छात्राओं की शिकायत पर हॉस्टल अधीक्षिका निलंबित छात्राओं की मांग अनुसार विज्ञान विषयों के लिए शिक्षकों का पैनल उपलब्ध रहेगा- ग्राम पंचायत अंबोदिया के सचिव निलंबित राजपुर ग्राम पंचायत सचिव निलंबित- नवोदय विद्यालय कालूखेड़ा में प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम तिथि अब 7 अक्टूबर-जनसुनवाई के दौरान 60 आवेदनो पर सुनवाई करते हुए निराकरण के संबधित अधिकारियों को दिए निर्देश

रतलाम

25/Sep/2024

रतलाम जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार के अवसर पर स्थानीय कन्या शिक्षा परिसर सागोद रोड की छात्राओं द्वारा कलेक्टर राजेश बाथम से मिलकर शैक्षणिक समस्याओं के संबंध में शिकायत की कलेक्टर श्री बाथम ने संवेदनशीलता से छात्राओं को कलेक्टर चेंबर में कुर्सियों पर बिठाकर रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनी तत्काल सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग को समक्ष में बुलाया छात्राओं की समस्या सुनकर कलेक्टर ने हॉस्टल अधीक्षका सुनीता हारी को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए प्राचार्य गणतंत्र मेहता को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया जा रहा है कलेक्टर ने सहायक आयुक्त को छात्राओं की मांग के अनुसार तत्काल शिक्षकों की परिवर्तित व्यवस्था के निर्देश दिए कलेक्टर ने फिजिक्स केमिस्ट्री तथा अन्य विषयों की पढ़ाई के लिए छात्राओं की मांग के अनुसार शिक्षक पैनल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए साथ ही अतिरिक्त रूप से कक्षाओं के संचालन हेतु निर्देशित किया छात्राओं को स्वल्पाहार करवाया वाहनों से हॉस्टल तक पहुंचाया संवेदनशील कलेक्टर राजेश बाथम ने कलेक्ट्रेट आई छात्राओं की समस्याओं के निराकरण पश्चात उनको अपर कलेक्टर डॉ शालिनी श्रीवास्तव के साथ समीप के इंडियन कॉफी हाउस मे स्वल्पाहार करवाया इसके पश्चात वाहनों की व्यवस्था कर छात्राओं को उनके हॉस्टल तक वापस पहुंचाया

रतलाम

25/Sep/2024

जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रृंगार श्रीवास्तव द्वारा जिले की ग्राम पंचायत अंबोदिया के सचिव जगदीश गुजराती को निलंबित कर दिया गया है।आदेश में कहा गया है कि श्री गुजराती लगातार कार्यालय से अनुपस्थित रहते हैं कार्य प्रणाली में सुधार नहीं लाया जा रहा है। सीएम हेल्पलाइन शिकायत निवारण में रुचि नहीं ली जा रही है। अतः पदीय कर्तव्यों का निर्वहन नहीं करने, कार्य में लापरवाही के कारण ग्राम पंचायत सचिव को निलंबित किया गया है।मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शृंगार श्रीवास्तव ने जिले की ग्राम पंचायत राजपुरा के सचिव निर्भय सिंह भाटी को निलंबित कर दिया है। कर्तव्यों का निर्वहन नहीं करने, कर्तव्य से लगातार अनुपस्थित रहने तथा कार्य के प्रति लापरवाही के कारण सचिव को निलंबित किया गया है।

रतलाम

25/Sep/2024

जिले के पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय कालूखेड़ा में कक्षा छठी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ाकर अब आगामी 7 अक्टूबर कर दी गई है। इसकी परीक्षा आगामी 18 जनवरी 2025 को होगी। परीक्षा जिले के रतलाम, सैलाना, पिपलोदा विकासखंडो के विभिन्न परीक्षा केंद्र पर आयोजित की जाएगी। इसके लिए आवेदन www.navodaya.gov.in  पर जाकर किया जा सकता है। पंजीकृत अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन करने के लिए सुधार विंडो 8 तथा 9 अक्टूबर 2024 को खुला रहेगा। सुधार केवल लिंग, जाति, क्षेत्र, दिव्यांगजन और परीक्षा के माध्यम में ही किया जाएगा। आवेदन के लिए अभ्यर्थी पांचवी कक्षा में जिस विद्यालय में अध्यनरत है उसे विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा प्रति हस्ताक्षरित्र प्रमाण पत्र, अभ्यर्थी का फोटो, अभ्यर्थी के हस्ताक्षर, अभिभावक के हस्ताक्षर, आधार कार्ड आदि दस्तावेज की आवश्यकता होगी। अभ्यर्थी का जन्म 1 मई 2013 से 31 जुलाई 2015 के बीच होना जरूरी है। अभ्यर्थी रतलाम जिले के पिपलोदा रतलाम सैलाना विकास खंडो के विद्यालयों में अध्यनरत तथा निवासी होना आवश्यक है।

रतलाम

25/Sep/2024

जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार के अवसर पर स्थानीय कन्या शिक्षा परिसर सागोद रोड की छात्राओं द्वारा कलेक्टर राजेश बाथम से मिलकर शैक्षणिक समस्याओं के संबंध में शिकायत की। कलेक्टर श्री बाथम ने संवेदनशीलता से छात्राओं को कलेक्टर चेंबर में कुर्सियों पर बिठाकर रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनी, तत्काल सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग को समक्ष में बुलाया। छात्राओं की समस्या सुनकर कलेक्टर ने हॉस्टल अधीक्षका सुनीता हारी को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए। प्राचार्य गणतंत्र मेहता को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। कलेक्टर ने सहायक आयुक्त को छात्राओं की मांग के अनुसार तत्काल शिक्षकों की परिवर्तित व्यवस्था के निर्देश दिए। कलेक्टर ने फिजिक्स, केमिस्ट्री तथा अन्य विषयों की पढ़ाई के लिए छात्राओं की मांग के अनुसार शिक्षक पैनल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही अतिरिक्त रूप से कक्षाओं के संचालन हेतु निर्देशित किया। इस दौरान एडीएम आर.एस. मण्डलोई भी उपस्थित थे।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …