देश की अर्थव्यवस्था में व्यापारियों का महत्वपूर्ण योगदान हे – विधायक डोडियार
रतलाम
30/Sept/2024
रतलाम ब्यूरो चीफ कृष्णकांत मालवीय
रतलाम जिले की सैलाना मंडी व्यापारी एसोसिएशन के नवीन गठन पर आयोजित व्यापारी मिलन समारोह में यह बात स्थानीय विधायक कमलेश्वर डोडियार ने कही।डोडियार ने कहा कि में क्षेत्र के किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए जितना मेरा दायित्व है,उतना ही दायित्व व्यापारियों की समस्याओं को लेकर भी हैं। विधायक इस अवसर पर व्यापारियों के लिए मंडी प्रांगण में व्यापारी भवन बनवाने के लिए सहयोग की बात भी करी और व्यापारियों को आश्वस्त किया की आप सही मोल और सही तोल के साथ व्यापार करे। में आपकी हर मुसीबत और समस्या में सहयोग लिए सदेव उपलब्ध हु।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मंचासिन अतिथि विधायक कमलेश्वर डोडियार रतलाम ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश चत्तर, वरिष्ठ सहकारी किसान नेता जगदीश कुमावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्याम धाकड़,पूर्व व्यापारी प्रतिनिधि आनादीलाल गांधी का स्वागत व्यापारी श्रेणिक पितलिया, राजेंद्र भांगू,नवदीप मेहता, आकाश चंडालिया ,प्रदीप चंडालिया सुमित दसेड़ा, मनोज चंडालिया , सुरेश पाटीदार, दीपक कसेरा ने किया तथा स्वागत के बाद पूर्व व्यापारी प्रतिनिधि एवं कार्यक्रम के आयोजक अशोक चंडालिया द्वारा सभी अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। इसी दौरान नवीन अध्यक्ष इंद्रेश चंडालिया का रतलाम ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन ,तुलावटी संघ सैलाना हम्माल संघ द्वारा सम्मान किया गया। एसोसिएशन के नवीन अध्यक्ष इंद्रेश चंडालिया ने स्वागत अपने उद्बोधन में कहा की वर्तमान समय में संगठित शक्ति ही अपनी समस्या का हल कर सकती है और व्यापारी जब भी संगठित होता है,तो सृजनात्मक कार्य ही करता है,व्यापारी ने संगठित होकर कभी विध्वंश नही किया है, समाज में चाहे धार्मिक,राजनेतिक,सामाजिक,सांस्कृतिक और खेल गतिविधियां होती है तो व्यापारी हमेशा सहयोग के लिए तैयार रहता है,शासन प्रशासन को जब भी व्यापारी के सहयोग की आवश्यकता होती है। व्यापारी अपना योगदान देता है। लेकिन जब व्यापारी को कोई परेशानी या समस्या होती है तो उसे अपनी लड़ाई खुद ही लड़ना पड़ती हैं।इसलिए व्यापारियों का संगठित होना चाहिए। इस अवसर पर रतलाम ग्रेन मर्चेंट के अध्यक्ष चत्तर ने कहा की सैलाना एसोसियेशन को जब भी किसी सहयोग की आवश्यकता हो हम आपके साथ है। किसान नेता जगदीश कुमावत ने कहा की व्यापारी एसोसिएशन व्यापारी हितो के काम करे साथ ही किसानों को भी कोई समस्या न हो इसका ध्यान रखे। मंडल अध्यक्ष श्याम धाकड़ ने व्यापारी ,किसान प्रशासन सभी मिलकर सैलाना मंडी को नई ऊंचाई प्रदान करे और क्षेत्र के विकास में सहभागी बने। व्यापारी मिलन समारोह में सैलाना ,सरवन,शिवगढ़, रावटी बाजना सहित पूरे क्षेत्र के व्यापारी बड़ी संख्या में मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन पीयूष जैन ने किया और अंत में आभार एसोसिएशन के सचिव पंकज सियार ने व्यक्त किया।