Ratlam,
26 July 2023
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहना योजना के अंतर्गत द्वितीय चरण में उन विवाहित लाडली बहनों के पंजीयन किए जा रहे हैं जिनकी आयु 21 से 23 वर्ष है। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा पंजीयन कर रहे अमले को निर्देशित किया गया है कि लाडली बहनों को अपना पंजीयन करवाने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आए, पंजीयन केंद्र पर समस्त सुविधाएं सुनिश्चित करें। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग रजनीश सिन्हा ने बताया कि जिले में लाडली बहना योजना के अंतर्गत 21 से 23 वर्ष आयु की बहनों के पंजीयन 20 अगस्त तक चलेंगे। इसके अलावा जिन बहनों के घरों में ट्रैक्टर हैं उनको भी योजना का लाभ देने के लिए पंजीयन किए जा रहे हैं। यह पंजीयन भी 20 अगस्त तक चलेंगे। सिन्हा ने बताया कि जिले मैं मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के पंजीयन के द्वितीय चरण में अब तक 1578 पंजीयन किए जा चुके हैं। पंजीयन के लिए समुचित व्यवस्थाएं गांव तथा शहरी क्षेत्रों में की गई हैं। ग्राम के साथ ही शहरी वार्डों में पंजीयन किया जा रहा है। जिन बहनों के बैंक खातों में ईकेवाईसी नहीं हुई है उनकी ईकेवाईसी कराई जा रही है।उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में प्रत्येक माह की 10 तारीख को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बहनों के खातों में एक हजार रूपए की राशि अंतरित की जाती है। आगामी अंतरण 10 अगस्त को होगा। रतलाम जिले में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत 2 लाख 42 हजार से अधिक बहने योजना का लाभ उठा रही हैं।
रतलाम,
26 जुलाई 2023
नगरीय प्रशासन विभाग के अंतर्गत मंगलवार को आयोजित जिला स्तरीय समीक्षा निगरानी समिति की बैठक में अमृत 2.0 कार्ययोजना कई विसंगतियों के कारण अनुमोदित नहीं की गई। नगरीय निकायों के लिए अमृत 2.0 के द्वितीय चरण की उक्त कार्य योजना में तालाब निर्माण, गहरीकरण, सौंदर्यीकरण आदि कार्य सम्मिलित किए गए थे। आपत्ति के कारण अब उक्त कार्य योजना नए सिरे से तैयार की जाएगी। कार्य की जरुरत के आधार पर पुनरीक्षित प्रस्ताव तैयार करके पुनः परीक्षण पश्चात् नवीन प्राक्कलन के साथ नवीन कार्य योजना नगर परिषदों एवं नगर पालिका की प्रेसिडेंट इन काउंसिल को जाएगी वहां से अनुमोदन के बाद पुनः जिला समीक्षा एवं निगरानी समिति की बैठक में आएगी। समिति के अनुमोदन पश्चात स्वीकृति हेतु शासन को भेजी जाएगी। शासन से स्वीकृति होने पर टेंडर होंगे, कार्य योजना को अमलीजामा पहनाया जाएगा। बैठक में कार्य योजना की समीक्षा में पाया गया कि कई कार्य ऐसे लिए गए जो अनुपयुक्त हैं जिनकी आवश्यकता नहीं है। कई कार्यों में अनावश्यक रुप से प्राक्कलन की राशि ज्यादा है। नगर पालिका अधिकारियों तथा उपयंत्रियों द्वारा ठीक से स्थल परीक्षण भी नहीं किया गया है। जनप्रतिनिधियों को कार्यों की पूर्ण रुप से जानकारी नहीं दी गई है। सीईओ अमन वैष्णव ने निर्देश दिए कि कार्य प्रस्तावों पर नगर पालिका अध्यक्ष, उपयंत्री एवं नगर पालिका अधिकारी की टिप्पणी नोटशीट पर अंकित करने के पश्चात ही काम को अंतिम रूप से कार्ययोजना में सम्मिलित करें। जनप्रतिनिधियों को विश्वास में लेकर कार्य प्रस्ताव तैयार किए जाएं। कार्य की उपयोगिता का भी पूर्व परीक्षण कर लिया जाए, कार्य आवश्यक हो तभी योजना में शामिल करें। बैठक में प्रस्तुत कार्ययोजना में विसंगतियों के कारण जनप्रतिनिधियों के साथ ही सीईओ जिला पंचायत अमन वैष्णव द्वारा सख्त आपत्ति जताई गई। बैठक में प्रस्तुत कार्ययोजना में जो कार्य शामिल किए गए थे, उनमें नगर परिषद आलोट में 33 लाख रुपए का पार्क डेवलपमेंट तथा 83 लाख 78 हजार लागत का तालाब गहरीकरण एवं सौदर्यीकरण, ताल में 20 लाख 33 हजार रुपए की जल संरचना निर्माण, पिपलौदा में 6 लाख 13 हजार रुपए की रिजवेशन वाटर बॉडी तथा 9 लाख 89 हजार रुपए का रिजूवेशन ऑफ़ ग्रीन स्पेस, नामली में 13 लाख 85 हजार रुपए का उद्यान विकास, सैलाना में 16 लाख 41 हजार रुपए का उद्यान विकास तथा 35 लाख 34 हजार का रिजुवेशन वाटर बॉडी तथा नगर परिषद नामली में 11 लाख 45 हजार रुपए लागत का उद्यान विकास शामिल है। सीईओ वैष्णव ने निर्देश दिए कि शासन द्वारा अमृत 2.0 के संबंध में जारी की गई गाइड लाइन का बारीकी से अध्ययन सभी नगर पालिका अधिकारी करें, दिए गए निर्देश अनुसार ही कार्य प्रस्ताव तैयार करें। इस बात का ध्यान रखा जाए कि अमृत 2.0 के संबंध में शासन ने किस मद में कितनी राशि किस कार्य के लिए दी है, वही कार्य किया जाएगा।
रतलाम,
26 जुलाई 2023
जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। इस अवसर पर कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने जनसुनवाई करते हुए संबंधित विभागों को निराकरण करने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमन वैष्णव ने भी जनसुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान पिपलौदा के अम्बाराम राठौड ने आवेदन दिया कि प्रार्थी द्वारा पूर्व में शस्त्र लायसेंस हेतु आवेदन किया गया था परन्तु इस सम्बन्ध में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। प्रार्थी कम्पनी के केश की गाडी के साथ जिल्ो का भ्रमण किया जाता है। अतः शीघ्र शस्त्र लायसेंस प्रदान किया जाए। आवेदन निराकरण के लिए एडीएम को प्रेषित किया गया है। अम्बेडकर नगर रतलाम निवासी विनोद डागर ने जनसुनवाई के दौरान बताया कि कि प्रार्थी की माताजी की नगर निगम में सफाई कर्मचारी के पद पर रहते हुए वर्ष 2015 में मृत्यु हो चुकी है। माताजी की मृत्यु उपरांत प्रार्थी को अनुकम्पा नियुक्त नहीं दी जा रही है। प्रार्थी के पास पिता की मृत्यु का प्रमाण पत्र नहीं होने तथा स्व. पिता के दस्तावेजों में नाम में त्रुटि होने से निगम द्वारा नियुक्ति नहीं की जा रही है। त्रिवेणी मुक्तिधाम समिति के पास भी पिता की मृत्यु का रिकार्ड नहीं है। मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं होने से प्रार्थी को अनुकम्पा नियुक्ति नहीं मिल पा रही है साथ ही अन्य परेशानियों का सामना करना पड रहा है। उचित मदद की जाए। आवेदन निराकरण के लिए नगर निगम को भेजा गया है। ग्राम भोजपुरा निवासी सरदार ने जनसुनवाई में आवेदन दिया कि प्रार्थी द्वारा ग्राम भोजपुरा में वर्षों से कृषि कार्य किया जा रहा है परन्तु प्रार्थी को आज दिनांक तक उक्त भूमि का पट्टा प्राप्त नहीं हुआ है। कृपया पट्टा प्रदान किया जाए। आवेदन संबंधित विभाग को निराकरण के लिए भेजा गया है।
रतलाम,
26 जुलाई 2023
पुलिस अधीक्षक रतलाम सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा जिले में हो रही मोटर सायकल चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु निर्देश प्रदान किये गये है । इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा व श् एसडीओपी सैलाना ईडला मौर्य के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सरवन निरीक्षक बृजेश मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर मोटर सायकल चोर गिरोह के 03 सदस्यो को गिरफ्तार कर 18 चोरी की मोटर सायकले जप्त की गई। दिनांक 24.07.2023 को श्यामपुरा फन्टा सरवन पर वाहन चैकिंग के दौरान आने जाने वाले वाहनो को चैक करते एक मोटर साईकल बांसवाड़ा रोड तरफ से तीन सवारी एवं वाहन चालक बिना हेलमेट के आने पर हमराह बल की मदद से रोककर उक्त वाहन के कागजात, चालक का लायसेंस, हेलमेट, बीमा के संबंध में पुछने पर चालक द्वारा उक्त वाहन मोटर साईकल के कोई कागजात नहीं होना बताया और तीनो इधर उधर होने लगे। नाम पता पुछने पर तीनो ने अपना अपना नाम लालु पिता हकरु मईडा जाति भील उम्र 20 साल निवासी वरदा थाना घन्टाली जिला प्रतापगढ (राजस्थान), सुनिल पिता लक्ष्मण मीणा उम्र 22 साल निवासी बडवास कला थाना अरनोद जिला प्रतापगढ (राजस्थान), एवं विजयपाल पिता भंवरलाल मीणा जाति भील उम्र 23 साल निवासी बेलारा थाना हतुनिया जिला प्रतापगढ (राजस्थान) होना बताया। जिन्हे संदिग्ध होने से हमराह बल व पंचानो की सहायता से पकड़ा और तीनो संदिग्ध को थाने पर पुछताछ हेतु अभिरक्षा में लिया। जिनसे पृथक पृथक पुछताछ करने पर तीनो ने विभिन्न स्थानो व दीगर राजस्थान से कई मोटर साईकल वाहन चोरी करना स्वीकार किया। दिनांक 24.07.2023 को ही तीन अलग अलग टीम बनाकर आरोपीगण द्वारा बताये मेमो की तस्दीक व कार्यवाही हेतु टीम रवाना की गई। तीनो आरोपी गण से कुल 18 मोटर साईकले बरामद की गई। उक्त मोटर साईकलो को आईसीजेएस (inter-operable criminal justice system) के माध्यम से सर्च करते थाना पिपलौदा, थाना औद्योगिक क्षैत्र जावरा पर उक्त वाहनो की चोरी की रिपोर्ट पंजीबद्ध होना पाया गया। आरोपीगण द्वारा रतलाम जिल के थाना सरवन, थाना औद्योगिक क्षैत्र जावरा, थाना पिपलौदा व जिला मंदसौर के पिपलिया मण्डी, दीगर राज्य राजस्थान के निम्बाहेडा, चित्तौडगढ से चोरी करना बताया जिस संबंध में विभिन्न थानो पर अपराध पंजीबद्ध है। 1.लालु पिता हकरु मईडा जाति भील उम्र 20 साल निवासी वरदा थाना घन्टाली जिला प्रतापगढ (राजस्थान) 2.सुनिल पिता लक्ष्मण मीणा उम्र 22 साल निवासी बडवास कला थाना अरनोद जिला प्रतापगढ (राजस्थान) 3.विजयपाल पिता भंवरलाल मीणा जाति भील उम्र 23 साल निवासी बेलारा थाना हतुनिया जिला प्रतापगढ (राजस्थान) आपराधिक रिकार्ड- आरोपी लालु पिता हकरु मईडा जाति भील उम्र 20 साल निवासी वरदा के विरूद्ध थाना घन्टाली जिला प्रतापगढ पिपलखुंट जिला प्रतापगढ़ पर अपराध क्रमांक 98/2019 धारा 363,376 भादवि दर्ज है। दिनांक 24.07.2023 को वाहन चैकिंग के दौरान अभिरक्षा में लिये गये तीनो आरोपीगण लालु पिता हकरु मईडा जाति भील उम्र 20 साल निवासी वरदा थाना घन्टाली जिला प्रतापगढ (राजस्थान), सुनिल पिता लक्ष्मण मीणा उम्र 22 साल निवासी बडवास कला थाना अरनोद जिला प्रतापगढ (राजस्थान), विजयपाल पिता भंवरलाल मीणा जाति भील उम्र 23 साल निवासी बेलारा थाना हतुनिया जिला प्रतापगढ (राजस्थान) को गिरफ्तार कर विभिन्न स्थानो से चोरी की गई कुल 18 मोटर साईकल जप्त की गई है । जिस संबंध में राजस्थान राज्य के विभिन्न थानो पर व रतलाम जिले के विभिन्न थानो पर मोटर साईकल चोरी के प्रकरण पंजीबद्ध है ।
की गई कार्यवाही में सहरानीय में
उक्त सराहनीय कार्य मे थाना सरवन की टीम निरीक्षक बृजेश मिश्रा, आनन्द बागवान, कमालसिंह बामनिया, कार्य.सउनिपन्नालाल भुरिया, कार्य.प्र.आर. 228 शैलेन्द्रसिंह सोलंकी, कार्य.प्र.आर. 669 गुलाबचन्द मीणा, कार्य.प्र.आर. 334 रघुवीरसिंह शक्तावत, कार्य.प्र.आर. 671 विजय झोडिया, आर. 752 तुफान भुरिया, आर. 960 विजयसिंह मण्डलोई, आर. 659 अर्जुन मकवाना(आईसीजेएस के माध्यम से वाहन सर्च), आर. 1058 पुष्कर धाकड, आर. 1060 भरत जाट, आर. 219 बाघसिह, आर. 930 रतनलाल, आर.1097 अर्जुन प्रजापत, सैनिक 356 पवन खराड़ी, सैनिक 173 विश्राम निनामा, सैनिक 275 रणछोड़लाल की महत्वपुर्ण भूमिका रही है ।
रतलाम,
26 जुलाई 2023
25.07.23 की शाम को पुलिस अधीक्षक रतलाम सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा के नेतृत्व मे आगामी त्योहारों के मद्देनजर रतलाम पुलिस द्वारा शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च में उप पुलिस अधीक्षक यातायात अनिल राय, नगर पुलिस अधिक्षक रतलाम हेमंत चौहान, शहर के समस्त थाना प्रभारीगण द्वारा मय थाने बल, रक्षित निरीक्षक रतलाम जगदीश पाटिल, पुलिस लाइन बल द्वारा मोहर्रम, ताजिए, श्रावण माह आदि त्यौहारों को शांतिपूर्वक रूप से निर्विघ्न संपन्न कराने एवं सुरक्षा व कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने तथा आम जनमानस में पुलिस के प्रति विश्वास को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से शहर के प्रमुख चौराहों / बाजारों आदि प्रमुख स्थानों पर आमजन से संवाद स्थापित करते हुये पुलिस बल के बड़े काफिले के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए सम्पूर्ण शहर के प्रमुख एवं संवेदनशील क्षेत्र का भ्रमण किया गया। The flag march started from Kalika Mata, passing through Vakil Colony, Kazi House, Surajpore and ended at Municipal Corporation. Ratlam Police appealed to all the common people to celebrate the upcoming festivals peacefully in a cordial environment and cooperate with the Ratlam Police in maintaining peace.