Breaking News

नववर्ष पर सायबर धोखाधड़ी से सावधान

रतलाम

31/Dec/2024

सायबर ठगी के नए नए तरीकों से लोगों को ठगने के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राकेश खाखा के मार्गदर्शन में सायबर क्राइम सेल रतलाम टीम द्वारा आम लोगो को सायबर ठगी ने नए नए तरीकों के प्रति आम लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से सायबर अपराधों के तरीके और उनसे बचने के उपाय के बारे में समय समय पर एडवाइजरी जारी की जा रही है। आगामी नववर्ष पर सायबर फ्रॉडस्टर्स शुभकामना संदेशों के माध्यम से धोखाधड़ी कर रहे है। इससे बचने के लिए एडवाइजरी जारी की जा रही है। नववर्ष के समय, लोगों को शुभकामना संदेशों और ऑफ़रों के माध्यम से सायबर धोखाधड़ी हो रही है। फ्राॅडस्टर्स अनजान नंबर्स से व्हाट्सएप या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में माध्यम शुभकामना संदेशों के साथ लिंक अटैच कर या कोई apk फाइल अटैच कर भेजते है जिन पर क्लिक करने से आपके फोन का एक्सेस सायबर अपराधियों के पास चला जाता है और आपके साथ वित्तीय धोखाधड़ी हो सकती है। नववर्ष ऑफ़र के नाम पर सोशल मीडिया आदि पर दिए गए विज्ञापन पर भरोसा नहीं करे और ना ही विज्ञापन में दिए गए लिंक, मोबाइल नंबर्स, वेबसाइट्स पर कोई जानकारी शेयर करे। ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर फर्जी वेबसाइट पर भी कोई जानकारी नहीं दे ना ही इस तरह की वेबसाइट्स से कोई बुकिंग करे। होटल आदि की बुकिंग के लिए भी प्रमाणित वेबसाइट्स एवं मोबाइल नंबर्स पर ही बुकिंग करे।

सायबर धोखाधड़ी से बचने के लिए निम्नलिखित सावधानियों का पालन करे–
1.संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचें अनजान नंबरों या अज्ञात ईमेल पतों से प्राप्त संदेशों में शामिल लिंक पर क्लिक न करें। संदिग्ध लिंक के माध्यम से व्यक्तिगत या बैंकिंग जानकारी न दें। 2. अविश्वसनीय ऑफ़र और स्कीम से सतर्क रहें “फ्री गिफ्ट”, “लकी ड्रा” या “कैशबैक” जैसे ऑफ़र में धोखाधड़ी हो सकती है। केवल प्रमाणित वेबसाइट या प्लेटफ़ॉर्म से ऑफ़र का लाभ उठाएं। 3. पर्सनल डिटेल्स शेयर न करें कॉल, ईमेल, या संदेश के माध्यम से कोई भी बैंक डिटेल, पासवर्ड, OTP, या अन्य संवेदनशील जानकारी साझा न करें। बैंक और अन्य संस्थाएं ऐसी जानकारी कभी नहीं मांगतीं। 4. सोशल मीडिया पर सतर्क रहें सोशल मीडिया पर अनजान प्रोफाइल से प्राप्त संदेशों को अनदेखा करें। सोशल मीडिया पर मिलने वाले ऑफर्स पर विश्वास न करे 6. Apk फाइल से सावधान शुभकामना संदेशों के साथ जुड़ी apk फाइल ओपन न करे Apk फाइल इंस्टॉल करने से आपके फोन का एक्सेस सायबर अपराधियों के पास जा सकता है। 7. विश्वसनीय ऐप्स का ही उपयोग करें केवल आधिकारिक ऐप स्टोर से ही ऐप डाउनलोड करें। संदिग्ध या अनुमति मांगने वाले ऐप्स को इंस्टॉल करने से बचें। 8. होटल, बस आदि बुकिंग से पूर्व वेबसाइट की जांच करे होटल बस आदि की बुकिंग के लिए सायबर अपराधियों द्वारा फर्जी वेबसाइट्स बना रखी है। जिनके माध्यम से बुकिंग करने पर सायबर धोखाधड़ी का शिकार हो जाते है। बुकिंग करने से पहले वेबसाइट्स एवं दिए गए मोबाइल नंबर की सत्यता की जानकारी प्राप्त करने के बाद ही बुकिंग करे 9. प्रमाणित ई कॉमर्स वेबसाइट्स का ही उपयोग करे नव वर्ष पर किसी भी प्रकार के ऑफर का लाभ उठाने के लिए प्रमाणित ई कॉमर्स वेबसाइट्स का ही उपयोग करे। अनजान वेबसाइट्स से कोई भी खरीददारी नहीं करे। 10. धोखाधड़ी की पहचान और रिपोर्ट करें यदि आपको संदेह होता है कि आप किसी धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं, तो तुरंत संबंधित थाना या सायबर अपराध शाखा से संपर्क करें। 1930 (सायबर धोखाधड़ी हेल्पलाइन) पर कॉल करें। इन सुझावों को ध्यान में रखते हुए सतर्क रहें और दूसरों को भी जागरूक करें। तकनीकी सतर्कता और जागरूकता से सायबर धोखाधड़ी से बचा जा सकता है। रतलाम पुलिस की तरफ सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

Check Also

नगर निगम द्वारा वार्ड वार बकाया वसूली शिविरो का आयोजन

🔊 Listen to this रतलाम 01/Jan/2025 नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निगम …