अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही

रतलाम

23/Oct/2025

पुलिस अधीक्षक जिला अमित कुमार व्दारा अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही कर अंकुश लगाने हेतु सभी थानो को निर्देशित किया गया है जो निर्देशो के पालन में श्रीमान अति.पुलिस अधीक्षक महोदय रतलाम (ग्रामीण) श्री विवेक कुमार लाल व नगर पुलिस अधीक्षक महोदय जावरा युवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन मे थाना औ. क्षैत्र. जावरा के थाना प्रभारी विक्रमसिंह चौहान के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी। मुम्बई दिल्ली 8 लेन हाईवे पर से ग्रे रंग की वेगनार कार जिस पर पीछे प्लेट नम्बर HR26EF1979 से कुल 146.25 बल्क लीटर अंग्रेजी अवैध शराब कुल कीमती करीबन 2,20,100/- रुपये की अवैध रुप से परिवहन करते विधिवत जप्त की गयी। थाना पर अपराध क्रमांक 581/2025 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का अज्ञात आरोपी के विरुध्द पंजीबध्द कर अनुसंधान में लिया गया। अपराध में अज्ञात आरोपी व शराब के स्त्रोत की पतारसी की जा रही है।

सराहनीय भूमिकाः- थाना प्रभारी निरीक्षक विक्रमसिंह चौहान, उनि. हर्षेन्द्र बहादुर दीक्षित. उनि प्रतापसिह भदौरीया, उनि. कुलदीप देथलिया, प्रआर.30 मारकण्डे, प्रआर.52 संजय आंजना, आर.1182 मनोज डाबी, आर.567 बालकृष्ण, आर.992 अर्जुन चंदेल, आर.527 कमलेश डांगी, आर.1016 गोपाल मदारिया , सैनिक महेन्द्र , सैनिक देवराम

 

Check Also

ढोढर चौकी पुलिस ने आरोपी अनुरोध उर्फ कालु के घर के सामने से अवैध शराब की जप्त

🔊 Listen to this ढोढर चौकी पुलिस ने आरोपी अनुरोध उर्फ कालु के घर के …