रतलाम,
11/Mar/2024,
पुलिस अधीक्षक महोदय जिला रतलाम राहुल कुमार लोढा व्दारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही कर अंकुश लगाने हेतु सभी थानो को निर्देशित किया गया है । जिसके अंन्तर्गत पुलिस अधीक्षक महोदय रतलाम राहुल कुमार लोढा (भा.पु.से.) के निर्देशन मे अति.पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक जावरा दुर्गेश आर्मो के मार्गदर्शन मे थाना औ. क्षैत्र. जावरा के थाना प्रभारी निरीक्षक मुनेन्द्र गौतम के नतृत्व में टीम गठित की गयी थी। निरीक्षक मुनेन्द्र गौतम के नेतृत्व मे गठित टीम को एक टीवीएस स्पोर्ट मोटरसायकिल नम्बर MP 14 MY 5257 से एक व्यक्ति जगदीश मीणा निवासी रलई राजस्थान अपने कब्जे मे मादक पदार्थ स्मैक लेकर जाने की सूचना मिलने पर तत्काल टीम रवाना कर मुखबीर बताये स्थान भैसाना फंटा महु नीमच रोड पर नाकाबन्दी की गयी एवं जो कुछ देर बाद एक व्यक्ति मुखबीर सूचना अनुसार आते दिखी जिसे घेराबन्दी कर रोका तथा नाम पता पुछा जिसने अपना नाम जगदीश पिता कमजी मीणा उम्र 37 साल निवासी रलई थाना अरनोद जिला प्रतापगढ राजस्थान का होना बताया जिसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 21 ग्राम ब्राउन शुगर ( स्मैक) मिली जिसे मौके पर जप्त कर कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा थाना औ.क्षैत्र.जावरा पर अपराध क्रमांक 147/10.03.24 धारा 8/21 एन,डी.पी.एस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । विवेचना के दौरान आरोपी राजगदीश मीणा को न्यायालय पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त कर अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोत एवं अन्य आरोपियों के सम्बन्ध मे पुछताछ की जाएगी ।
जप्त मश्रुका– 21 ग्राम ब्राउन शुगर ( स्मैक ) किमती 63000 रुपये एक टीवीएस स्पोर्ट मोटरसायकिल नम्बर MP 14 MY 5257 किमती 50000 रुपये
गिरफ्तार आऱोपी- जगदीश पिता कमजी मीणा उम्र 37 साल निवासी रलई थाना अरनोद जिला प्रतापगढ राजस्थान
सरहानीय भूमिकाः- निरीक्षक मुनेन्द्र गौतम, ,उनि राकेश मेहरा, कार्य प्र आऱ 52 संजय आंजना, कार्य प्र आर 482 महेन्द्र चौहान, आऱ 252 मनोहर गायरी, आर 23 रवि कुमार, आर 517 दीपराजसिंह, आऱ 666 विनोद माली,आऱ 206 शक्तिपालसिंह थाना औद्यौगिक क्षैत्र जावरा
रतलाम,
11/Mar/2024,
पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा (रा.पु.से.) एवं उपपुलिस अधीक्षक अनिल कुमार राय के निर्देशन में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु थाना प्रभारी निरी. मोहन भररावत द्वारा हमराह फोर्स सउनि राधे सिंह डाबर, प्रआर 300 कमल परमार, आर 811 मुरली कटारीया, आर. 1045 शिवकुमार, आर.चा. 673 राहुल सिंह कुश्वाह एवं आर. चा. 1075 रामबहादुर के सैलाना रोड पंचेड फंटे पर ओव्हर लोड सवारी वाहनों की चेकिंग की गई एवं चेकिंग के दौरान ओव्हर लोड एव यातायात नियम विरुध्द पाये गये 47 वाहनों के विरुध्द मो. वि. एक्ट के तहत चालानी कार्बयाही कर कुल 27500/- रुपये समन शुल्क वसूला गया। यातायात पुलिस रतलाम द्वारा सभी वाहन चालको को हीदायत दी जाती है कि वाहन क्षमता से अधिक सवारी अपने वाहन में नही बैठाकर सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु यातायात पुलिस रतलाम का सहयोग करे। जिले में ओव्हर लोडिंग सवारी वाहनो के विरुध्द निरंतर कार्यवाही की जावेगी।