रतलाम
23/Nov/2025
फर्जी मान्यता प्रमाण पत्र और आयुक्त पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक आयोग के हस्ताक्षर की फोर्ज करने पर सचिव, न्यू तैयबिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विरुद्ध डीपीसी द्वारा एफ आई आर दर्ज करायी गयी।

उल्लेखनीय है कि विद्यालय द्वारा पात्र छात्रों को आरटीई अधिनियम 2009 अन्तर्गत एडमिशन नहीं देने पर स्कूल की जांच करायी गयी थी। जांच होने पर स्कूल के विरुद्ध 18 अगस्त को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था। जिसके उत्तर में स्कूल के लेटर हेड पर सचिव के हस्ताक्षर से जवाब प्रस्तुत कर आयुक्त पिछड़ा और अल्पसंख्यक वर्ग का भी मान्यता पत्र प्रस्तुत कर आरटीई अधिनियम 2009 से बाहर होने का उत्तर प्रस्तुत किया। उक्त पत्र पर आयुक्त के हस्ताक्षर संदिग्ध होने से पत्र की जांच की गई और आयुक्त कार्यालय से मार्गदर्शन लिया गया। कार्यालय आयुक्त पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक विभाग की ओर से ऐसे किसी पत्र जारी नहीं किए जाने की जानकारी दी गई और वैधानिक कार्यवाही के निर्देश दिए गए।फर्जीवाड़ा का कृत्य आरटीई अधिनियम अन्तर्गत पात्र बच्चों को वंचित रखने की मंशा से किए जाने और सरकारी दस्तावेज का फर्जीवाड़ा करने के कारण सचिव, न्यू तैयबिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विरुद्ध थाना दीन दयाल नगर में एफ आई आर दर्ज करायी गयी है।
रतलाम
23/Nov/2025
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश विकसित भारत@2047 के लक्ष्य को हासिल करने के लिए अग्रसर है। सूक्ष्म, लघु एवं उद्यम मध्यम उद्योग मंत्री चेतन्य काश्यप ने 44वे अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में मध्यप्रदेश दिवस के अवसर पर यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 18 नई नीतियां बनाई है, जो निवेश मित्र और निवेशकों को आकर्षित करती हैं। मंत्री श्री काश्यप ने मध्यप्रदेश मंडप का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर मंडप का भ्रमण किया। इस अवसर पर मंदसौर के सांसद सुधीर गुप्ता, और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

अभ्युदय मध्यप्रदेश के दर्शन प्रगति मैदान दिल्ली में चल रहे भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में किए जा सकते हैं। ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ थीम पर 14 से 27 नवंबर तक चलने वाले मेला में मध्यप्रदेश की विरासत से विकास की अद्भुत झांकी, एक जिला-एक उत्पाद और परम्परागत कलाकृतियों आगंतुकों को आकर्षित कर रही है। मध्यप्रदेश मण्डप मध्यप्रदेश देश का हृदय प्रदेश है। यहां की ऐतिहासिक धरोहर, प्रचुर प्राकृतिक संसाधन, धार्मिक और सांस्कृतिक स्थल, लोक परम्पराओं की समृद्धि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प “एक भारत-श्रेष्ठ भारत” को न केवल पूरी कर रही है अपितु विश्व पर्यटन मानचित्र पर इसे अग्रणी स्थान दिला रही है। अमेरिका से प्रकाशित एक प्रतिष्ठित पत्रिका ने विगत वर्ष मध्यप्रदेश को दुनिया के टॉप 10 टूरिज्म डेस्टिनेशन में शामिल किया जो गौरव का विषय है। इस संदर्भ का उल्लेख प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा 25 दिसम्बर को खजुराहो में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती कार्यक्रम में किया गया था।

44 वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में मध्यप्रदेश मण्डप ग्वालियर किला के रूप में तैयार किया गया है। मंडप के केन्द्र में 64 योगिनी मंदिर मुरैना के दर्शन होते है। मंडप को मेले की थीम ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के अनुरूप सजाया गया है। लुटियन्स ने जब भारतीय संसद भवन का डिजाइन तैयार किया था तब उन्होंने भारत वर्ष की प्रसिद्ध इमारतों के डिजाइन बुलवाये थे, जिसमें से उन्होंने मुरैना जिले के 64 योगिनी मंदिर का चयन कर भारतीय संसद भवन का निर्माण कराया था। मण्डप में मध्यप्रदेश की विश्व धरोहर खजुराहो, सांची स्तूप एवं भीमबेटका के साथ प्रस्तावित धरोहर स्थलों, विभिन्न सांस्कृतिक महोत्सव, हस्तशिल्प, हाथकरघा, जी.आई. ओ.डी.ओ.पी. उत्पादों को भी सजाया गया है। मंडप में इन उत्पादों को होलोग्राफिक इमेज से भी प्रदर्शित किया जा रहा है। इन उत्पादों की बिक्री भी हो रही है। इसमें राज्य शासन की विभिन्न नीतियों एवं उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया है। मंडप में औद्योगिक विकास के साथ पर्यटन की भी पूर्ण जानकारी प्रदर्शित की गयी है। मण्डप में सिंहस्थ-2028 की तैयारी को भी दर्शाया गया है। इंदौर के जी.आई. उत्पाद, चमड़े के खिलौने एवं टेराकोटा के उत्पाद भी प्रदर्शित किये गये है। स्टार्ट-अप भी अपने उत्पादों का प्रचार और विक्रय कर रहे हैं। मध्यप्रदेश मंडप, निर्मित विरासत, सांस्कृतिक विरासत, जनजातीय विरासत एवं वन्य जीवन को आकर्षक रूप से प्रदर्शित करता है। मण्डप जहां एक ओर प्रदेश की गौरवशाली विरासत को प्रदर्शित कर रहा है वही दूसरी ओर सम्पूर्ण भारत को एक सूत्र में बांधने का संदेश भी दे रहा है। यही कारण है कि मेले में इस बार फिर मध्य प्रदेश मंडप दर्शकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। यहां अभ्युदय मध्यप्रदेश की झलक स्पष्ट देखी जा सकती है। मध्य प्रदेश के लोक नृत्य की धूम

मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध लोक नृत्यों की धूम पूरे अंतरराष्ट्रीय मेले में मची हुई है। मटकी लो नृत्य, पनिहारी लोक नृत्य और बघेली लोक गायन जैसे पारंपरिक नृत्यों ने लोगों का मन मोह लिया है। मटकी लोक नृत्य में महिलाएं रंग-बिरंगे पारंपरिक वेशभूषा में चेहरे पर घूंघट डाले, ढोल की थाप पर एक खास लय में नृत्य करती हैं। यह नृत्य आड़ा-खड़ा और रजवाड़ी के नाम से भी जाना जाता है। पनिहारी लोक नृत्य महिलाओं के जीवन को चित्रित करता है, जो पानी के घड़े दूर से लाती हैं। इसके गीत भी पानी और बारिश के महत्व के बारे में हैं। शीला बरनाठी बघेली लोक गायन की प्रसिद्ध लोक गायिका बघेली लोक गायन मध्यप्रदेश के रीवा, सतना, शहडोल, सीधी, अनुग्रह और उमरिया जिलों में प्रचलित है।
रतलाम
23/Nov/2025
संसंगठन की दृष्टि से भाजपा के नवगठित संभाग मंदसौर के प्रभारी सुरेश आर्य ने शनिवार को मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्य (एसआईआर) को लेकर जिला बैठक ली | उन्होंने कहा कि मतदाता प्रजातंत्र का आधार है। एसआईआर में फर्जी मतदाता का नाम ना रहे और असल मतदाता का नाम ना छूटना चाहिए| भाजपा कार्यकर्ता इस कार्य में शासन का पूर्ण सहयोग करे। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने की | इस दौरान जिला प्रभारी प्रदीप पाण्डेय, ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर, महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष मनीशा शर्मा, जिला महामंत्री महेश सोनी एवं जयवंत कोठारी और एसआईआर जिला टोली संयोजक नितीन लोढ़ा मंचासीन रहे।

संभाग प्रभारी श्री आर्य ने कहा कि एसआईआर को लेकर भाजपा कार्यकर्ता सजग रहे। शासन द्वारा नियुक्त बीएलओ से सामंजस्य रखे और 2003 की मतदाता सूची अनुसार कार्य कराएं। मंडल पदाधिकारी प्रत्येक बुथ के त्रिदेव कार्यकर्ता को सक्रिय करें,जिससे कोई वास्तविक मतदाता एसआईआर से वंचित नही रहे।

जिला प्रभारी प्रदीप पाण्डेय ने कहा कि रतलाम जिले मे एसआईआर का कार्य संतोषजनक है। कार्यकर्त्ता 2003 की सूची के बाद जो नाम बड़े है उनका अध्ययन करके बीएलओ को जानकारी दें। इससे वास्तविक मतदाता सूची मे शामिल होने से वंचित नही रहेगे।

भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि जिले मे एसआईआर कार्य मे पार्टी के सभी कार्यकर्ता लगे है। उन्होंने पार्टी के अन्य कार्यक्रमों की जानकारी भी दी और कहा कि संगठन की दृष्टि से भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने उज्जैन संभाग को विभक्त कर नया संभाग मंदसौर गठित किया है|

एसआईआर जिला टोली संयोजक नितिन लोढ़ा ने बताया कि जिले मे कुल 11,24,035 मतदाता है | इनमे से 11,18,918 को गणना पत्रक का वितरण हो चूका है | 5,71,329 मतदाता का डिजीटल कार्य कुल 50.83 प्रतिशत कार्य हो चुका है। मंडलवार हुए कार्य की जानकारी देते हुए श्री लोढ़ा ने शत- प्रतिशत कार्य पूर्ण करने पर सैलाना के शिवगढ़ मंडल के भोजपुरा में भाजपा के बीएलए सुखराम मईड़ा का सम्मान भी कराया ।

एसआईआर टोली के विधानसभा संयोजक जयवंत कोठारी ने रतलाम शहर , बाबुलाल कर्णधार ने रतलाम ग्रामीण, नंदनराज जैन ने आलोट, मुकेश बग्गड़ ने जावरा एवं सैलाना की नितीन लोढ़ा ने जानकारी दी। आरंभ मे भारत माता एवं महापुरूश के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। संचालन जयवंत कोठारी ने किया| आभार महेश सोनी के माना। इस दौरान पार्टी पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि गण मौजूद रहे |गठन की दृष्टि से भाजपा के नवगठित संभाग मंदसौर के प्रभारी सुरेश आर्य ने शनिवार को मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्य (एसआईआर) को लेकर जिला बैठक ली | उन्होंने कहा कि मतदाता प्रजातंत्र का आधार है। एसआईआर में फर्जी मतदाता का नाम ना रहे और असल मतदाता का नाम ना छूटना चाहिए| भाजपा कार्यकर्ता इस कार्य में शासन का पूर्ण सहयोग करे। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने की | इस दौरान जिला प्रभारी प्रदीप पाण्डेय, ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर, महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष मनीशा शर्मा, जिला महामंत्री महेश सोनी एवं जयवंत कोठारी और एसआईआर जिला टोली संयोजक नितीन लोढ़ा मंचासीन रहे। संभाग प्रभारी श्री आर्य ने कहा कि एसआईआर को लेकर भाजपा कार्यकर्ता सजग रहे। शासन द्वारा नियुक्त बीएलओ से सामंजस्य रखे और 2003 की मतदाता सूची अनुसार कार्य कराएं। मंडल पदाधिकारी प्रत्येक बुथ के त्रिदेव कार्यकर्ता को सक्रिय करें,जिससे कोई वास्तविक मतदाता एसआईआर से वंचित नही रहे। जिला प्रभारी प्रदीप पाण्डेय ने कहा कि रतलाम जिले मे एसआईआर का कार्य संतोषजनक है। कार्यकर्त्ता 2003 की सूची के बाद जो नाम बड़े है उनका अध्ययन करके बीएलओ को जानकारी दें। इससे वास्तविक मतदाता सूची मे शामिल होने से वंचित नही रहेगे। भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि जिले मे एसआईआर कार्य मे पार्टी के सभी कार्यकर्ता लगे है। उन्होंने पार्टी के अन्य कार्यक्रमों की जानकारी भी दी और कहा कि संगठन की दृष्टि से भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने उज्जैन संभाग को विभक्त कर नया संभाग मंदसौर गठित किया है| एसआईआर जिला टोली संयोजक नितिन लोढ़ा ने बताया कि जिले मे कुल 11,24,035 मतदाता है | इनमे से 11,18,918 को गणना पत्रक का वितरण हो चूका है | 5,71,329 मतदाता का डिजीटल कार्य कुल 50.83 प्रतिशत कार्य हो चुका है। मंडलवार हुए कार्य की जानकारी देते हुए श्री लोढ़ा ने शत- प्रतिशत कार्य पूर्ण करने पर सैलाना के शिवगढ़ मंडल के भोजपुरा में भाजपा के बीएलए सुखराम मईड़ा का सम्मान भी कराया । एसआईआर टोली के विधानसभा संयोजक जयवंत कोठारी ने रतलाम शहर , बाबुलाल कर्णधार ने रतलाम ग्रामीण, नंदनराज जैन ने आलोट, मुकेश बग्गड़ ने जावरा एवं सैलाना की नितीन लोढ़ा ने जानकारी दी। आरंभ मे भारत माता एवं महापुरूश के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। संचालन जयवंत कोठारी ने किया| आभार महेश सोनी के माना। इस दौरान पार्टी पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि गण मौजूद रहे |

संभाग प्रभारी श्री आर्य ने कहा कि एसआईआर को लेकर भाजपा कार्यकर्ता सजग रहे। शासन द्वारा नियुक्त बीएलओ से सामंजस्य रखे और 2003 की मतदाता सूची अनुसार कार्य कराएं। मंडल पदाधिकारी प्रत्येक बुथ के त्रिदेव कार्यकर्ता को सक्रिय करें,जिससे कोई वास्तविक मतदाता एसआईआर से वंचित नही रहे। जिला प्रभारी प्रदीप पाण्डेय ने कहा कि रतलाम जिले मे एसआईआर का कार्य संतोषजनक है। कार्यकर्त्ता 2003 की सूची के बाद जो नाम बड़े है उनका अध्ययन करके बीएलओ को जानकारी दें। इससे वास्तविक मतदाता सूची मे शामिल होने से वंचित नही रहेगे। भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि जिले मे एसआईआर कार्य मे पार्टी के सभी कार्यकर्ता लगे है। उन्होंने पार्टी के अन्य कार्यक्रमों की जानकारी भी दी और कहा कि संगठन की दृष्टि से भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने उज्जैन संभाग को विभक्त कर नया संभाग मंदसौर गठित किया है| एसआईआर जिला टोली संयोजक नितिन लोढ़ा ने बताया कि जिले मे कुल 11,24,035 मतदाता है | इनमे से 11,18,918 को गणना पत्रक का वितरण हो चूका है | 5,71,329 मतदाता का डिजीटल कार्य कुल 50.83 प्रतिशत कार्य हो चुका है। मंडलवार हुए कार्य की जानकारी देते हुए श्री लोढ़ा ने शत- प्रतिशत कार्य पूर्ण करने पर सैलाना के शिवगढ़ मंडल के भोजपुरा में भाजपा के बीएलए सुखराम मईड़ा का सम्मान भी कराया । एसआईआर टोली के विधानसभा संयोजक जयवंत कोठारी ने रतलाम शहर , बाबुलाल कर्णधार ने रतलाम ग्रामीण, नंदनराज जैन ने आलोट, मुकेश बग्गड़ ने जावरा एवं सैलाना की नितीन लोढ़ा ने जानकारी दी। आरंभ मे भारत माता एवं महापुरूश के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। संचालन जयवंत कोठारी ने किया| आभार महेश सोनी के माना। इस दौरान पार्टी पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि गण मौजूद रहे |

रतलाम
23/Nov/2025
जिले के कई बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) ने न केवल अपने सौंपे गए कार्य का 100% लक्ष्य पूरा किया है। बल्कि अब वे अपने सहकर्मी अन्य बी एल ओ की भी सक्रिय रूप से सहायता कर रहे हैं।
शिविरों के माध्यम से जनसहभागिता-
जिले में बी एल ओ एवं बी एल ओ के साथ लगाई गई सहयोगी टीम द्वारा शिविरों का आयोजन कर मतदाताओं के फार्म भरवा कर डिजिटाइजेशन किया गया।
कलेक्टर, एस डी एम का सतत मार्गदर्शन
एस आई आर कार्य के लिए सभी बी एल ओ एवं बी एल ओ की सहयोगी टीम को प्रशिक्षण दिया गया। कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह ने स्वयं प्रशिक्षण मे उपस्थित होकर मार्गदर्शन दिया । कलेक्टर ने फिल्ड मे जाकर बी एल ओ का काम देखा और फील्ड मे आ रही समस्याओं को समझा और तत्काल समस्याओं का समाधान कर काम को त्वरित गति से करवाया । कलेक्टर एवं एस डी एम/ तहसीलदार ने बी एल ओ से सतत संपर्क रख काम को गति प्रदान की। फलस्वरूप रतलाम जिला 50 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने मे सफल रहा।

रतलाम
23/Nov/2025
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 223 के भाग संख्या 159 के बूथ लेवल ऑफिसर महेंद्र सिंह डोडिया एवं टीम द्वारा SIR -2026(विशेष गहन पुनरीक्षण) के द्वारा शत प्रतिशत कार्य पूर्ण किया गया। जिनका सम्मान अनुविभागीय (राजस्व) एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी आलोट रचना शर्मा, तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी आलोट द्वारा सम्मान किया गया।

रतलाम
23/Nov/2025
पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल की ट्रेन नंबर 20911/20912 इंदौर–नागपुर–इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस को यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर 24 नवंबर, 2025 से स्थाई रूप से इंदौर व नागपुर से 16 कोच के साथ चलाया जाएगा। ट्रेन की समय – सारणी पूर्ववत ही रहेगी। 8 कोच अतिरिक्त होने के चलते ट्रेन में बैठने की क्षमता दोगुनी हो जाएगी। पहले ट्रेन में बैठने के लिए 526 सीट की क्षमता थी अब बढ़कर 1124 सीट की क्षमता हो गई है। इससे यात्रियों को आसानी से कन्फर्म टिकिट मिल सकेगा। यात्री सुविधा में अतिरिक्त बढ़ोतरी होगी।
रतलाम
23/Nov/2025
मध्य प्रदेश पुलिस के ध्येय वाक्य देश भक्ति–जन सेवा को चरितार्थ करते हुए रतलाम_पुलिस में पदस्थ पुलिस प्रशासन में सेवारत रक्तदाता आर. मयंक व्यास (साइबर सेल रतलाम पुलिस) ने रतलाम में भर्ती 13 माह के जुड़वा मासूम बच्चों को रक्त की आवश्यकता होने पर अपना अमूल्य रक्तदान कर अनजान मासूम बच्चों को नया जीवनदान दिया।
सहयोगी : हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप & टिम (हेल्पिंग हैंड्स रतलाम वेलफेयर सोसाइटी)

रतलाम
23/Nov/2025
अंधत्व निवारण निवारण के क्षेत्र में जय कैला माता शैक्षणिक एवं सामाजिक कल्याण समिति रतलाम द्वारा संचालित नि: शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन प्रकोष्ठ, लायंस क्लब रतलाम समर्पण, श्री सज्जन क्षत्रिय समाज परिषद राजपूत बोर्डिंग, माया मेडिकल स्टोर शिवगढ़,श्री बालाजी इन्टरप्राइजेस रतलाम के संयुक्त प्रयासों से दिनांक 25 नवंबर 25, मंगलवार को ग्राम शिवगढ़ पंचायत भवन पर इन्दौर का सुप्रसिद्ध चोइथराम नेत्रालय द्वारा नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं।

अधिक से अधिक शिवगढ़, रावटी,बाजना और आस -पास के ग्रामीणजन लाभ उठाने के उद्देश्य पोस्टर का विमोचन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में माननीय नीरज पवैया न्यायाधीश/सचिव, पूनम तिवारी जिला विधिक सहायता अधिकारी, डॉ श्वेता विंचुरकर लायंस क्लब रतलाम समर्पण अध्यक्ष/संस्था संस्थापक,राजेश माहेश्वरी समाज सेवी,पं. राजेन्द्र कुमार जोशी संस्था संरक्षक,पं. विजय हेमकांत शर्मा आदि उपस्थित थें।

रतलाम
23/Nov/2025
हार्ट की चौकी के संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस और जन सहयोग से लगे 8 सीसीटीवी कैमरे, असामाजिक तत्वों और अपराधिक किस्म के लोगों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर
रतलाम, बढ़ते अपराधों की रोकथाम के लिए रतलाम पुलिस और क्षेत्र की जनता एक साथ आगे आए है। एसपी अमित कुमार के निर्देश पर एडिशनल एसपी राकेश खाखा और सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया और डीडी नगर थाना प्रभारी अनुराग यादव के मार्गदर्शन में हाट की चौकी प्रभारी पंकज राजपूत और जनसहयोग से हाट की चौकी के संवेदनशील क्षेत्रों में करीब 8 मेगापिक्सल के 8 आईपी सीसीटीवी कैमरे का सेटअप इंस्टॉल किए है। इनके अलावा इसी क्षेत्र में मुख्य सड़क और हाट रोड़ मुख्य चौराहे पर सरकारी हाई डेफिनेशन कैमरे लगे है जो नाइट विजन है और 100 मीटर तक की रेंज को क्लियर पारित कर सकता है। क्षेत्र के गली मोहल्ले में जनसहयोग से लगे इन 8 कैमरों से बड़े से लेकर छोटे अपराधों पर श्कमिकंजा कंसने में पुलिस को मदद मिलेगी। पुलिस और जन सहयोग के इस कार्य की क्षेत्र के चौराहों पर चर्चा है। 8 मेगापिक्सल इन आईपी कैमरों को इंस्टॉल करने में तकरीबन ढाई लाख से तीन लाख रुपए तक का खर्च आया है।

इन क्षेत्रों में हुए कैमरे इंस्टॉल
अपराधों की रोकथाम के लिए हाट की चौकी के सुभाष नगर चौराहा संतोषी माता मंदिर रोड मरी माता मंदिर रोड और हार्ट की चौकी में रोड सहित अन्य क्षेत्रों में इन कैमरा को इंस्टॉल किए गए हैं। ताकि अपराधों की बारीकी को गंभीरता से जांचा जाएं।

जनता के इस कदम की हो रही प्रशंसा

हाट की चौकी प्रभारी पंकज राजपूत ने बताया कि जनता के सहयोग से संवेदनशील क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगने की शुरुआत हुई है। अब असामाजिक तत्वों और अपराधिक किस्म के लोगों पर हमारी पैनी नजर रहेगी। जनता की तरफ से यह एक बेहतरीन कदम है। कुछ ओर क्षेत्रों में भी कमरे लगना बाकी है जिन्हें सहयोग से इंस्टॉल करवाया जाएगा। यह एक बहुत अच्छी बात है कि अपराध की रोकथाम के लिए और पुलिस की मदद करने जनता भी आगे आई है। सरकारी हाई डेफिनेशन कमरे तो इनस्टॉल है साथ ही इन कैमरा को इंस्टॉल करने पर काफी हद तक पुलिस को मदद मिलेगी। इस बेहतरीन कार्य की सराहनीय की जा रही है।

Bharat24x7News Online: Latest News