रतलाम,
04/Jun/2024,
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत रतलाम जिले में हुए मतदान की मतगणना 4 जून को रतलाम के शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय परिसर में बनाए गए मतगणना केंद्र पर होगी। मतगणना स्थल पर सभी व्यवस्थाए चाकचौबंद रूप से की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश बाथम के निर्देशन में प्रशिक्षित कर्मी मतगणना कार्य करेंगे। मतगणना कर्मियों को प्रातः 6.00 बजे मतगणना स्थल पर पहुंचने के लिए निर्देशित किया गया है मतगणना स्थल पर प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की ईवीएम से होने वाली मतगणना के लिए कक्ष निर्धारित किए गए हैं। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जावरा की गणना कक्ष क्रमांक 5 में होगी। रतलाम ग्रामीण के लिए कक्ष क्रमांक 6, आलोट के लिए कक्ष क्रमांक 7, सैलाना के लिए कक्ष क्रमांक 8 तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रतलाम शहर की मतगणना के लिए कक्ष क्रमांक 9 निश्चित है। प्रत्येक मतगणना कक्ष के कलर कोड भी निर्धारित किए गए हैं। हर एक मतगणना हाल में 14 टेबलों पर मतगणना की जाएगी। इस अनुसार कुल 70 टेबल्स पर मतगणना होगी। प्रत्येक टेबल पर एक गणना सहायक, एक गणना पर्यवेक्षक तथा एक सूक्ष्म प्रेक्षक तैनात रहेगा। मतगणना परिसर में आयोग द्वारा तैनात प्रेक्षक भी मौजूद रहेंगे। प्रातः 8.00 बजे से प्रारंभ होने वाली मतगणना के पूर्व लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951की धारा128 के अंतर्गत सभी सहायक रिटर्निग अधिकारी अपनी घोषणा पढेंगे मतगणना स्थल पर विभिन्न कार्यों के लिए लगभग ढाई हजार अधिकारी, कर्मचारी तैनात रहेंगे। कलेक्टर श्री बाथम के निर्देशन में मतगणना स्थल पर पेयजल, छाया, नाश्ता भोजन, टॉयलेट, शौचालय, मीडिया सेंटर, मतगणनाकर्मियों, राजनीतिक पार्टियों के गणना अभिकर्ताओं के प्रवेश, ईवीएम लाने-ले-जाने के मार्ग, बेरीकेटिंग, पार्किंग इत्यादि व्यवस्थाएं नियोजित ढंग से की गई है। मतगणना के दौरान तथा उसके पश्चात कानून ने व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की तैनाती भी की गई है। जारी आदेश के अनुसार मतगणना स्थल मेंन गेट प्रवेश स्थल पर एवं बाहरी परिसर के लिए संयुक्त कलेक्टर श्री अनिल भाना को तैनात किया गया है। इसी प्रकार मतगणना स्थल के भीतर संपूर्ण परिसर के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री संजय शर्मा तथा संपूर्ण रतलाम शहर एवं रैली जुलूस के दौरान कानून व्यवस्था हेतु डिप्टी कलेक्टर श्री विवेक सोनकर की तैनाती की गई
रतलाम,
04/Jun/2024,
जिले में राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस 23 जून को जिले में पल्स पोलियो अभियान का आयोजन किया जाएगा। सीएमएचओ डॉक्टर आनंद चंदेलकर ने बताया कि 23 जून रविवार को आयोजित होने वाले पल्स पोलियो दिवस के दौरान 0 से 5 वर्ष आयु के सभी बच्चों को पोलियो की दो बूंद खुराक पिलाई जाएगी। अभियान का आयोजन 23, 24 एवं 25 जून को किया जाएगा । 23 तारीख को बूथ स्तर पर पल्स पोलियो की दवा पिलाई जाएगी तथा वंचित बच्चों को 24 एवं 25 जून को पल्स पोलियो की दवा घर घर जाकर पिलाई जाएगी जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर वर्षा कुरील ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के संबंध में तैयारी हेतु राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ संतोष शुक्ला द्वारा वर्चुअल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। अभियान में शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति के लिए टोले, मजरे, फलियो आदि के लिए भी टीम गठित की जाएगी। अभियान के दौरान सभी 0 से 5 वर्ष आयु के बच्चों को दवा पिलाकर प्रतिरक्षण सुनिश्चित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पल्स पोलियो अभियान के चलते लगभग 16 वर्षों से कोई भी पोलियो केस रिपोर्ट नहीं है, किंतु आसपास के कुछ देशों में पल्स पोलियो के प्रकरण रिपोर्ट हुए हैं, अतः जिले में पल्स पोलियो अभियान संचालित किया जाएगा,वर्चुअल कांफ्रेंस के दौरान डीएचओ डॉ. रवि दिवेकर, डीपीएम डॉक्टर अजहर अली, जिला मीडिया अधिकारी श्री आशीष चौरसिया, डिप्टी मीडिया अधिकारी श्रीमती सरला वर्मा, डीसीएम श्री कमलेश मुवेल, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती हीना मकरानी, श्रीमती पुष्पा दडिंग, श्रीमती सुशीला मइड़ा, वीसीसीएम श्री सैयद अली, श्री निलेश चौहान, सीपीएचसी कंसलटेंट डॉक्टर संकल्प श्रीवास्तव, श्रीमती अनिता धौलपुरिया एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे ।