रतलाम
22/May/2025
पुलिस अधीक्षक महोदय अमित कुमार के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय राकेश खाखा, अनुविभागीय अधिकारी महोदय शाबेरा अंसारी के मार्गदर्शन मे थाना आलोट पुलिस द्धारा मुखबीर की सूचना पर अवैध शराब एवं देशी 32 बोर पिस्टल 02 जिन्दा राउण्ड पकडने मे सफलता मिली है।
घटना का विवरण– इस प्रकार है कि दिनांक 20.05.2025 को थाना आलोट पुलिस द्धारा मुखबीर से प्राप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुये घटना स्थल भावगढ़ खेड़ी फण्टा नागेश्वर उन्हैल रोड़ आलोट से आरोपी राहुल पिता शंकरलाल पंचोलिया जाति बलाई उम्र 26 साल निवासी ग्राम झुटावद हा.मु. ग्राम शीशाखेड़ी थाना आलोट तथा ऋतुराज पिता सोभानसिंह देवड़ा जाति राजपुत उम्र 20 साल निवासी ग्राम कुमठिया थाना उन्हैल जिला झालावाड़ राजस्थान के कब्जे से 250 क्वाटर देशी प्लेन शराब तथा 96 पावर 10000 बीयर की केन, एक 32 बोर देशी पिस्टल मय 02 राउण्ड तथा एक मारुती अर्टिगा कार पंजीयन क्रमाकं GJ 06 FC 2720 कुल किमती 858500 को जप्त कर आऱोपीयो को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध थाना आलोट पर अप क्र 357/2025 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम, 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। आरोपी को न्यायालय पेश कर पीआर प्राप्त कर अवैध शराब देने वाले , पिस्टल के संबंध में एवं अन्य आरोपीयो के सम्बंध मे पूछताछ की जाकर विवेचना की जा रही है।
नाम आरोपी- 1. राहुल पिता शंकरलाल पंचोलिया जाति बलाई उम्र 26 साल निवासी ग्राम झुटावद हा.मु. ग्राम शीशाखेड़ी थाना आलोट
2. ऋतुराज पिता सोभानसिंह देवड़ा जाति राजपुत उम्र 20 साल निवासी ग्राम कुमठिया थाना उन्हैल जिला झालावाड़ राजस्थान
बरामद माल – 250 क्वाटर देशी प्लेन शराब तथा 96 पावर 10000 बीयर की केन, एक 32 बोर देशी पिस्टल मय 02 राउण्ड तथा एक मारुती अर्टिगा कार पंजीयन क्रमाकं GJ 06 FC 2720 कुल किमती 858500
सराहनीय भूमिका – उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरी शंकर सिंह चौहान, सउनि मोहन भाटी, प्रआर. 528 अमित भावसार , आर 549 राजेश चौधरी, आर 400 अभिनन्दन जगावत, आर. 710 लोकेन्द्र शर्मा , आर. 02 सुनिल चुनारा , आर. 1177 शुभम भाटी की महत्वपुर्ण भुमिका रही है।