रतलाम
पुलिस की अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्रवाई, 685.92 बल्क लीटर अवैध शराब जप्त,पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के मार्गदर्शन में रतलाम पुलिस को अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। बताया गया है की थाना बाजना पुलिस को मुखबिर से विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि गोविंद पिता मंजी डिंडोर, निवासी करबलखोरा, थाना बाजना द्वारा अपने मकान के सामने बनी चद्दर वाली टापरी में भारी मात्रा में अवैध शराब संग्रहित की गई है। सूचना की तस्दीक उपरांत तत्काल पंचानों को तलब कर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी गई। पुलिस को देखकर आरोपी गोविंद जंगल की ओर भाग गया, जिसका पीछा किया गया, किंतु वह जंगल का लाभ उठाकर फरार हो गया। आरोपी गोविंद पिता मंजी डिंडोर, निवासी करबलखोरा थाना बाजना के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी की तलाश हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। आरोपी के घर के पास बनी टापरी की विधिवत तलाशी लेने पर निम्न अवैध शराब बरामद हुई—
लंदन प्राइड अंग्रेजी शराब
03 पेटी (क्वार्टर),कुल मात्रा – 25.92 बल्क लीटर, 55 पेटी पावर 10000 बीयर (500-500 ML कैन), कुल मात्रा – 660 बल्क लीटर,कुल जप्त शराब: 685.92 बल्क लीटर, कुल अनुमानित कीमत: ₹1,82,880/-,उक्त सम्पूर्ण मशरूका को पंचानों के समक्ष विधिवत जप्त किया गया।
सराहनीय भूमिका–इस सफल कार्रवाई में निम्न पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की विशेष भूमिका रही—निरीक्षक मनीष डावर, उप निरीक्षक रामसिंह खपेड़, प्र.आर. 154 शैलेन्द्र सिंह, प्र.आर. 656 नीरज त्यागी, प्र.आर. 80 ज्ञानेन्द्र, आर. 954 प्रेमसिंह निनामा, आर. 832 सन्नी मईड़ा, आर. 1161 शंकर शिंदे, आर. 1165 दरबार जमरा,
रतलाम
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर “मेरा युवा भारत” द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन /युवा कल्याण एवं खेल मंत्रालय, भारत,सरकार द्वारा संचालित “मेरा युवा भारत” रतलाम के तत्वावधान में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता हेतु एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन जिला युवा अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में आर्मी बटालियन अकैडमी , रतलाम में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में अकैडमी के संचालक राहुल केवट एवं अन्य युवा साथियों द्वारा नए मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। इसके पश्चात युवाओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर लोकतंत्र में मतदान के महत्व का संदेश दिया गया। साथ ही नगर में पद यात्रा (रैली) निकालकर आमजन व युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया एवं अधिक से अधिक मतदान करने हेतु प्रेरित किया । इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव, अकैडमी संचालक राहुल केवट, सौरभ ठाकुर राजेश सोनी सहित अनेक युवा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी अब्बास बोहरा द्वारा किया गया एवं आभार आकाश अग्रवाल ने माना।

पुलिस
धोती कुर्ते और साड़ी में दौड़े सीनियर सिटीजन,खेलों से याद आया बचपन,आनंद उत्सव के अंतर्गत हनुमान ताल पर हुआ पारंपरिक खेलों का आयोजन ,
कड़ाके की ठंड में कांपते हाथ पैरों की परवाह किए बिना जब वृद्धजनों ने रेस लगाई तो लगा कि बचपन लौटकर आ गया है। अवसर था आनंद उत्सव के अंतर्गत हनुमान ताल में पारंपरिक खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन का । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा रही और कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड पार्षद निशा सोमानी ने की। आनंद उत्सव खेलकूद का संचालन आनंद विभाग की जिला समन्वयक सीमा अग्निहोत्री ने किया ।आनंद उत्सव में सीनियर सिटीजन ने रस्सा खींच, 100 मीटर दौड़ ,चेयर रेस जैसी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी की। चेयर रेस में प्रथम स्थान पर आई संगीता गुप्ता ने बताया कि शादी के 20 वर्ष हो गए तब से लेकर आज दौड़ लगाई , जबकि विद्यार्थी जीवन में यूनिवर्सिटी तक भी खेले लेकिन इसके बाद कभी मौका नहीं मिला ; सच में बचपन याद आ गया।
सीनियर सिटीजन की दौड़ में पंकज परमार (75 वर्ष)महिपाल सिंह राठौड़ (74 वर्ष) राजवंत सिंह ( 72 वर्ष )तथा रिटायर्ड डीएसपी हरि सिंह परमार 69 ने दौड़ में उत्साहपूर्वक भाग लिया। हनुमान ताल में दर्शन के लिए आए पंडितों ने भी अवसर का लाभ लेकर धोती कुर्ते में दौड़ लगाई।
महिलाओं की दौड़ में, प्रथम- संगीता गुप्ता,
द्वितीय- हर्षा लालवानी तथा तृतीय स्थान – मधु परिहार रही।
महिलाओं की चेयर रेस में,प्रथम- संगीता गुप्ता
द्वितीय- अनीता जोशी तथा तृतीय स्थान – जया प्रजापत ।
पुरुषों की चेयर रेस में,प्रथम- श्याम सुंदर भाटी
द्वितीय- राजवंत सिंह तथा तृतीय स्थान – गिरीश सारस्वत रहे ।
हंस हंस कर हुए लोटपोट,
मटका फोड़ प्रतियोगिता आयोजन में आंख पर पट्टी बांधकर गलत दिशा में गए प्रतिभागियों ने जब फर्श पर ही डंडा दे मारा तो पूरा माहौल हंसी के ठहाकों से गूंज उठा। रश्मि व्यास और अनिल जोशी अपने कौशल से मटकी फोड़ने में विजेता रहे। सामाजिक न्याय विभाग की उप संचालक संध्या शर्मा ने खेलों का आनंद लिया। पतंजलि योग गुरु राजेश चंदवानी ने 108 बार सूर्य नमस्कार कर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय ने शेर बकरी,किला बचाओ,लीडर पहचानो जैसे खेल खेलवाकर तथा सभी खेलों की मजेदार कमेंट्री कर लोगों को आनंदित किया। आनंदक सुरेंद्र अग्निहोत्री, धर्मा कोठारी तथा सुषमा अग्निहोत्री ने खेलों के आयोजन में सहयोग किया। कार्यक्रम के अंत में बी एल ओ ममता प्रजापत ने मतदान का महत्व बताया तथा डॉ अनामिका सारस्वत ने सभी को मतदाता दिवस की शपथ दिलाई । नगर निगम की टीम द्वारा सुव्यवस्थित आयोजन की सभी ने प्रशंसा की तथा मन को आनंदित करने वाले आनंद उत्सव के लिए जिला प्रशासन रतलाम का आभार व्यक्त किया।
रतलाम
“पुरी, गंगासागर के साथ 02 ज्योतिर्लिंग (बाबा बैद्यनाथ एवं काशी विश्वनाथ) यात्रा” के लिए रवाना होगी आई.आर.सी.टी.सी. की भारत गौरव पर्यटक ट्रैन” मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आई.आर.सी.टी.सी.) द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रैन का संचालन किया जा रहा है। जो दिनांक 10.04.2026 को इंदौर शहर से “पुरी, गंगासागर के साथ 02 ज्योतिर्लिंग (बाबा बैद्यनाथ एवं काशी विश्वनाथ) यात्रा” के लिए रवाना होगी। यह ट्रैन मध्यप्रदेश इंदौर, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, रानी कमलापति, इटारसी, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी एवं अनूपपुर स्टेशनों से होते हुए जाएगी, जहाँ से यात्री इस ट्रैन पर सवार हो सकेंगे। 10 रातें/11 दिनों की इस यात्रा में पुरी, गंगासागर, गया, वाराणसी एवं अयोध्या के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा। इसके लिए यात्रियों को महज रु.19,990/- प्रति व्यक्ति (SL – इकॉनामी श्रेणी), रु. 32,800/- प्रति व्यक्ति (3AC – स्टैण्डर्ड श्रेणी) एवं रु. 43,250/- प्रति व्यक्ति (2AC – कम्फर्ट श्रेणी) का खर्च उठाना होगा। आईआरसीटीसी, इस सर्व समावेशी टूर की पेशकश कर रहा है, जिसमें भारत गौरव ट्रेन के विशेष एलएचबी रेक में आरामदायक रेल यात्रा, ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन और गुणवत्तायुक्त बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, यात्रा कार्यक्रम के अनुसार आवास की व्यवस्था, यात्रा में टूर एस्कॉर्ट्स, यात्रा बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग की सेवा शामिल है। इक्छुक पर्यटक इसकी बुकिंग आई.आर.सी.टी.सी. की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन व अधिकृत एजेंट से भी करा सकते है। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी व बुकिंग के लिए आई.आर.सी.टी.सी. के भोपाल, जबलपुर एवं इंदौर रेल्वे स्टेशन कार्यालय में निम्नलिखित फ़ोन नम्बरों पर संपर्क कर सकते है:-
इंदौर – 0731 – 2522200, 9321901865, 8287931711, 8287931624, 8287931729
भोपाल – 9321901862, 9321901866, 8287931723
जबलपुर – 9321901832, 7021091459, 9321901862
नागपुर – 7021092912, 9321901862
उज्जैन
मध्य प्रदेश सबसे तेज गति से प्रगति करने वाला राज्य,उज्जैन गढ़ रहा है विकास के नए कीर्तिमान,मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 760 करोड रुपए से अधिक लागत के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया,उज्जैन में हरी फाटक सिक्स लेन रेलवे ओवर ब्रिज का भूमि पूजन हुआ ,
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि देश में मध्य प्रदेश सर्वाधिक तेज गति से प्रगति करने वाला राज्य बन गया है। प्रदेश शासन के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के प्रयासों के फल स्वरुप बेरोजगारी की सबसे कम दर मध्य प्रदेश में है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति कर रहा है।
उज्जैन मे आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि पूजन लोकार्पण करते हुए कहा कि उज्जैन शहर विकास के नए कीर्तिमान गढ़ रहा है। उज्जैन में आईटी पार्क, मेडिसिटी स्मार्ट सिटी, मेट्रोसिटी, नवीन औद्योगिक क्षेत्र निर्मित हो रहे हैं। खेल सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। धार्मिक शहर उज्जैन में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नियोजित ढंग से समस्त सुविधाएं निर्मित की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने शहर के हरिफाटक ब्रिज क्षेत्र में 760 करोड़ 78 लाख रुपए लागत के विभिन्न 15 निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया।
इनमें 371.11 करोड रुपए लागत का उज्जैन हरी फाटक सिक्स लेन रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण का भूमि पूजन सम्मिलित है। इसके निर्माण से इंदौर से लेकर महाकाल मंदिर परिसर तक श्रद्धालुओं को सीधे बेहतर एवं सुलभ रूप से पहुंच सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
कार्यक्रम में विधायक अनिल जैन कालूहेडा, महापौर मुकेश टटवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष कमला कुंवर, उपाध्यक्ष शिवानी कुंवर, राजेश धाकड़, पूर्व विधायक राजेंद्र भारती, डॉ. प्रभुलाल जाटवा, संजय अग्रवाल, जगदीश अग्रवाल, राकेश यादव प्रकाश शर्मा, ओम जैन आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नवजात बच्चों के स्वास्थ्य के लक्ष्य को समर्पित मिशन कोमल स्पर्श का भी रिमोट द्वारा शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हरी फाटक ब्रिज पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उज्जैन शहर में लगातार विकास के कार्य हो रहे हैं। एक के बाद एक नई-नई सौगातें शहर को मिल रही है। आगामी सिंहस्थ को देखते हुए समस्त कार्य किए जा रहे हैं। गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। घाटों का नए सिरे से निर्माण के साथ ही श्रद्धालुओं को घाट के अलावा अन्य स्थानों पर भी शिप्रा नदी स्नान का लाभ मिल सके, ऐसे प्रबंध किए गए हैं। उज्जैन शहर में वायु मार्ग, सड़क मार्ग, रेल मार्ग सभी ओर से श्रद्धालुओं का बड़ी संख्या में आवागमन हो रहा है। इसके दृष्टिगत शहर के चारों ओर फोर लेन निर्माण प्रावधानित किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर के व्यापार व्यवसाय के विस्तार हेतु मुख्य बाजारों के अलावा अन्य स्थानों पर भी बाजारों के निर्माण हेतु भूमि प्रावधानित की जा रही है,जिससे बाहर से आने वाले उद्योगपति, व्यापारियों को कठिनाई नहीं होगी। शहर में पुलिस कर्मियों के लिए 232.73 करोड़ रुपए लागत के 836 आवासों का निर्माण किया जाएगा। उज्जैन् मे महाकाल भक्त निवास का भी निर्माण हो रहा हैlश्रद्धालुओं को शहर की होटल, धर्मशालाओं में अब ज्यादा संख्या में ठहरने के लिए स्थान मिल पाएगा। शहर में युवाओं के खेल सुविधा हेतु 36 करोड़ रुपए की लागत से स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की सुविधा प्रावधानित की गई है।हरी फाटक ब्रिज के पास 93 करोड रुपए लागत से अंडरपास बनाया जा रहा है जिससे महाकाल मंदिर तक सीधे पहुंचा जा सकेगा। शहर के चौमुखी विकास के अंतर्गत स्विमिंग पूल निर्मित हो रहे हैं। मंडी के सामने कॉम्प्लेक्स बनाया जा रहा है। अब उज्जैन का समृद्ध स्वरूप उभर कर सामने आ रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उज्जैन शहर सभी क्षेत्रों में समान गति से विकास कर रहा है। धार्मिक स्थानों के विकास कार्य योजनाबद्ध ढंग से जा रहे हैं। आगामी सिंहस्थ 2028 के दृष्टिगत उज्जैन शहर में विभिन्न स्थानों से लोगों के आवागमन हेतु सभी ओर से रेल की व्यापक सुविधाएं मिलने जा रही हैं। कार्यक्रम में महापौर मुकेश टटवाल तथा पूर्व विधायक राजेंद्र भारती ने भी संबोधित किया। इस मौके पर एचडीएफसी बैंक द्वारा उज्जैन जिले के 51 शासकीय स्कूलों में मॉडल क्लास निर्माण के लक्ष्य को समर्पित संकल्प पत्र मुख्यमंत्री को भेंट किया गया।

राजिस्थान
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने लोक देवता भगवान श्री देवनारायण जयंती (25 जनवरी) की बधाई और शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा कि गौ रक्षक और असहाय लोगों के कष्ट दूर करने वाले, लोक देवता भगवान श्री देवनारायण जी जन-जन के आराध्य हैं। उन्होंने भगवान श्री देवनारायण जयंती पर उनके संदेशों पर चलते हुए, जीवन से जुड़ी बुराइयों से लड़कर, अच्छाइयों के लिए निरंतर कार्य करने का आह्वान किया।

रतलाम
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा रतलाम ने “प्रथम बार मतदान करने वाले युवाओं से संवाद” कार्यक्रम “मेरा पहला वोट, देश के लिए” थीम पर आयोजित किया। कार्यक्रम का उद्देश्य नव मतदाताओं को लोकतंत्र में उनकी भूमिका के प्रति जागरूक करना एवं मतदान के महत्व को समझाना रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व वक्ता भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय रहे।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति नागरिक का कर्तव्य है। युवा वर्ग को जागरूक होकर अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए, क्योंकि युवा ही देश का भविष्य तय करते हैं। कार्यक्रम का संचालन भारतीय जनता युवा मोर्चा के महामंत्री रविन्द्र पाटीदार ने किया| आभार कार्यालय मंत्री सत्यजीत राजावत ने किया। इस अवसर पर युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष गौरव मूणत, जिला मंत्री संजय पांचाल, राहुल जाधव, अनुकूल सोनी, मंडल अध्यक्ष आयुष पडियार एवं जयेश जाजोरिया सहित सिद्धार्थ मूणत, शिवम् मूणत, तेजस्वी गांधी, विपुल टांक, राहुल टांक, सूरज कुशवाह, चेतन सोनी, कुलदीप पडियार एवं बड़ी संख्या में युवा मोर्चा कार्यकर्ता व नवमतदाता उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में उपस्थित नव मतदाताओं ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभाने का संकल्प लिया।
Bharat24x7News Online: Latest News