रतलाम
26/Nov/2024
कलेक्टर राजेश बाथम द्वारा बताया गया है कि फार्मर आईडी नहीं होने से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किस्त राशि नहीं मिल सकेगी। इसके अलावा फार्मर आईडी नहीं होने से विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल नहीं पाएगा। फार्मर आईडी नहीं होने से जमीन संबंधी कोई भी काम नहीं हो पाएंगे, केवल आधार कार्ड, समग्र आईडी, यूनिक मोबाइल नंबर और जमीन की जानकारी ले जाकर दो मिनट में स्थानीय कियोस्क सेंटर परफार्मर आईडी बनवाई जा सकती है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना हेतु फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य है। दिसंबर 2024 के उपरांत केवल फार्मर आईडी उपलब्ध होने पर ही योजना का लाभ हितग्राही को प्राप्त हो सकेगा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का निरंतर लाभ प्राप्त करने के लिए फार्मर रजिस्ट्री बनाना अनिवार्य किया गया है। सर्वप्रथम अपने आधार से मोबाइल नंबर लिंक करें, उपरांत अपने नजदीकी सीएससी केंद्र अथवा गांव के पटवारी के माध्यम से फॉर्मर रजिस्ट्री करवा सकते हैं अथवा व्यक्ति स्वयं लिंक पर जाकर मोबाइल नंबर से रजिस्टर कर आधार ओटीपी के माध्यम से स्वयं भी फार्मर रजिस्ट्री कर सकते हैं। एसएलआर अभिषेक मालवीय ने बताया कि आगामी समय में फार्मर आईडी अन्य योजनाओं में भी अनिवार्य होगी। जिले के मैदानी अमले को निर्देशित किया गया है कि अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर किसानों की सहभागिता से फार्मर आईडी जनरेट करने की कार्रवाई पूर्ण करवाई जाए। फार्मर रजिस्ट्री का उद्देश्य है कि समस्त भू-धारियों के आधार लिंक्ड रजिस्ट्री तैयार करना है जिसमें भू-धारियों को एक अन्य फार्मर आईडी प्रदान किया जाएगा। फार्मर रजिस्ट्री के उद्देश्यो में योजनाओं का नियोजन, लाभार्थियों का सत्यापन, कृषि उत्पादों का सुविधाजनक वितरण, प्रदेश के समस्त किसानों को राज्य की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सम तथा पारदर्शी तरीके से प्रदान करने हेतु लक्ष्य निर्धारण एवं पहचान किसानों के लिए कृषि ऋण तथा अन्य सेवा प्रदाताओं के लिए कृषि सेवाओं की सुगमता शामिल है। फार्मर रजिस्ट्री के लाभ अंतर्गत पीएम किसान सम्मान निधि योजना हेतु फार्मर रजिस्ट्री के अनिवार्यता की शर्त पूर्णता के साथ हितग्राहियों को लाभ प्राप्त करने में सुगमता रहेगी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सैचुरेशन फसल बीमा योजना का लाभ प्राप्त करने में सुगमता, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद में कृषकों के पंजीयन में सुगमता तथा विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु बार-बार सत्यापन की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। फार्मर रजिस्ट्री का क्रियान्वयन पोर्टल पटवारी, स्थानीय युवा तथा किसान हेतु फार्मर रजिस्ट्री का क्रियान्वयन पोर्टल https://mpfr.agristack.gov.in है। मोबाइल एप Farmer ragistry MP है, मोबाइल एप Farmer sahayak MP App (स्थानीय युवा हेतु )के माध्यम से किया जाना है।
रतलाम
26/Nov/2024
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव द्वारा विभिन्न अनियमिताओं के कारण श्रीमती अंजलि सोलंकी को समग्र शिक्षा अभियान जिला शिक्षा केंद्र के अंतर्गत संचालित नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय बालिका छात्रावास के वार्डन के अतिरिक्त प्रभार से कार्य मुक्त किया गया है। उनके स्थान पर प्राथमिक शिक्षक श्रीमती सुरेखा पाटीदार को वार्डन का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है।
रतलाम
26/Nov/2024
26 नवंबर को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम में संविधान अपनाने के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राजनीति विज्ञान विभाग, स्वामी विवेकानंद केरियर मार्गदर्शन एवं भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में संविधान दिवस मनाने हेतु कार्यक्रम की एक श्रृंखला आयोजित की गई। जिसके अंतर्गत प्रदर्शनी, प्रस्तावना वाचन, डॉक्यूमेंट्री फिल्म प्रदर्शन, संविधान निर्माण में मध्य प्रदेश के योगदानकर्ताओं से परिचय, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, पोस्टर निर्माण, व्याख्यान कार्यक्रम, रैली आदि का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.वी. शास्त्री ने उद्देशिका वाचन के साथ किया । प्राचार्य ने विद्यार्थियों को उद्बोधित करते हुए कहा कि संविधान देश के राजनीतिक ढांचे का प्रतिबिंब है तथा जिससे नागरिकों के अधिकार व कर्तव्यों का ज्ञान भी प्राप्त होता है । संविधान निर्माताओं ने भारत के सुनहरे भविष्य को ध्यान में रखकर संविधान तैयार किया तथा 26 नवंबर 1949 को संविधान को अंगीकृत किया गया। उन्होंने कहा कि संविधान दिवस केवल एक औपचारिक दिन नहीं है, बल्कि यह हमारे देश की लोकतांत्रिक संरचना और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। यह हमें संविधान के प्रति अपने दायित्वों की याद दिलाता है और समाज में न्याय, समानता और स्वतंत्रता को बनाए रखने की प्रेरणा देता है। इसके पश्चात विद्यार्थियों को संविधान निर्मात्री सभा में मध्यप्रदेश से भूमिका निभाने वाले विद्वतजनों से पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से अवगत कराया गया। तत्पश्चात विद्यार्थियों को संविधान निर्माण प्रक्रिया से अवगत कराने हेतु डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गयी। संविधान पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता तथा पोस्टर निर्माण गतिविधि का भी आयोजन किया गया। संविधान एवं संविधान दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालने के लिए डॉ. स्वाति पाठक एवं डॉ. इंदु कटारिया द्वारा व्याख्यान कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को संबोधित किया गया। डॉ. स्वाति पाठक ने संविधान की विशेषताओं से अवगत करते हुए बताया कि हमारा संविधान मानवता और जनकल्याण पर आधारित है जो सबको समान अवसर तथा न्याय को सुनिश्चित करता है। इंदु कटारिया ने श्रोताओं को संविधान सभा में हुई रोचक और ज्ञानवर्धक बहस के बारे में बताया की हमारे संविधान में प्रत्येक विवरण गहरे विचार विमर्श के पश्चात ही सम्मिलित किया गया है। इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा हमारा संविधान हमारा अभिमान के नारे लगाते हुए रैली निकाली गई । राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर संविधान की आर्ट और कैलीग्राफी को दिखाती हुई प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया। महाविद्यालय के समस्त स्टाफ, विद्यार्थियों तथा रतलाम शहर के गणमान्य नागरिकों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और सराहा । कार्यक्रम की संयोजक सहायक प्राध्यापक पूनम चौधरी थी। कार्यक्रम में राजनीति विज्ञान विभाग के सभी सदस्यगण डॉ. स्वाति पाठक, डॉ. सुशीला आर्य, डॉ. इंदु कटारिया, डॉ. भारती लुणावत, डॉ. श्वेता टेवानी एवं महाविद्यालय का समस्त स्टाफ तथा विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
रतलाम
26/Nov/2024
निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट के निर्देशानुसार सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित 22 सफाई मित्रों का एक दिवस का वेतन काटा जाकर कारण बताओ सूचना-पत्र जारी किया गया। 26 नवम्बर मंगलवार को वार्डो में सफाई मित्रों की उपस्थिति के दौरान रामकन्याबाई-अर्जुन, नीतूबाई-हेमन्त, सुनील-सोहनलाल, विशाल-प्रहलाद, कुसुमबाई-शिव, अर्जून-दीपक, उमेश-प्रहलाद, अर्जुन-गोविन्द, दीपक-पीरू, जितेन्द्र-मनोहर, भैय्यू-छोटेलाल, राजेश-गेन्दालाल, रविन्द्र-मांगीलाल, अंशुल-दिनेश, कृष्णकुमार-राजेश, राहूल-राजेन्द्र, सन्नी-सुरेन्द्र, धुलीचन्द-छगन, राधेश्याम-दुलीचन्द्र, विशाल-कुवंरपाल, गौरव-विजय तथा अनिताबाई-राजकपूर इस तरह 22 कर्मचारी बिना सूचना के अपने कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित पाये जाने पर एक दिवस का वेतन काटा जाकर सेवा से बर्खास्त/निलबंन का कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।
रतलाम
26/Nov/2024
भारतीय जनता पार्टी के पैलेस रोड़ स्थित जिला कार्यालय संविधान दिवस मनाया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने इस मौके पर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर संविधान का आचरण करने का आव्हान् किया। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन सब भारतीयों के लिए गर्व एवं प्रसन्नता का दिन है। इस वर्ष संविधान के 75 साल पूरे होगे। इसलिए यह वर्ष देशवासियों के लिए महत्वपूर्ण रहेगा। संविधान हमेशा नागरिकों को सशक्त करता है। हमें हमेशा अपने आचरण और व्यवहार से संविधान का संरक्षण एवं संवर्धन करना है। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अरुण त्रिपाठी ने बताया कि इस दौरान जिला महामंत्री निर्मल कटारिया, उपाध्यक्ष सुनील सारस्वत, लाल बहादुर पाटीदार कोषाध्यक्ष जयवंत कोठारी, मंडल अध्यक्ष मयूर पुरोहित, कृष्णकुमार सोनी, विनोद यादव, जिला भंडार प्रमुख दशरथ पाटीदार, एमआईसी सदस्य भगत सिंह भदौरिया, पूर्व पार्षद पवन सोमानी, प्रभु नेका, मधु शिरोडकर, तेज सिंह हाडा, विवेक शर्मा, चेतन टांक आदि उपस्थित थे।