रतलाम
24/Nov/2025
एंटीबायोटिक जागरूकता सप्ताह 18 से 24 नवंबर के अंतर्गत आज जिला चिकित्सालय रतलाम में सिविल सर्जन डॉ. एम. एस. सागर की अध्यक्षता में एक प्रेस वार्ता/मीडिया ब्रीफिंग आयोजित की गई। कार्यक्रम में एंटीबायोटिक के दुरुपयोग, दुष्परिणाम और बढ़ते एंटीमाइक्रोबियल रेज़िस्टेंस एएमआर के खतरे पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

डॉ. एम. एस. सागर ने बताया कि एंटीबायोटिक का अनुचित, अनावश्यक और अत्यधिक उपयोग आज एक गंभीर सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या बन गया है। गलत संक्रमण में दवाओं का उपयोग, स्वयं दवा लेना तथा अधूरा कोर्स छोड़ देना, ये सभी कारण दवाओं के प्रति बैक्टीरिया की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं, जिससे उपचार कठिन और जटिल हो जाता है। डब्ल्यूएचओ द्वारा निर्धारित थीम “Act Now: Protect Our Present, Secure Our Future” के अनुरूप जिले में विभिन्न जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं, जिनका उद्देश्य चिकित्सकों और आमजन दोनों में दवा उपयोग के प्रति जिम्मेदारी बढ़ाना है।
जिला चिकित्सालय रतलाम की ओर से उठाए गए प्रमुख कदम
प्रेस वार्ता में जानकारी दी गई कि एंटीबायोटिक के ओवरयूज़ को नियंत्रित करने के लिए अस्पताल में विशेष निगरानी व्यवस्था लागू की गई है। सभी चिकित्सकों के प्रिस्क्रिप्शनों का नियमित प्रिस्क्रिप्शन ऑडिट किया जा रहा है। एंटीबायोटिक के अनावश्यक या अनुचित उपयोग के मामलों की पहचान कर तुरंत सुधारात्मक सुझाव दिए जा रहे हैं। ओपीडी एवं आईपीडी दोनों स्तरों पर एंटीबायोटिक स्टेवार्डशिप दिशानिर्देश लागू किए जा रहे हैं। चिकित्सकों को रैशनल यूज़ ऑफ एंटीबायोटिक्स के संबंध में लगातार मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है। यह प्रणालीगत प्रिस्क्रिप्शन ऑडिट जिले में एंटीबायोटिक ओवरप्रिस्क्रिप्शन को नियंत्रित करने हेतु एक महत्वपूर्ण कदम है।

महत्वपूर्ण तथ्य-लैंसेट रिपोर्ट
मीडिया को अवगत कराया गया कि लैंसेट की हालिया रिपोर्ट के अनुसार भारत में लगभग 83 प्रतिशत व्यक्ति किसी न किसी रूप में ड्रग रेसिस्टेंस से प्रभावित हैं। यह स्थिति एंटीबायोटिक के गलत उपयोग को नियंत्रित करने की तत्काल आवश्यकता को दर्शाती है।
जनजागरूकता के लिए मुख्य संदेश
एंटीबायोटिक केवल डॉक्टर की सलाह पर ही लें। पूरा कोर्स निर्धारित अवधि तक अवश्य पूरा करें। बची हुई दवाइयाँ स्वयं न लें और न दूसरों को दें। वायरल संक्रमण में एंटीबायोटिक का उपयोग न करें।
रतलाम
24/Nov/2025

रतलाम
24/Nov/2025
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के फतेहाबाद चंद्रावतीगंज – इंदौर सेक्शन के अजनोद- पालिया स्टेशन के मध्य लेवल क्रॉसिंग गेट नंबर 237 पर ट्रैक मशीन से मरम्मत कार्य चलते गेट 25/26 नवंबर 2025 की रात्रि से आगामी 8 दिनों तक प्रतिदिन रात्रि 22.00 बजे से प्रातः 06.00 तक सड़क यातायात हेतु बंद रखा जाएगा। रोड यूजर इस दौरान असुविधा से बचने के लिए पालिया रेलवे स्टेशन लेवल क्रॉसिंग नंबर 238 व अन्य उपलब्ध वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।
रतलाम
24/Nov/2025
यात्रियों की बढ़ती मांग और सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर परिचालित गाड़ी संख्या 07717/07718 हिसार–तिरुपति स्पेशल एक्सप्रेस की सेवाओं का विस्तार किया गया है। गाड़ी संख्या 07717 तिरुपति–हिसार स्पेशल को पहले 26 नवंबर 2025 तक तथा गाड़ी संख्या 07718 हिसार–तिरुपति स्पेशल को 30 नवंबर 2025 तक अधिसूचित किया गया था, जिसे अब बढ़ाते हुए दोनों दिशाओं में चार–चार अतिरिक्त फेरे चलाने का निर्णय लिया गया है। विस्तारित फेरों का विवरण:
गाड़ी संख्या 07717 तिरुपति–हिसार स्पेशल तिरुपति से 03 दिसंबर 2025 से 24 दिसंबर 2025 तक एवं इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07718 हिसार–तिरुपति स्पेशल हिसार से 07 दिसंबर 2025 से 28 दिसंबर 2025 तक चार- चार अतिरिक्त फेरे लगाएगी यात्रियों से अनुरोध है कि कोच एवं ट्रेन संचालन संबंधी नवीनतम जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in वेबसाइट, रेल मदद ऐप अथवा 139 रेल मदद नंबर का उपयोग करें।
रतलाम
24/Nov/2025
महापौर प्रहलाद पटेल की अध्यक्षता में आयोजित महापौर परिषद की बैठक में 11 दिवसीय त्रिवेणी मेला आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेल प्रतियोगिताऐं आयोजित करवाये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई। नगर के व्यावसायिक क्षेत्र व प्रमुख मार्गो पर आये दिन लगने वाले जाम की समस्या के निदान, आवागमन तथा यातायात व्यवस्था दृष्टिगत व नगर को सुन्दर बनाने के उद्देश्य से नगर निगम द्वारा चलाई जा रही अतिक्रमण मुहिम की महापौर परिषद सदस्यों ने प्रशंसा करते हुए महापौर प्रहलाद पटेल व निगम आयुक्त अनिल भाना का स्वागत किया।

त्रिवेणी के पावन तट पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 11 से 21 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले ग्यारह दिवसीय त्रिवेणी मेले में प्रतिदिन रात्री में नागरिकों के स्वस्थ मनोरंजन हेतु उच्च स्तरीय गरीमामयी सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कुश्ती, कबड्डी, शरीर सौष्ठव (बॉडी बिल्डिंग), खो-खो, मलखंभ आदि प्रतियोगिता आयोजित कराये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई साथ ही यह भी निर्देश दिये कि खेल प्रतियोगिताओं के विजेता एवं उपविजेताओं को पुरस्कार राषि पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में चेक से दी जाये।

आयोजित बैठक में महापौर प्रहलाद पटेल के अलावा महापौर परिषद सदस्य भगतसिंह भदौरिया, पप्पू पुरोहित, श्रीमती अनिता कटारा, दिलीप गांधी, धर्मेन्द्र व्यास, विशाल शर्मा, अक्षय संघवी, मनोहरलाल राजू सोनी, रामुभाई डाबी, निगम आयुक्त अनिल भाना, निगम सचिव राजेन्द्र शर्मा के अलावा राजेन्द्र पुरोहित, राजेन्द्रसिंह गेहलोत आदि उपस्थित थे।


रतलाम
24/Nov/2025
क्रीड़ा भारती एवं चेतन्य काश्यप फाउंडेशन के तत्वावधान में फाउंडेशन अध्यक्ष एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप के नेतृत्व में खेल चेतना मेला 20 से 23 दिसंबर तक आयोजित होगा। इसकी तैयारियों के संबंध में खेल सलाहकार, संयोजक, सहसंयोजकों के साथ ही खेल प्रशिक्षकों की महत्वपूर्ण बैठक विधायक जनसंपर्क कार्यालय पर संपन्न हुई। खेल मेला में इस बार विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र बालिका किकेट रहेगा, जो कि टेनिस बॉल से होगा। खेल चेतना मेला आयोजन समिति सचिव मुकेश जैन ने समस्त अभिभावकों, स्कूल संचालक व प्राचार्यों से आव्हान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेल स्पर्धाओं में शामिल होने के लिए प्रेरित कर मैदान तक लाए। खेल मेले में इस बार 7 हजार से अधिक बच्चों की सहभागिता सुनिश्चित होगी। स्पर्धा शहर के नेहरू स्टेडियम, अंबेडकर खेल मैदान, रेलवे सीनियर इंस्टीट्यूट, काश्यप सभागृह, विधायक सभागृह, संत कंवर राम नगर, लॉ कॉलेज सहित विभिन्न खेल मैदानों पर आयोजित होगी। विभिन्न मैदानों पर योग, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, कुश्ती, व्हॉलीबॉल, शतरंज, मलखंब, स्केटिंग, शूटिंग की स्पर्धाएं आयोजित होगी। समिति सचिव श्री जैन ने सभी से उनसे जुड़े खेलों की सामग्री सहित अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। इसके अतिरिक्त खेल मैदानों को समय पर तैयार कराए जाने के साथ ही मैदानों पर बिजली, पानी, खेल सामग्री सहित अन्य व्यवस्था समय रहते पूरी करने पर जोर दिया गया। आयोजन से पूर्व सभी खेल मैदान तैयार कर वस्तुस्थिति का जायजा लेकर व्यवस्था बनाने की बात कही। बैठक में स्कूलों से आई खेल एवं खिलाड़ियों की एंट्री के बारे में जानकारी ली गई। बैठक में खेल सलाहकार अशोक जैन लाला, खेल अधिकारी रूचिका शर्मा सहित अन्य ने भी सुझाव दिए। बैठक में खेल चेतना मेला सचिव मुकेश जैन, क्रीड़ा भारती सचिव अनुज शर्मा, सलाहकार अशोक जैन लाला, खेल अधिकारी रूचिका शर्मा, दीपेंद्रसिंह ठाकुर, खेल संयोजक आर.सी. तिवारी, अखिलेश गुप्ता, प्रकाश व्यास, गुलाम मोहम्मद, अमरीक राणा, जगदीश श्रीवास्तव, राकेश शर्मा, संजय वशिष्ट, राजा राठौड़, मनीष जोशी, रितेश वोहरा, महेंद्र्र सोलंकी, आयुष प्रजापत, पवन सिंदल, प्रद्युम्न मजावदिया आदि खेल प्रशिक्षक उपस्थित रहे।

Bharat24x7News Online: Latest News