विधायक डोडियार ने कृषि उपज मंडी प्रांगण का किया निरीक्षण, किसानो को रियायती दर पर मिलने वाला भोजन नहीं मिलने पर नाराजगी की व्यक्त
रतलाम
7/Nov/2024
रतलाम ब्यूरो चीफ कृष्णकांत मालवीय
रतलाम जिले का सैलाना नगर का कृषि उपज मंडी प्रांगण मे शासन द्वारा प्रदत्त सारी सुविधाओं का लाभ किसानो को मिलना चाहिए। यह निर्देश सैलाना विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक कमलेश्वर डोडीयार ने गुरुवार को कृषि उपज मंडी के औचक निरीक्षण के दौरान मंडी सचिव रस्सू वसुनिया को दिए। उन्होंने कहां की किसानो को प्लेटफार्म तक अपनी उपज लाने ले जाने मे सहूलियत हो सत्यापित कांटे से तौल हो। विधायक कमलेश्वर डोडियार ने कहा कि शासन द्वारा प्रदत केंटिंग मे मिलने वाला 5 रूपये मे गुणवत्ता पूर्ण भोजन,टेंडर की शर्तानुसार निर्धारित मीनू अनुसार मिले। इसकी नियमित अंतराल मे जांच की जाना चाहिए। उन्होंने नीलामी का निरीक्षण करने के साथ ही प्रांगण मे संचालित केंटिंन मे दोपहर बारह बजे तक किसानो को रियायती दर पर मिलने वाला भोजन नहीं मिलने पर नाराजगी भी व्यक्त की। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी केंटिंन मे नियमानुसार भोजन नहीं मिलने की शिकायते आय दिन मिल रही थी। जिस पर केंटिंग संचालन कर्ता को नोटिस भी जारी किया गया था। इस संबंध मे मंडी सचिव रस्सू वसुनिया ने कहां की नियत अंतराल मे सत्यापन किया जाता है। केंटीन मे रेट लिस्ट नहीं मिलने पर विधायक के निर्देश का पालन करेंगे।