Breaking News

जांजगीर चांपा के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बिलासपुर शाखा बिर्रा का मामला अनपढ़ किसानों से करते है अभद्र व्यवहार दस्तावेज के नाम पर घुमाते है भोले भाले किसानों को

सक्त्ती (छ. ग.)

08/Oct/2023

रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट 

जिला सहकारी बैंक में किसानों का खाता खोलने के एवज में प्रभारी शाखा प्रबंधक के द्वारा सात प्रकार के दस्तावेज की मांग किया जा रहा है। लेकिन शासन के नियम के विरुद्ध एवं जरूरत से ज्यादा सात प्रकार के दस्तावेजो में से एक भी दस्तावेज कम होने पर 1000 से 2000 रुपए तक की मांग किया जा रहा है। किसानों के द्वारा विरोध करने पर बैंक में खाता नहीं खोलने की धमकी भी दिया जा रहा है। यह ताजा मामला जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बिलासपुर शाखा बिर्रा का है गौरतलब है कि जांजगीर चांपा जिला के जनपद पंचायत बम्हनीडीह के अंतर्गत जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बिलासपुर शाखा बिर्रा के प्रभारी शाखा प्रबंधक कृष्ण कुमार कश्यप के द्वारा किसानों का खाता खोलने के नाम पर नियम के विरुद्ध जरूरत से ज्यादा सात प्रकार के दस्तावेजों पहला आधार कार्ड, दूसरा पैन कार्ड, तीसरा मतदाता परिचय पत्र, चौथा ड्रायविंग लाइसेंस, पांचवा बिजली बिल, छठवां नॉमिनी का आधार कार्ड ,सातवां गवाह का पासबुक का फोटो कॉपी आदि का मांग किया जा रहा है ।किसानों के पास अगर इनमें से एक भी प्रकार के दस्तावेज कम पाया जाता है, तो किसानों से खाता खोलने के एवज में प्रभारी शाखा प्रबंधक के द्वारा एक से लेकर दो हजार रुपए तक की अवैध वसूली की जा रही है। जबकि शासन के नियमानुसार बैंक में खाता खुलवाने के लिए किसान का आधार कार्ड और पैन कार्ड एवं फोटो अनिवार्य है। लेकिन किसानों के द्वारा रुपए देने से विरोध करने पर बैंक में खाता नहीं खोलने की धमकी प्रभारी शाखा प्रबंधक कृष्ण कुमार कश्यप के द्वारा दिया जा रहा है। शिकायतकर्ता किसानों में श्रवण कुमार कश्यप, लक्ष्मी चौहान, सरोज कुमार कश्यप और राखी राम कश्यप के अलावा डभरा खुर्द, बन डभरा, तालदेवरी, बोरसी, गतवा , चोरहादेवरी ,सोनादह ,बिर्रा, सिलादेही,मौहाडीह ,देवरानी ,देवरहा,बसंतपुर, किकिरदा, करही, देवरीमठ ,घिवरा, मल्दा, डोमाडीह आदि दर्जनों गांवों के किसानों ने हमारे संवाददाता/प्रतिनिधि को बताया कि इस बैंक में जब से प्रभारी शाखा प्रबंधक कृष्ण कुमार कश्यप आए हैं। तब से किसानों से अवैध वसूली की जा रही है। अगर इस बैंक में खाता खुलवाना हो तो अधिक राशि देना ही पड़ रहा है। किसानों ने बताया कि धान बिक्री पंजीयन का समय 15 अक्टूबर है इसलिए किसान थोक में खाता खुलवाने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बिलासपुर शाखा बिर्रा पहुंच रहे हैं । प्रभारी शाखा प्रबंधक कृष्ण कुमार कश्यप के द्वारा अपना नियम कानून दिखाने के कारण किसान खाता नहीं खुलने के डर से अधिक रुपए/ राशि देने के लिए मजबूर है। क्योंकि पंजीयन का समय कम बचा है किसान मजबूर होकर अधिक राशि दे रहे हैं क्योंकि खाता नहीं खुलेगा तो धान बिक्री के लिए पंजीयन नहीं हो पाएगा। किसानों का पंजीयन नहीं होने के कारण किसान मंडी/धान खरीदी केंद्र में धान नहीं भेज पाएगा। जिसका फायदा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बिलासपुर शाखा बिर्रा के प्रभारी शाखा प्रबंधक कृष्ण कुमार कश्यप के द्वारा किसानों से अधिक रुपए /राशि लेकर फायदा उठाया जा रहा है। किसानों के द्वारा पूर्व में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बिलासपुर शाखा बिर्रा के प्रभारी शाखा प्रबंधक कृष्ण कुमार कश्यप के खिलाफ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर में और नोडल अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक जांजगीर में लिखित शिकायत किया गया था। लेकिन प्रभारी शाखा प्रबंधक से जांजगीर और बिलासपुर के अधिकारी लेनदेन करके मामला को रफा दफा कर दिया था बहरहाल कारण चाहे जो भी हो लेकिन जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बिलासपुर शाखा बिर्रा के प्रभारी शाखा प्रबंधक कृष्ण कुमार कश्यप के तेवर चरम सीमा के सातवें आसमान पर है। बिर्रा बैंक के प्रभारी शाखा प्रबंधक किसानों से खाता खोलने के नाम पर रुपए तो ले ही रहे हैं। उनके अधीनस्थ कर्मचारियों को भी नहीं बख्श रहे हैं। जिम्मेदार शासन एवं प्रशासन की कड़ी कार्रवाई के अभाव में शाखा प्रबंधक के द्वारा मृत व्यक्तियों के रुपए निकाल कर भी डकार दिया जा रहा है।

विवादों से नाता है प्रभारी शाखा प्रबंधक का

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बिलासपुर बैंक शाखा बिर्रा के प्रभारी शाखा प्रबंधक कृष्ण कुमार कश्यप जी का विवादों से रिश्ता नाता है। अगर शिकायत कर्ता किसानों की माने तो यहां पदस्थापना के पूर्व कृष्ण कुमार कश्यप का मूल पद सहायक लेखापाल के रूप में बैंक शाखा हसौद में पदस्थ था।लेकिन जरूरत से ज्यादा शिकवा- शिकायत, पैसे की लेन- देन करने के कारण उसको डिमोशन करके बैंक शाखा छपोरा अटैच कर दिया गया था। लेकिन मजेदार बात यह है कि रुपए एवं शासन के इस्तेमाल करके प्रभारी शाखा प्रबंधक कृष्ण कुमार कश्यप के बड़े भैया संतोष कुमार कश्यप के द्वारा नेतागिरी के चक्कर में उच्च नेताओं से सांठ गांठ करके जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बिलासपुर शाखा बिर्रा में पुनः प्रभारी शाखा प्रबंधक के रूप में पदस्थापना कराया गया है तब से क्षेत्र के किसान आर्थिक रूप से प्रताड़ित नजर आ रहे हैं। किसानों ने जिले के मुखिया कलेक्टर महोदय से कड़ी कार्रवाई की मांग किए हैं।

 

 

Check Also

ताल में खाद की दुकान पर औचक निरीक्षण, लाइसेंस निलंबित होगा,

🔊 Listen to this रतलाम, 20/Dec/2024, कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देशन में किसानों को निर्धारित …