मृतक की पत्नी व छोटे भाई ने मिल कर बड़े भाई की कुल्हाड़ी से की हत्या, पुलिस ने किया पर्दाफाश

मृतक की पत्नी व छोटे भाई ने मिल कर बड़े भाई की कुल्हाड़ी से की हत्या, पुलिस ने किया पर्दाफाश

रतलाम

8/May/2024

रतलाम ब्यूरो चीफ कृष्णकांत मालवीय

रतलाम जिले के रावटी थाना अंतर्गत ग्राम हरथल में बीते कुछ दिनों पर घर के बाहर सोए युवक की कुल्हाड़ी से हत्या करने का मामला सामने आया था। पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए बीते दिनों हुई हत्या का पर्दाफाश किया है। मिली जानकारी के अनुसार 29 अप्रैल की रात्री मे रावटी थाना पर सूचना मिली की ग्राम हरथल निवासी छोटु पिता लालु गरवाल की उसके घर पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर दी गई है। सूचना पर थाना रावटी पुलिस द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। घटना पर रावटी थाना पर मर्ग क्रमांक 35/2024 धारा 174 जा.फौ. व अपराध क्रं. 228/24 धारा 302 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। रतलाम पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा द्वारा घटना की गंभीरता के दृष्टिगत घटना के खुलासे एवं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं सैलाना एसडीओपी नीलम बघेल के मार्ग दर्शन में रावटी थाना प्रभारी जयप्रकाश चौहान के नेतृत्व में रावटी थाना एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम का गठन कर त्वरित कार्यवाही करने लिए निर्देशित किया गया था। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर भौतिक साक्ष्य एकत्रित किए गए। शव को पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाया गया। फोंरेसिक टीम द्वारा घटना स्थल पर उपस्थित होकर फोरेंसिक अधिकारी द्वारा घटना स्थल से महत्वपुर्ण साक्ष्य एकत्रित किये। मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों से घटना के संबंध में पूछताछ की गई। पूछताछ में यह तथ्य सामने आए की घटना के दिन मृतक अपनी पत्नी रेखा गरवाल व दो बच्चो के साथ घर पर सो रहा था। घर के पास ही मृतक का छोटा भाई सोहन गरवाल भी सो रहा था। मृतक की पत्नी घटना के समय मृतक के पास ही सो रही थी। परंतु हत्या करने वालो के बारे में कुछ भी जानकारी होने से मना करने पर संदेह के घेरे में आई। मृतक की पत्नी रेखा गरवाल एवं मृतक के भाई सोहन गरवाल से विस्तृत पूछताछ की गई। विस्तृत पूछताछ एवं तकनीकी साक्ष्यों के विश्लेषण से यह तथ्य सामने आए की मृतक की पत्नी का मृतक के एक और भाई राहुल गरवाल से प्रेम प्रसंग था। जिसके बारे मे मृतक छोटु गरवाल को पता चलने पर मृतक छोटु गरवाल द्वारा अपने भाई और पत्नि से विवाद किया गया था। विवाद होने के उपरांत रेखा गरवाल व भाई राहुल गरवाल दोनो के द्वारा छोटु गरवाल को जान से मारने की योजना बनाई गई। बीते 29 अप्रैल को आरोपी राहुल गरवाल द्वारा छोटु गरवाल के सो जाने पर योजनानुसार रेखा गरवाल के कहने पर आरोपी राहुल गरवाल ने कुल्हाडी से छोटु गरवाल की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। आरोपी राहुल गरवाल को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी राहुल द्वारा अपनी भाभी रेखा गरवाल के साथ मिलकर अपने भाई छोटू गरवाल की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या करना स्वीकार किया।  आरोपियों राहुल गरवाल एवं रेखा गरवाल को विधिवत गिरफ्तार किया गया। साथ ही कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कुल्हाड़ी व खून से सने कपड़े कि जप्ति कि है।

इन की रही भूमिकाः–

उक्त कारवाई के दौरान निरीक्षक जय प्रकाश चौहान थाना प्रभारी रावटी, निरीक्षक अय्युब खान थाना प्रभारी सैलाना, उनि रामसिंह खपेड, उनि निशा चौबे, प्र.आर जगदीश डाबे, प्र.आर बद्रीलाल चौधरी, आर महेश मईडा, आर राहुल मेडा, आर निलेश कटारा, आर राहुल चौहान, आर. अनिल अमलियार, आर राजेश बक्षी, आर बहादुर डांगी, आर मुकेश मेघवाल, आर भरत अलावा, आर विजय मोहनिया, म.आर. नेहा कुशवाह, म.आर. श्वेता नागर, म.आर. रुकमणी , म.आर. योगिता आदि एवं सायबर सेल रतलाम से उनि अमित शर्मा, प्र आर.  लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी, प्र आर मनमोहन शर्मा, प्र आर हिम्मत सिंह, आर मयंक व्यास, आर विपुल भावसार, आर राहुल पाटीदार आर तुषार का सराहनीय योगदान रहा।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …