प्रत्येक वार्ड में विकास कार्य करवाये जा रहे है विकास का यह क्रम रूकेगा नही। उन्होने कहा कि नगर विकास हेतु नगर निगम तो अपना कार्य कर ही रही है नागरिकों का भी कर्तव्य है कि रतलाम शहर को स्वच्छ बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें। भूमि पूजन के अवसर पर विवेक शर्मा, विजय पाटीदार, तोलाराम शर्मा, नरेन्द्रसिंह राठौर, मेहरबान सिंह, आशा पाटीदार, दूर्गा पाटीदार, चम्पालाल जोशी, अनार सिंह, विक्रम गोस्वामी, महिपालसिंह पवांर, रवि वोरा, राधेश्याम पाटीदार क्षेत्रिय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।