रतलाम,
14/Mar/2024,
40 वाहनों के विरुध्द मो. वि. एक्ट के तहत चालानी कर कुल 15500/- रुपये समन शुल्क वसूले गये। दिनांक 14.03.2024 को पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा (रा.पु.से.) एवं उपपुलिस अधीक्षक अनिल कुमार राय के निर्देशन में सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु थाना इंचार्ज सूबेदार अनोखीलाल परमार द्वारा हमराह फोर्स के सैलाना रोड पंचेड फंटे पर ओव्हर लोड सवारी वाहनों की चैकिंग की गई एवं चैकिंग के दौरान ओव्हर लोड एव यातायात नियम विरुध्द पाये गये 40 वाहनों के विरुध्द मो.वि. एक्ट के तहत चालानी कार्वयाही कर कुल 15500/- रुपये समन शुल्क वसुला गया। यातायात पुलिस रतलाम द्वारा सभी वाहन चालको को हीदायत दी जाती है कि वाहन क्षमता से अधिक सवारी अपने वाहन में नही बैठाकर सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु यातायात पुलिस रतलाम का सहयोग करे। जिले में ओव्हर लोडिंग सवारी वाहनो के विरुध्द निरंतर कार्यवाही की जावेगी