रतलाम,
14/Jan/2025,
लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर के 300 वे जन्म वर्ष को संपूर्ण प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इस तारतम्य में आगामी 29 जनवरी को रतलाम में राष्ट्र समर्थ देवी अहिल्या की पुण्य गाथा नाट्य प्रस्तुति दी जाएगी। प्रस्तुति में 45 कलाकार होंगे जिसकी अवधि 1 घंटा 30 मिनट की रहेगी। शासन के निर्देश अनुसार कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने आवश्यक तैयारी के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रृंगार श्रीवास्तव को नोडल अधिकारी तथा निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
रतलाम,
14/Jan/2025,
मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अंतर्गत 14 जनवरी को जिले के विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित किए जाकर हितग्राहियों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। आमजन की समस्याओं का समाधान किया जाएगा मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अंतर्गत 14 जनवरी को जिन स्थानों पर शिविर आयोजित किए जाएँगे उनमें जनपद पंचायत सैलाना में बडीखुर्द ग्राम पंचायत भवन, जनपद पंचायत आलोट में किशनगढ पंचायत भवन, खारवाकलां ग्राम पंचायत भवन तथा ताजखेडा ग्राम पंचायत भवन शामिल हैं।
रतलाम,
14/Jan/2025,
विशेष भर्ती अभियान के तहत ग्राम पंचायत सचिव दिव्यांगजनों के लिए आरक्षित पद 01 पर भर्ती हेतु प्राप्त आवेदनों पत्रों का परीक्षण उपरांत अंतरिम वरियता सूची तैयार की जाकर पात्र, अपात्र आवेदनों की अंतरिम सूची का प्रकाशन 10 जनवरी को कार्यालय जिला पंचायत रतलाम के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी गई है। जिस किसी भी अभ्यर्थी को उक्त सूची में किसी प्रकार की आपत्ति हो तो सूची प्रकाशन की तिथि से 17 जनवरी तक (अवकाश दिवस को छोडकर) कार्यालयीन समय में सायं 5.00 बजे तक जिला पंचायत कार्यालय में लिखित रुप में प्रस्तुत कर सकते हैं।
रतलाम,
14/Jan/2025,
जिले के शासकीय परिसरों में आधार पंजीयन, अद्यतन कार्य के लिए जिला ई गवर्नेंस सोसायटी रतलाम में उपलब्ध 5 नग आधार मशीनों के आवंटन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक आवेदक आगामी 27 जनवरी की शाम 5:00 बजे तक अपना आवेदन कार्यालय कलेक्टर रतलाम कक्ष क्रमांक 121 में प्रस्तुत कर सकते हैं जिन शासकीय परिसरों में कार्य करने हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, उनमें कार्यालय जनपद पंचायत रतलाम, कार्यालय जनपद पंचायत सैलाना, तहसील कार्यालय सैलाना, कार्यालय जनपद पंचायत बाजना तथा कार्यालय जनपद पंचायत जावरा सम्मिलित है। विस्तृत जानकारी कार्यालय कलेक्टर ई गवर्नेंस रतलाम से प्राप्त की जा सकती है।
रतलाम,
14/Jan/2025,
प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन आनंद विभाग एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 14 जनवरी से 28 जनवरी 2025 तक समस्त मध्य प्रदेश में आनंद उत्सव मनाया जा रहा है। राज्य स्तरीय इस उत्सव का आयोजन रतलाम जिले में भी सभी विकास खंड स्तर पर किया जा रहा है। यह उत्सव लोगों को आनंद की अनुभूति दिलाने के लिए आयोजित किया जाता है आनंद उत्सव की मूल भावना प्रतिस्पर्धा नहीं वरन सहभागिता होगी। इस आयोजन में वृद्धजन, दिव्यांग, युवा एवं महिलाएं सहभागिता करेंगे। रतलाम जिले में आयोजन को सफल ओर लोकलुभावन बनाने हेतु नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। इस आयोजन में कबड्डी, कुर्सी दौड़, चम्मच दौड़, रस्सी कूद, ऊंची कूद, बोरा दौड़ जैसे अन्य पारंपरिक खेलों का आयोजन किया जाएगा। वहीं स्थानीय प्रतिभाओं को निखारने हेतु भजन, कीर्तन, नृत्य एवं नाटक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी होगी। आनंद उत्सव को सफलता पूर्वक आयोजित करने के लिए सभी विकास खंडों को क्लस्टर में बांटा गया है। जिसमें प्रशासनिक कर्मचारियों के साथ-साथ जिले के सभी आनंदक इसमें अपनी सहभागिता देंगे। सभी विकासखंड में इसके व्यापक प्रचार प्रसार के लिए बेनर, पोस्टर आदि भी लगाए गए हैं
Bharat24x7News Online: Latest News