मंदसौर,
05/Jul/2023,
राजेंद्र दायमा ब्यूरो रिपोर्ट,
देश के प्रधानमंत्री योगा करने के लिए बढ़ावा दे रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ मल्हारगढ़ विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बरखेड़ा पंथ में शासन के द्वारा दी गई व्यामशाला की जगह पर प्राइवेट स्कूल का कब्जा कुछ लोगों की मिलीभगत से व्यामशाला का एग्रीमेंट प्राइवेट स्कूल संचालक के नाम पर किया गया तो वही ग्रामीणों का कहना है कि व्यामशाला ग्रामीणों ने अपने खून पसीने की कमाई लगाकर जन सहयोग से बनवाई है जब हाईवे से लगी करोड़ों रुपए की भूमि पर लाखो का निर्माण देख का निर्माण देख स्कूल संचालक की नियत में आया खोट तो ग्रामीणों ने तहसीलदार को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की इधर तहसीलदार ने तुरंत मामले को संज्ञान में लेकर व्यामशाला में चल रहे प्राइवेट स्कूल को ग्रामीणों के समक्ष सील किया गया तो कुछ दिन निकलने के पश्चात जनपद के कर्मचारियों ने उच्च अधिकारी तहसीलदार एसडीएम द्वारा लगाई गई सील को हटा दिया गया। आखिरकार बेशकीमती करोड़ों की भूमि को कौन हथियाना चाहता है। लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि इस मामले में तहसीलदार के न्यायालय में प्रकरण लंबित हैं फैसला आया ही नहीं नही तहसील से कोई आदेश नहीं हुआ सील किए गए स्कूल का जनपद के कर्मचारी द्वारा न्यायालय का अपमान करते होवे सील को हटाया गया।इधर ग्राम वासियों का कहना है की जन सयोग से बनी वायाम शाला को किराए पर देने का किसी को हक नही यदि स्थानीय प्रशासन इस तरीके का रवैया अपनाता है तो हम कोर्ट से स्टे जाकर न्यायालय कार्रवाई करेंगे। दोषी कर्मचारियों को सजा दिलाएंगे 1 क्योंकि मांग पर 2003 में पूर्व सरपंच द्वारा व्यामशाला के लिए भूमि को आवंटित करवाया गया था शासन द्वारा व्यामशाला के लिए भूमि दी गई थी के पश्चात ग्रामीणों द्वारा जन सहयोग से राशि एकत्रित करके व्यायामशाला का निर्माण कराया गया जब व्यामशाला हाईवे के किनारे होने के कारण करोड़ों की बेशकीमती व्यामशाला पर प्राइवेट संचालक द्वारा मात्र ₹7000 प्रति महीने का एग्रीमेंट कर व्यायामशाला पर किया कब्जा इसकी शिकायत हमारे द्वारा तहसीलदार महोदय को की गई तहसील द्वारा द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए प्राइवेट स्कूल को किया गया सील बिना तहसीलदार की अनुमति के सील को हटाते कर्मचारी। इधर वर्तमान सरपंच का कहना है कि मेरे द्वारा प्रस्ताव बनाकर जनपद पंचायत मल्हारगढ़ को दिया गया जिसमें सर्वसम्मति से सर्वसम्मति से प्राइवेट स्कूल को हटाकर व्यायामशाला चलाने की मांग की गई