घोड़ा पल्ला के बच्चों को सकारात्मक विचारों से भर दिया प्राचार्य रतलाम पब्लिक स्कूल ने
रतलाम
26/Sept/2024
रतलाम ब्यूरो चीफ कृष्णकांत मालवीय
रतलाम जिले के कन्या संकुल शिवगढ़ के साक्षरता सह समन्वयक व माध्यमिक शिक्षक एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय घोड़ा पल्ला के देवेंद्र वाघेला के निवेदन पर रतलाम पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डॉ संयोगिता सिंह द्वारा घोड़ा पल्ला के बच्चों से मुलाकात कर चर्चा की। उनसे बात की सकारात्मक शब्दों के संयोजन में बच्चों को पढ़ाई के संबंध में मोटिवेशन किया। उनके साथ खेल भी खेला, रक्षित मेहता ने गीता पर व्याख्यान के साथ कहानी से जोड़कर बच्चों को शिक्षाप्रद बातें की, स्वागत भाषण संस्था प्रभारी लक्ष्मण अमलियार ने दिया। स्वागत गीत स्वाति सक्सेना ने सुनाया बच्चों ने सामूहिक गान ए मालिक तेरे बंदे हम सुनाया देवेंद्र वाघेला ने घोड़ा पल्ला आने पर प्राचार्य और रक्षित मेहता का स्वागत किया और बच्चों को इनके आने का उद्देश्य बताया कार्यक्रम का संचालन घनश्याम बैरागी माध्यमिक शिक्षक ने किया तथा आभार प्रदर्शन भारत चौहान प्राथमिक शिक्षक ने किया। एकीकृत माध्यमिक विद्यालय घोड़ा पल्ला के बच्चों से प्राचार्य रतलाम वाले स्कूलों ने चर्चा की बात की उनसे पढ़ाई के महत्व से लेकर भविष्य में क्या बनाना है। यह चर्चा भी की बच्चों को अच्छा लगा खुशी हुई। आनंद आया, बच्चों ने हर बात का जवाब दिया। बातचीत में बच्चों ने सहभागिता की प्राचार्य रतलाम पब्लिक स्कूल डॉ सयोगिता सिंह बहुत खुश हुए। एक दिव्यांग बच्चों से अच्छे से बात की, चर्चा की बच्चे खेल-खेल में प्रकृति के साथ आनंदमय शिक्षा ले रहे हैं। घोड़ा पल्ला का माहौल को देखकर शिक्षकों के काम की तारीफ की। उन्हें अच्छा लगा, उन्होंने घोड़ा पल्ला बुलाने के लिए देवेंद्र वाघेला माध्यमिक शिक्षक को धन्यवाद भी दिया उन्होंने बताया कि शिक्षा के संबंध में हर संभव सहयोग करेंगे व लगातार घोड़ा पल्ला आएंगे। बच्चों से संपर्क रखेंगे। घोड़ा पल्ला के बच्चों को भी प्राचार्य रतलाम पब्लिक स्कूल से मिलकर खुशी हुई।