Breaking News

महिला बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया का रतलाम में स्वागत किया गया, विद्यार्थियों को उनके स्कूल किसी दुकान विशेष से पाठ्य सामग्री क्रय करने के लिए बाध्य नहीं करें यह सुनिश्चित किया जाए, उत्कृष्ट कार्य करने पर मंत्री श्री काश्यप ने आबकारी विभाग के अधिकारियो को पुरुस्कृत किया, परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में छात्राओं ने प्रधानमंत्री के टिप्स सुनकर किया अमल, ट्रैक ट्रीट एंड टॉक की तर्ज पर दस्‍तक अभियान का संचालन,

रतलाम,

30/jan/2024,

प्रदेश की महिला बाल विकास विभाग मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया का सोमवार को रतलाम में सर्किट हाउस पर स्वागत, अभिनंदन किया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय, श्री अशोक चौटाला, महिला बाल विकास विभाग अधिकारी श्री रजनीश सिन्हा, श्री आर.के. मिश्रा, सुश्री अंकिता पंड्या आदि उपस्थित थे

रतलाम,

30/Feb/2024,

जिला शिक्षा अधिकारी ये सुनिश्चित करें कि जिले के कोई भी प्राइवेट स्कूल विद्यार्थियों को किसी दुकान विशेष से पाठ्य सामग्री खरीदने के लिए बाध्य नहीं करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार द्वारा सोमवार को संपन्न समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए गए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव, अपर कलेक्टर श्री आर.एस. मंडलोई तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने बैठक में हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिए कि हाउसिंग बोर्ड की भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जे की शिकायत आई है, शिकायत पर कार्रवाई तत्काल की जाए। कार्यपालन यंत्री तत्काल फाइल पुट अप करें। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के पात्र किसान हितग्राहियों को सम्मान राशि मिलने में दिक्कत नहीं हो, इसके लिए शत-प्रतिशत किसानों के बैंक खातों की ई केवाईसी सुनिश्चित करें। सभी एसडीएम एक सप्ताह में इस संबंध में एक प्रमाण पत्र देंगे कि उनके क्षेत्र में शत-प्रतिशत किसानों के बैंक खातों की ईकेवाईसी हो चुकी है।  कलेक्टर द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों की भी शत-प्रतिशत ई केवाईसी करना सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया कलेक्टर ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की भी समीक्षा की। लंबित शिकायतों के निराकरण की जानकारी प्राप्त की। समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य विभाग जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक द्वारा सीएम हेल्पलाइन में किए जा रहे निराकरण से असंतुष्टि जाहिर की। श्रम विभाग को निर्देशित किया गया कि जिले में बाल श्रमिकों की विशेष रूप से मॉनिटरिंग की जाए। विभाग मैदानी क्षेत्र में जाकर देखें की कोई भी निर्माण ठेकेदार शासन द्वारा निर्धारित सीमा से कम आयु के बच्चों को मजदूरी करने नहीं ले जा पाए। इस संबंध में निगम आयुक्त तथा श्रम विभाग को निर्देशित किया गया कि रतलाम के अलकापुरी मजदूर चौराहा, चांदनी चौक तथा दो बत्ती क्षेत्र में प्रत्येक सुबह जाकर निरीक्षण करें कि कोई बाल श्रमिक नहीं हो बैठक में जिला परिवहन अधिकारी द्वारा बताया गया कि कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में बसों के परमिट तथा अन्य कागजात चेक किए गए हैं। विभाग द्वारा 190 बसे चेक की गई इनमें से दो बसों को अनफिट पाया गया जिनको जप्त किया गया है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिन किसानों द्वारा प्रीमियम भर दिया गया है परंतु उनकी क्लेम राशि प्राप्त नहीं हुई, ऐसे मामलों की विशेष समीक्षा करते हुए आगामी कार्रवाई की जाए।

रतलाम,

30/Feb/2024,

सहायक आबकारी आयुक्त नीरजा श्रीवास्तव ने बताया 26 जनवरी पर मंत्री श्री चेतन्य काश्यप द्वारा आबकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा राजस्व वसूली के साथ ही सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री मनीष बर्वे  द्वारा विदेशी मदिरा भण्डागार जावरा का कार्य निष्ठापूर्वक निर्वहन किया। साथ ही सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री विजय मेड़ाश्रीमती वन्दना अग्रवाल एवं श्री पुष्पराज सिंह चौहान आबकारी उपनिरीक्षक को उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र इन्हें प्रदान किया गया। कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार द्वारा भी इनके कार्यों की प्रशंसा की गई।

रतलाम,

30/Feb/2024,

देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को दिए गए टिप्स को शासकीय कन्या शिक्षा परिसर रतलाम की छात्राओं ने गंभीरता से सुना और उस पर अमल भी किया प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत सीधा प्रसारित कार्यक्रम शासकीय कन्या शिक्षा परिसर रतलाम में छात्राओं को दिखाया गया । प्रधानमंत्री जी द्वारा परीक्षा के दौरान तनाव से मुक्तिपरीक्षा की तैयारीशारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य में संतुलनपरीक्षा की घबराहट से मुक्ति के उपाय आदि बिंदुओं पर छात्राओं ने विचार विमर्श किया। प्राचार्य श्री गणतंत्र मेहता के मार्गदर्शन में बालिकाओं ने प्रधानमंत्री के उद्बोधन के उपरांत अपनी-अपनी जिज्ञासाएं रखीं जिनका समाधान विद्यालय के शिक्षकों द्वारा किया गया। बालिकाओं ने अध्ययन के तरीकेतनाव दूर करने के उपायप्रातः कालीन शिक्षा और देर रात तक जाकर अध्ययन करने निरंतर अभ्यास करने आदि कई सारे प्रश्न रखे जिनका समाधान शिक्षकों द्वारा किया गया बालिकाओं ने प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए टिप्स को परीक्षा के लिए उपयोगी बताया और इन टिप्स से अध्ययन में सहायता मिलने की बात कही । इस दौरान विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक मौजूद थे

रतलाम,

30/Feb/2024,

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आनंद चंदेलकर ने बताया कि ट्रैक अर्थात हितग्राही की पहचान,  ट्रीट अर्थात हितग्राही को सेवा देनाटॉक अर्थात चर्चा एवं परामर्श की थीम पर आधारित दस्‍तक अभियान के दौरान ग्राम स्‍वास्‍थ्‍य एवं स्‍वच्‍छता पोषण दिवस पर 9 माह से 5 वर्ष से कम आयु के बच्‍चों को विटामिन ए अनुपूरण और पूर्व में आयोजित दस्‍तक अभियान के दौरान अनीमिक पाए गए बच्‍चों के रक्‍त की पुन:  जॉच कर उनके स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार लाने की गतिविधियां की जाऐंगी।  विटामिन ए सुक्ष्‍म पोषक तत्‍व है इसकी कुल 9 खुराक 9 माह की आयु से 5 वर्ष आयु समूह के बच्‍चों को दी जाती है । विटामिन ए के घोल से बच्‍चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्विरतौंधी में कमीआंखो की ज्‍योति में लाभ जैसे अनेक लाभ होते हैं। एनी‍मिक बच्‍चों में आयरन फोलिक एसिड के सायरप के प्रयोग से रक्‍ताल्‍पता में कमी लाई जाएगी। बच्‍चों में अनी‍मिया की जॉच केवल एएनएम अथवा सीएचओ द्वारा की जाएगी। इस संबंध में पूर्व में अनीमिक पाए गए बच्‍चों की लाईन लिस्‍ट दस्‍तक पोर्टलसे अपलोड कर स्‍वास्‍थ्‍य सेवा प्रदाताओं को प्रदान की गई है ताकि उनके एनीमिया में सुधार का आंकलन कर आगामी सेवाऐं प्रदान की जा सके।

 

Check Also

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रजत जयंती वर्ष में करेंगे 25वें खेल चेतना मेला का शुभारंभ,

🔊 Listen to this रतलाम, 20/Dec/2024, चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित 25वां …