रतलाम
मंडल पर उत्साहपूर्वक मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस,पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर 77वां गणतंत्र दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। मंडल रेल प्रबंधक श्री अश्वनी कुमार, ने रतलाम स्थित रेलवे स्पोर्ट्स ग्राउंड में राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा झंडे को सलामी दी। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा शानदार परेड की गयी तथा मंडल रेल प्रबंधक को गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया। इसके बाद श्री कुमार ने सभी रेल कर्मचारियों और उनके परिजनों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं तथा पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विवेक कुमार गुप्ता के संदेश का वाचन किया। इस दौरान वित्त वर्ष 2025-26 में रतलाम मंडल की अब तक की उपलब्धियों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश कुमार द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुत देशभक्ति गीतों ने उपस्थित जनसमूह को राष्ट्रीय एकता एवं देशप्रेम की भावना से ओत-प्रोत कर दिया। कार्यक्रम के अंतर्गत रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा डॉग स्क्वॉड शो का प्रभावशाली प्रदर्शन किया गया।
वहीं, रेलवे स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक पीटी प्रदर्शन प्रस्तुत किया गया। इसके अतिरिक्त रतलाम मंडल सिविल डिफेंस टीम द्वारा प्लेटफार्म पर यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु एक लघु नाटक का मंचन किया गया, जिसे सभी ने सराहा। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले रतलाम मंडल के विभिन्न विभागों के 46 कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) श्री अक्षय कुमार एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक(ऑपरेशन) श्री के.एल. मीना सहित मंडल के सभी शाखाधिकारी, अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में कर्मचारी अपने परिवारजनों के साथ उपस्थित रहे।

गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम रतलाम में आयोजित की गई इसके अतिरिक्त मंडल के सभी कार्यालयों, कार्यशालाओें, स्टेशनों, चिकित्सालयों एवं चिकित्सा यूनिटों में भी उत्साहपूर्वक मनाया गया।
पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन, रतलाम मंडल द्वारा संचालित अरुणोदय बाल मंदिर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन रतलाम मंडल की अध्यक्षा डॉ. अर्चना शर्मा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर बच्चों के लिए नवस्थापित लाइब्रेरी का भी उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तथा उन्हें उपहार वितरित किए गए। इसके अतिरिक्त गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में महिला कल्याण संगठन द्वारा रेलवे चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को भी उपहार प्रदान किए गए। इस अवसर पर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन, रतलाम मंडल की अन्य सदस्याएं भी उपस्थित रहीं।

Bharat24x7News Online: Latest News