Breaking News

किसान भाई पर्याप्त वर्षा होने पर ही खरीफ फसलो की बोवनी करें, छात्रावासो में विशेष कोचिंग संचालन हेतु शिक्षकों का चयन, जिला चिकित्सालय बावड़ी की हुई साफ-सफाई, जल गंगा सवंर्धन अभियान के तहत 13 जून को रतलाम शहर के निर्धारित कार्यक्रम, अकादमिक उत्कृष्टता के साथ भारतीय ज्ञान परम्परा को भी महत्व मिलेगा विनोद करमचंदानी, बाल श्रम निषेध दिवस पर कार्यशाला आयोजित,

रतलाम,

13/Jun/2024,

किसान भाई मानूसन के आगमन पश्चात कल्टीवेटर एवं पाटाचलाकर खेत को बोवनी योग्य तैयार करें। सोयाबीन की बोवनी के लिये उपयुक्त समय मानूसन के आगमन के पश्चात न्यूनतम 100 मि.ली. (इंच) वर्षा होने पर ही सोयाबीन की बोवनी करें जिससे उगी हुई फसल को सूखाकम नमी के कारण किसी प्रकार का कोई नुकसान नही हो। सोयाबीन की 02-03 नोटिफाईड किस्मों का चयन कर बीज की व्यवस्था कर लेवें उप संचालककिसान कल्याण तथा कृषि विकास ने किसानों को सलाह दी जाती है कि सोयाबीन बोवनी 45 से.मी. कतारो में करेंबीज की गहराई 02-03 से.मी. की गहराई पर बोनी करें पौधे से पौधे की दूरी 05-10 से.मी. रखे। सोयाबीन का बीज दर 60-70 कि.ग्रा./हेक्टेयर की दर से उपयोग करें । सोयाबीन फसल के लिये संतुलित मात्रा में उर्वरकों (खाद) का उपयोग करना चाहिये (25:60:40: कि.ग्रा./हेक्टेयर) नाईट्रोजनफास्फोरसपोटाश व सल्फर) की पूर्ति केवल बोवनी के समय करें विगत कुछ वर्षों में फसल मे सूखाअतिवृष्टि या असामयिक वर्षा जैसी घटनायें देखी जा रही है। ऐसी विपरीत परिस्थ्तियों में फसल को बचाने हेतु किसान भाई सोयाबीन बोवनी के लिये चौडी क्यारी पद्धति या रिजफरो पद्धति का चयन कर सोयाबीन फसल की बोवनी करे। सोयाबीन बीज को फफूंदनाशक कीटनाशक एवं राईजोबियम से बीज को उपचारित कर बोनी करें ।

रतलाम,

13/Jun/2024,

जनजातिय कार्य विभाग अंतर्गत जिले के विकासखंड स्तरीय उत्कृष्ट बालक कन्या छात्रावास में विशेष कोचिंग संचालन किया जाएगाइसके लिए शिक्षक व्याख्याताविषय विशेषज्ञों का चयन होगा। शैक्षणिक अर्हता अंतर्गत स्नातक या स्नातकोत्तर विषय में 60 प्रतिशत अंक तथा व्यावसायिक उपाधि बेड अनुभव के प्रमाण पत्र सहित संबंधित छात्रावास अधीक्षक को आवेदन आगामी 25 जून तक जमा कर सकते हैं सहायक आयुक्त श्रीमती रंजना सिंह ने बताया कि जिले के विकासखंड स्तरीय उत्कृष्ट बालक कन्या छात्रावास रतलाम शहर बाजना तथा आलोट में अंग्रेजीगणितविज्ञानरसायनभौतिक शास्त्र एवं जीव विज्ञान विषयों के लिए विशेष कोचिंग संचालित की जाएगी जिन्हें कालखंड के अनुसार शासन द्वारा निर्धारित दर पर मानदेय दिया जाएगा।

रतलाम,

13/Jun/2024,

शासन निर्देशानुसार से 16 जून तक चलाये जाने वाले जल गंगा सवंर्धन अभियान के तहत नगर निगम द्वारा बावड़ियों की सफाई का कार्य निरंतर जारी है। 12 जून को वार्ड 35 जिला चिकित्सालय के भीतर स्थित बावड़ी की साफ-सफाई का कार्य व बावड़ी परिसर में पौधा रोपण क्षेत्रिय पार्षद श्रीमती निलोफर खान की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद श्री साबिर हुसैननिगम अधिकारी सर्वश्री जी.के. जायसवालसुहास पंडितअनवर कुरेशीबी.एल. चौधरीए.पी. सिंहकार्यालय अधीक्षक श्री गोपाल झालीवालउपयंत्रीझोन प्रभारी सहित निगम कर्मचारी तथा नागरिक उपस्थित थ्ो।

रतलाम,

13/Jun/2024,

शासन निर्देशानुसार से 16 जून तक चलाये जाने वाले जल गंगा सवंर्धन अभियान के तहत 13 जून को वार्ड क्रमांक 39 नगर निगम के सामने स्थित दो मुंह की बावड़ी की साफ-सफाई, 14 जून को वार्ड क्रमांक 42 स्थित भोयरा बावड़ी की साफ-सफाई, 15 जून को वार्ड क्रमांक 33 शास्त्री नगर बगीचे में स्थित बावड़ी की साफ-सफाई, 16 जून को वार्ड क्रमांक 36 कालिका माता परिसर स्थित झाली तालाब की साफ-सफाईवार्ड क्रमांक बड़बड़ स्थित हनुमान ताल की साफ-सफाई तथा अभियान के तहत आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को नगर निगम सभागृह में पुरस्कृत किया जायेगा

रतलाम,

13/Jun/2024,

जिले के प्रधान मंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के रूप मे शुरू हो रहे शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालयरतलाम में प्रवेश से लेकर बुनियादी सुविधाओं तक सभी तैयारियां की जा रही हैं। इस संबंध में जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री विनोद करमचंदानी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई जिसमें महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित थे बैठक में प्रधान मंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस की तैयारियों की समीक्षा एवं किए जाने वाले कार्यो पर चर्चा करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वाय. के .मिश्र ने बताया कि महाविद्यालय के प्रवेश द्वार के साथ ही भवन को भी रंग-रोगन कर भव्य बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए शासन से वित्तिय स्वीकृति मिल चुकी है। प्रधान मंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में विद्यार्थियों को न केवल अच्छी सुविधाएं मिलेंगी बल्कि कई नए पाठ्यक्रम भी प्रारंभ किए जा रहे हैं  विनोद करमचंदानी ने कहा कि प्रधान मंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंसरतलाम में अकादमिक उत्कृष्टता के साथ भारतीय ज्ञान परम्परा को भी महत्व दिया जाएगा। इस क्रम में वर्तमान शिक्षा सत्र से म.प्र. शासन द्वारा समाज शास्त्रदर्शन शास्त्रसंस्कृत विषयों में स्नातकोत्तर कक्षाएं जबकि वाणिज्य एवं मनोविज्ञान में स्नातक कक्षाएं प्रारंभ की गई है।श्री करमचंदानी ने बताया कि सत्र 2024-25 से महाविद्यालय में डाटा साईंस का स्नातकोत्तर तथा खेल संबंधी स्नातक पाठ्यक्रम प्रारंभ किया गया है। डाटा साईंस का पाठ्यक्रम प्रारंभ करने में लघुमध्यम एवं सुक्ष्म उद्योग मंत्री श्री चेतन काश्यप के प्रयासों से प्रदेश के प्रथम महाविद्यालय के रूप में गौरव प्राप्त हुआ है। डाटा साईंस प्रयोगशाला की स्थापना हेतु श्री काश्यप द्वारा 25 लाख की स्वीकृति भी दी गई थी श्री करमचंदानी ने कहा कि अब विद्यार्थियों को डाटा साईंस की पढाई के लिए शहर से बाहर नहीं जाना पडेगा। उन्होंने महाविद्यालय की अकादमिक उत्कृष्टता के लिए शिक्षकों को आवश्यक सुझाव देने के लिए भी कहा। शैक्षणिक जगत में प्रधान मंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस,  रतलाम अपनी विशिष्ठ पहचान स्थापित करेगा । महाविद्यालय में बडे स्तर पर रोजगार मेला आयोजित करने हेतु भी विस्तृत चर्चा एवं निर्देश दिए गए बैठक में प्राचार्य डॉ. मिश्र एवं श्री करमचंदानी ने कक्षाओं में व्यवस्थित अध्यापन के लिए शिक्षकों को आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने आशा व्यक्त की कि महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी पूरे मनोयोग से महाविद्यालय को उत्कृष्ट बनाने में सहयोगी बनेंगे। श्री करमचंदानी एवं प्राचार्य ने नियमित कक्षाओं में उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु भी महाविद्यालय परिवार को साथ में प्रयास करने के लिये निर्देशित किया

रतलाम,

13/Jun/2024,

बाल श्रमिकों का खतरनाक कार्यों में नियोजन पूर्णतया प्रतिबंधित है। यदि किसी भी दुकानसंस्थानढाबाहोटलकारखाना आदि क्षेत्र में बाल श्रमिक नियोजित पाए जाते हैं तो इसकी सूचना निकटवर्ती थानेश्रम विभागचाइल्ड लाइनएसडीएम कार्यालय में आवश्यक रूप से दें बाल एवं किशोर श्रमिक नियोजित पाए जाने की स्थिति में नियोजक को राशि रुपए 20 हजार से 50 हजार रुपए अथवा माह से वर्ष तक का कारावास या फिर दोनों से दंडित किया जा सकता है। उक्त जानकारी मित्र निवास रोड स्थित कौशल विकास केंद्र में श्रम निरीक्षकों के द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को बाल श्रम निषेध दिवस पर आयोजित कार्यशाला में दी गई। कार्यशाला का आयोजन श्रम विभागचाइल्ड लाइन तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया गया था। कार्यशाला के पश्चात दिलीप नगर औद्योगिक क्षेत्र में बाल एवं कुमार श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम, 1986 के प्रावधानों की जानकारी दी गई तथा संस्थाओं में बाल एवं किशोर श्रमिक नियोजित नही करने की समझाइश दी गई।

Check Also

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रजत जयंती वर्ष में करेंगे 25वें खेल चेतना मेला का शुभारंभ,

🔊 Listen to this रतलाम, 20/Dec/2024, चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित 25वां …