Breaking News

कक्षा 8 वीं के छात्र ने तीसरी मंजिल से छलांग लगाई अस्पताल में उपचार जारी-पुलिस को अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध मिली बडी सफलता-कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने एसआईआर को लेकर मंडल पदाधिकारियों की बैठक ली-रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनें पुनः विस्तारित-मुम्‍बई सेंट्रल-इंदौर तेजस स्‍पेशल ट्रेन के फेरे पुन: विस्‍तारित-दौंड–काष्ठी खंड में चल रहे कार्य के चलते कुछ ट्रेनें प्रभावित-सैलाना- शुक्रवार सुबह सैलाना की क्रषी उपज मंडी में प्याज निलामी को लेकर आये किसान उस समय आक्रोशित हो गये जब उनके माल की किमत व्यापारियों ने मात्र एक से डेड़ रुपये प्रति किलो लगायी

रतलाम

29/Nov/2025

निजी स्कूल के कक्षा 8 वीं के छात्र ने स्कूल की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी थी। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए जानकारी संज्ञान में आते ही कलेक्टर मिशा सिंह ने तत्काल एसडीएम आर्ची हरित को घटना स्थल पर निरीक्षण एवं जांच के लिए भेजा। छात्र का निजी अस्पताल मे इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी स्कूल पहुँची और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के कारणों और परिस्थितियों की विस्तृत जांच की जा रही है।

रतलाम

29/Nov/2025

02 युवक गिरफ्तार 11.61 ग्राम एमडी ड्रग्स तथा एक मोबाईल कुल मश्रुका कीमती 1,35,000/-रुपये का जप्त,

बता दे की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक /पुलिस महा निरीक्षक उज्जैन जोन उज्जैन उमेश जोगा तथा उप पुलिस महानिरीक्षक निमिष अग्रवाल रतलाम रेन्ज  व पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार (भा.पु.से.) के द्वारा सभी थाना प्रभारीयो को अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के संबंध में निर्देशित किया गया है इसी तारत्मय मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम ग्रामीण विवेक कुमार लाल व नगर पुलिस अधीक्षक जावरा युवराजसिह चौहान, थाना प्रभारी जावरा शहर निरीक्षक दीपक कुमार मण्डलोई के मागर्दशन मे उनि चन्द्रशेखर डिगा थाना जावरा शहर द्वारा अपनी टीम के साथ एनडीपीएस एक्ट के समस्त प्रावधानो का पालन करते व प्रभावी कार्यवाही करते हुए दिनांक- 27.11.2025 को वेयर हाउस के सामने भुतेडा रोड जावरा से आरोपी वसीम पिता मकबुल खाँ जाति मिरासी मुसलमान उम्र 35 साल निवासी किराये का मकान महावीर कालोनी जावरा को अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स 11.61 ग्राम MD किमती किमती 1,15,000 रुपये व एक विवो कम्पनी का एनड्राईड मोबाईल फोन किमती 20,000 रुपये के साथ गिरफ्तार किया उक्त मामले में थाना जावरा पर अप.क्रं- 364 / 2025 धारा- 8/22 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा गिरफ्तारशुदा आरोपी से पुछताछ के दौरान इसके साथ एम.डी. ड्रग्स तस्करी मे संलिप्त अन्य आरोपी साजिद उर्फ कल्लु पिता समरोज मुसलमान उम्र 30 साल निवासी मेवातीपुरा जावरा को भी गिरफ्तार किया गया । दोनो आरोपीयो को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है । पीआर प्राप्त कर एम.डी. ड्रग्स की तस्करी मे संलिप्त अन्य लोगो के सम्बंध मे विवेचना जारी है ।

रतलाम

29/Nov/2025

निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप ने रतलाम विधानसभा के सभी मंडल अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों की बैठक ली। इसमें जिला महामंत्री जयवंत कोठारी, एसआईआर के जिला प्रभारी नितिन लोढ़ा, मंडल अध्यक्ष निलेश गांधी, मयूर पुरोहित, सोना शर्मा, नंदकिशोर पंवार के साथ मंडल महामंत्री हेमंत राहोरी, सुबेंद्र सिंह गुर्जर, विवेक शर्मा, भूपेंद्र कावड़िया, निखिल बोरीवाल, आयुषी सांकला, भावना गुर्जर आदि उपस्थित रहे।

मंत्री श्री काश्यप ने सभी से निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में अब तक हुए कार्यों की जानकारी ली और सभी को निर्देशित किया कि सभी जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर काम करते रहे। कोई भी पात्र मतदाता इसमें न छूटे, इस बात का भी ध्यान रखना है। उक्त कार्य आसानी से जल्द पूरा करने के लिए सभी लोग अपनी सक्रिय भूमिका निभाए।

रतलाम

29/Nov/2025

यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरों में पुनः विस्तार किया गया है। विस्तारित ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:– 1. ट्रेन संख्‍या 09007/09008 वलसाड–खातीपुरा–वलसाड स्पेशल ट्रेन संख्‍या 09007 वलसाड–खातीपुरा स्पेशल दिनांक 25 दिसम्बर 2025 तक वलसाड से प्रति गुरुवार प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्‍या 09008 खातीपुरा–वलसाड स्पेशल दिनांक 26 दिसम्बर 2025 तक खातीपुरा से प्रति शुक्रवार प्रस्थान करेगी। 2. ट्रेन संख्‍या 06181/06182 कोयंबत्‍तूर–मदार–कोयंबत्‍तूर स्पेशल ट्रेन संख्‍या 06181 कोयंबत्‍तूर–मदार स्पेशल दिनांक 11 दिसम्बर 2025 तक कोयंबत्‍तूर से प्रति गुरुवार प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्‍या 06182 मदार–कोयंबत्‍तूर स्पेशल दिनांक 14 दिसम्बर 2025 तक मदार से प्रति रविवार प्रस्थान करेगी। 3. ट्रेन संख्‍या 06281/06282 मैसूरू–अजमेर–मैसूरू स्पेशल ट्रेन संख्‍या 06281 मैसूरू–अजमेर स्पेशल दिनांक 31 जनवरी 2026 तक मैसूरू से प्रति शनिवार प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्‍या 06282 अजमेर–मैसूरू स्पेशल दिनांक 02 फरवरी 2026 तक अजमेर से प्रति सोमवार प्रस्थान करेगी। 4. ट्रेन संख्‍या 08611/08612 संतरागाछी–अजमेर–संतरागाछी स्पेशल ट्रेन संख्‍या 08611 संतरागाछी–अजमेर स्पेशल दिनांक 29 दिसम्बर 2025 तक संतरागाछी से प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्‍या 08612 अजमेर–संतरागाछी स्पेशल दिनांक 01 जनवरी 2026 तक अजमेर से प्रस्थान करेगी। यात्रीगण ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

रतलाम

29/Nov/2025

यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्‍यान में रखकर मुम्‍बई सेंट्रल से इंदौर के मध्‍य चलने वाली 09085/09086 मुम्‍बई सेंट्रल इंदौर तेजस सुपरफास्‍ट स्‍पेशल ट्रेन के फेरे पुन: विस्‍तारित की जा रही है।

गाड़ी संख्‍या 09085 मुम्‍बई सेंट्रल इंदौर तेजस स्‍पेशल, जिसका अंतिम फेरा 28 नवम्‍बर 2025 तक निर्धारित है , 31 दिसम्‍बर 2025 तक मुम्‍बई सेंट्रल से प्रति सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को चलेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्‍या 09086 इंदौर मुम्‍बई सेंट्रल तेजस स्‍पेशल, जिसका अंतिम फेरा 29 नवम्‍बर 2025 निर्धारित है, 01 जनवरी 2025 तक इंदौर से प्रति मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को चलेगी।

यह ट्रेन पूर्व निर्धारित मार्ग, कोच कंपोजिशन, दिन एवं ठहराव के साथ ही चलेगी। इनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।

गाड़ी संख्‍या 09085/09086 मुम्‍बई सेंट्रल इंदौर तेजस सुपरफास्‍ट स्‍पेशल ट्रेन के विस्‍तारित फेरों की बुकिंग 29 नवम्‍बर, 2025 से सभी यात्री आरक्षण केन्‍द्रों एवं आईआरसीटीसी की वेबसाइट से शुरू होगी। ट्रेनों के बारे में अद्यतन जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

रतलाम

29/Nov/2025

दौंड–काष्ठी स्टेशन खंड में दोहरीकरण कार्य के अंतर्गत चल रहे प्री-नॉन इंटरलॉकिंग एवं इंटरलॉकिंग कार्यों के कारण मध्य रेलवे के पुणे मंडल में परिचालन प्रभावित है। संरक्षा, सुरक्षा तथा सुचारू ट्रेन संचालन को ध्यान में रखते हुए किए जा रहे इन कार्यों के चलते पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों का संचालन अस्थायी रूप से प्रभावित रहेगा। प्रभावित ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है , प्रभावित ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है –
शॉर्ट टर्मिनेट / शॉर्ट ओरिजिनेट ट्रेनें

1. 23 एवं 24 जनवरी 2026 को गाड़ी संख्या 22944 इंदौर – दौंड सुपरफास्ट एक्सप्रेस खड़की से शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा खड़की से दौंड के बीच निरस्त रहेगी।
2. 24 एवं 25 जनवरी 2026 को गाड़ी संख्या 22943 दौंड – इंदौर सुपरफास्ट एक्सप्रेस खड़की से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी तथा दौंड से खड़की के बीच निरस्त रहेगी।
3. 24 जनवरी 2026 को गाड़ी संख्या 22194 ग्वालियर – दौंड सुपरफास्ट एक्सप्रेस खड़की से शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा खड़की से दौंड के बीच निरस्त रहेगी।
4. 25 जनवरी 2026 को गाड़ी संख्या 22193 दौंड – ग्वालियर सुपरफास्ट एक्सप्रेस खड़की से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी तथा दौंड से खड़की के बीच निरस्त रहेगी।
यात्रीगण ट्रेन संचालन से संबंधित नवीनतम जानकारी के लिए भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त, यात्री रेल मदद ऐप अथवा 139 रेल मदद नंबर का उपयोग भी कर सकते हैं।

रतलाम

29/Nov/2025

सैलाना- शुक्रवार सुबह सैलाना की क्रषी उपज मंडी में प्याज निलामी को लेकर आये किसान उस समय आक्रोशित हो गये जब उनके माल की किमत व्यापारियों ने मात्र एक से डेड़ रुपये प्रति किलो लगायी। किसानों प्याज न बेचकर मंडी के प्रमुख द्वार पर ट्रेक्टर ट्राली हेड्रोलीक करके प्याज खाली करके अपना विरोध दर्ज करवाया। सूचना पाकर वरिष्ठ अधीकारी मौके पर पहुंच कर मामला शांत करवाया।


जानकारी के अनुसार घनश्याम पिता हीरालालजी पाटीदार, विशाल पिता सुभाष पाटीदार, योगेश पिता छोगालाल पाटीदार, आदित्य पिता देवीलाल प्रजापत यह सभी निवासी ग्राम आम्बा। गणपत पाटीदार निवासी ग्राम करिया तथा गोपाल पिता बद्रीलाल पाटीदार निवासी सैलाना के प्याज की बोली कम लगाई थी। किसानों को प्याज के गिरते दामों से होने वाले भारी नुकसान के चलते शुक्रवार सुबह सैलाना कृषि उपज मंडी गेट के बाहर आक्रोश फूट पड़ा। गुस्साए किसानों ने ट्रैक्टर–ट्रॉली से अपनी उपज मंडी गेट के सामने सड़क पर उतारकर फेंक दी और वहीं जाम लगा कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पर एसडीएम तरुण जैन मौके पर पहुंचे और किसानों से की चर्चा की। किसानों एक ज्ञापन देकर उचित दाम निलामी मे दिलवाने की मांग की। किसानों का कहना है कि मंडियों में प्याज के दाम इतने कम हो गए हैं कि लागत भी नहीं निकल पा रही। परिवहन और मजदूरी का खर्च चुकाना भी मुश्किल हो रहा है। बाद में पुलिस व मंडी प्रशासन ने मार्ग खुलवाया और सड़क पर फेंका प्याज जेसीबी की सहायता से हटाया। इस दौरान एसडीओपी नीलम बघेल, थाना प्रभारी पिंकी आकाश, मंडी सचिव रुमान सिंह भयड़िया व किसान उपस्थित थे।

Check Also

फर्जी मान्यता प्रमाण पत्र पर न्यू तैयबिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सचिव के विरुद्ध एफ आईआर दर्ज-मध्य प्रदेश की विरासत से विकास की झांकियां बनी आकर्षण का केंद्र मध्य प्रदेश के लोक नृत्यों की रही धूम जिले में 50.83 फीसद डिजिटलीकरण पूर्ण, भाजपा की बैठक में तेजी का आव्हान-बीएलओ के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सचिव, पटवारी, जीआर एस का विशेष योगदान-विधानसभा क्षेत्र 223 के बीएलओ महेंद्र सिंह डोडिया एवं टीम द्वारा एसआईआर का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण-इंदौर–नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस 24 नवम्बर से 16 कोच के साथ चलेगी-सायबर सेल में पदस्थ आरक्षक ने जरूरतमंद 13 माह के जुड़वा बच्चों के लिए ब्लड बैंक पहुंचकर किया रक्तदान-अंधत्व निवारण निवारण के क्षेत्र में जय कैला माता शैक्षणिक एवं सामाजिक कल्याण समिति रतलाम द्वारा संचालित नि: शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन-

🔊 Listen to this रतलाम 23/Nov/2025 फर्जी मान्यता प्रमाण पत्र और आयुक्त पिछड़ा वर्ग और …