Breaking News

सी.एम. राइज विनोबा स्कूल हुआ दुनिया के टॉप 10 स्कूल में शामिल, किसान संतुलित उर्वरकों का उपयोग करें, म.प्र. पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 27 जुलाई को,

रतलाम,

13/Jun/2024,

विश्व के सबसे प्रतिष्ठित शिक्षा पुरस्कार द वर्ल्ड्स बेस्ट स्कूल प्राइज“ जो कि विश्व की शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिष्ठित संस्था टी फोर एजुकेशन“ द्वारा प्रदान किया जाता है,उसके इनोवेशन केटेगरी में मप्र के रतलाम के विनोबा स्कूल को अंतराष्ट्रीय ज्यूरी द्वारा वर्ल्ड टॉप 10 में चयन किया गया है। दुनिया भर के 100 देशों से हजारों आवेदन इन प्रतिष्ठित पुरस्कारों के लिए प्राप्त होते है।यह पुरस्कार केटेगरी कम्युनिटी कोलैबोरेशनएनवायरमेंटल एक्शनइनोवेशनओवरकमिंग एडवर्सिटीफॉर सर्पोटिंग हेल्दी लाइव्स के लिए दिए जाते हैं

वर्ल्डस बेस्ट स्कूल प्राइस 2024 की इनोवेशन कैटेगरी में रतलाम के सी.एम. राइज विनोबा स्कूल को यूएसएथाईलैंडब्राजीलचिलीकेन्याइटलीमेक्सिको ,यूनाइटेड किंगडम के स्कूलों के साथ प्रथम दस में एक जटिल प्रक्रिया द्वारा चयनित किया गया है। विनोबा स्कूल ने अपनी बेस्ट प्रैक्टिसेज के माध्यम से अपनी चुनौतियों का सामना करते हुए विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में विगत दो वर्षों में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है। टीचर्स प्रोफेशनल डेवलपमेंट के अंतर्गत साइकिल ऑफ़ ग्रोथ“ के माध्यम से शिक्षक को बदलाव के वाहक“ के रूप में लाया गया। सरकारी सिस्टम में शिक्षकों के बारे में बनाई गई नकारात्मक धारणा को तोड़ने में ये विद्यालय सफल रहा। अपने स्कूल लीडर्स के मार्गदर्शन में जॉयफूल लर्निंग द्वारा विद्यार्थियों और पालकों को संस्था से जोड़ा गया। विद्यार्थियों की उपस्थिति और दक्षता में वृद्धि हुई।

पढ़ाईखेलकूद और विद्यार्थियों के ओवरऑल डेवलपमेंट में विनोबा स्कूल मध्यप्रदेश का शिक्षा विभाग द्वारा घोषित लाइट हाउस स्कूल भी है। विद्यालय ने कम्युनिटी को लर्निंग रिसोर्स के रूप में जोड़ा। कक्षा से 12 तक अंग्रेजी और हिंदी दोनों माध्यम में संचालित होने वाले विनोबा स्कूल के 577 में से 545 विद्यार्थी किसी ने किसी स्तर पर गतिविधि से वर्ष भर जुड़े रहते हैं। विद्यालय में टीचिंग लर्निंग मटेरियलप्रिंट रिचस्टूडेंट डायरीटीचर्स डायरीहुक बैंकमॉर्निंग मीटिंगसर्कल टाइमएकेडमिक संवादबिहेवियर मैनेजमेंट जैसे कहीं उपक्रम किए जाते है जिसके माध्यम से विद्यालय में सहजता से सीखने का वातावरण बना।

दो वर्ष पूर्व विनोबा स्कूल में ज्वाइन होने के बाद विद्यार्थियों की कम उपस्थिति और दक्षता में कमी पर संस्था के नवागत उपप्राचार्य श्री गजेंद्र सिंह राठौर ने वरिष्ठ शिक्षकों के साथ मिलकर साइकिल आफ ग्रोथ मेकैनिज्म“ को प्लान किया। इसमें टीचर्स के प्रोफेशनल डेवलपमेंट के लिए टीम हडल और कैप्सूल ट्रेनिंगक्लास रूम मॉनिटरिंगवन आन वन फीडबैकरीवार्ड एंड रिकगनाईजेशन की सकारात्मक चक्रीय योजना बनाई। शिक्षकों के साथ टीम बिल्डिंग एक्टिविटी के बीच नियमित रूप से रोचक तरीके से संस्थागत विषयों पर रोल प्ले सहित अन्य उत्साह के वातावरण को बनाया।

संस्था के राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त नवाचारी स्कूल लीडर उपप्राचार्य गजेंद्र सिंह के साथ अन्य स्कूल लीडर प्राचार्य संध्या वोराप्र.अ. अनिल मिश्रासीमा चौहानहीना शाहपीपुल संस्था से प्रियल उपाध्यायदीपक साही सहित शिक्षकों ने इस अवधारणा को नियमित रूप देकर मूर्त रूप प्रदान कर दिया। विद्यार्थियों के कामों को प्रदर्शित करने के लिए लर्निंग शोकेससृजन मेलेकम्युनिटी विजिटप्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग जैसे नियमित आयोजन हुए। पीपुल संस्था और स्कूल शिक्षा विभाग मप्र ने विद्यालय के नवाचारों को नियमित प्रोत्साहन और समर्थन दिया।

विश्वव्यापी संस्था टी फोर एजुकेशन“ द्वारा दुनिया भर के स्कूल्स से फरवरी 2024 तक विभिन्न केटेगरी में विस्तृत आवेदन के माध्यम से अपने इस वर्ष के प्रतिष्ठित पचास हजार यूएस डॉलर के पुरस्कार की चयन प्रक्रिया शुरू की। प्राप्त हजारों आवेदनों में से शार्ट लिस्ट स्कूल्स के रूप में विनोबा स्कूल के उप प्राचार्य श्री गजेंद्र सिंह राठौर का स्कूल लीडर के रूप में इनोवेशन“ केटेगरी में किये गए उल्लेखनीय कार्यो पर अन्तराष्ट्रीय शिक्षाविदों द्वारा घण्टे का ऑनलाइन इंटरव्यू लिया गया। यहां से पुनः चयनित होने पर दस्तावेज आधारित मूल्यांकन किया गया। इसके पश्चात विभिन्न स्तरों की ऑनलाइन परीक्षण बैठक के उपरांत अंतिम रूप से टॉप 10 में चयन किया गया। इस पूरी प्रक्रिया में विनोबा स्कूल के लीडर्स और शिक्षक एक परिवार की तरह जुटे रहे।

विद्यालय की इस सफलता पर प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती रश्मि अरुण शमीआयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती शिल्पा गुप्ता संचालक लोक शिक्षण श्री डी.एस. कुशवाहजिला शिक्षा अधिकारी श्री के.सी. शर्मा ने बधाई प्रेषित करते हुए भविष्य में इसे अन्य विद्यालयों के लिए प्रेरणादायी बताया। 13 जून को विद्यालय में उत्साहपूर्वक घोषणा के द्वारा व्यापक स्तर पर आयोजन कर खुशियां मनाई गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पद्म श्री डॉ. लीला जोशीअध्यक्षता सीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तवविशेष अतिथि मुकेश पूरी गोस्वामी प्रेस क्लब अध्यक्ष रतलाम तथा जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.सी. शर्मा सहित सेकड़ो पालक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। विद्यालय में गरबा सांस्कृतिक कार्यक्रम का उत्साह चरम पर था।

रतलाम,

13/Jun/2024,

जिले में खरीफ 2024 में वर्तमान में उर्वरकों का पर्याप्त मात्रा में भण्डारण है। किसान भाईयों से अपील की जाती है कि वे अपनी आवश्यकता अनुसार उर्वरकों का भण्डारण करें जिससे वो अपने खेत में सुचारू रूप से बोनी कर सकें तथा उर्वरकों का संतुलित मात्रा में ही उपयोग करें उप संचालक कृषि श्रीमती नीलम सिंह चौहान ने किसानों को यह भी सलाह दी है कि डी.ए.पी. उर्वरक में मात्र नत्रजन एंव स्फुर ही प्राप्त होता है अतः डी.ए.पी. के स्थान पर अधिक से अधिक एन.पी.के. 123216 एंव ए.पी.एस. 2020013 उर्वरकों का उपयोग करेंताकि मुख्य तत्व नत्रजनस्फुर के साथ-साथ पोटाश एंव सल्फर भी मिल सकेगाजो फसलों के लिए लाभकारी होगा 

रतलाम,

13/Jun/2024,

म.प्र. पर्यटन विभाग द्वारा जिला पुरातत्वपर्यटन एवं संस्कृति परिषद के माध्यम से म.प्र. पर्यटन क्विज प्रतियोगिता प्रदेश के बच्चों में प्रतियोगिता के माध्यम से प्रदेश के समृद्ध शाली इतिहासपरम्पराओं ऐतिहासिक धरोहरसांस्कृतिक रंगोकलाप्राकृतिक समृद्धिमहापुरूषोंपर्यटन महत्व की संभावनाओं आदि से परिचित कराने तथा पर्यटन के माध्यम से सीखने की प्रक्रिया को विकसित करने के उद्देश्य से जिला मुख्यालय के उत्कृष्ठ उ.मा. विद्यालय सागोद रोड पर पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन 27 जुलाई को किया जायेगा आयोजन में शासकीयअशासकीय विद्यालयों के कक्षा वीं से 12 वीं के छात्र-छात्राएं प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। विद्यालय के प्राचार्यप्रबंधन द्वारा वस्तुनिष्ठ प्रश्नमाला एवं क्विज के माध्यम से 03 श्रेष्ठ विद्यार्थियो का चयन किया जावेगातत्पश्चात टीम का पंजीयन 14 जून 2024 से 08 जुलाई 2024 के मध्य https://www-mptourism.com/tourismquiz2024/schools/ ऑनलाईन किया जावेगा। 08 जुलाई को संध्या 5.30 बजे के बाद पोर्टल स्वतः बंद हो जायेगा  प्रतियोगिता के प्रथम चरण हेतु निर्धारित समय प्रातः 09.00 से 10.00 बजे तक पंजीयन कार्य होगा तथा प्रातः 10.00 बजे से 12.00 बजे तक लिखित प्रतियोगिता आयोजित होगी जिसमें 06 सर्व श्रेष्ठ टीमो का चयन द्वितीय चरण के लिए किया जायेगा। दोप. 12 से 2.30 बजे तक भोजन तथा मूल्यांकन किया जौगा व द्वितीय चरण में दोपहर  2.30 से 4.30 बजे तक क्विज प्रतियोगता मल्टी मिडीया का आयोजन किया जावेगा जिसमें शामिल 06 टीमो (18 विद्यार्थियो) में से 03 टीमो का चयन होगा जो जिले कि टॉप 03 विजयी टीम कहलायेगी। जिले की प्रथम तीन विजेता टीमो को म.प्र. राज्य पर्यटन विकास निगम के होटलो में 02 रात्रि 03 दिन तथा शेष 03 उपविजेता टीमो को 01 रात्रि 02 दिन ठहरने हेतु कुपन प्रदाय किये जावेगेशेष सभी प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र एवं उपहार दिए जाएंगे उक्त प्रतियोगिता के प्रथम चरण में लिखित क्विज के प्रश्नपत्र में पर्यटन से संबधित परिक्षेत्रकला संवर्धनआध्यात्म प्राकृतिकसांस्कृतिक परिवेश से संबधित प्रश्न होंगे। द्वितीय चरण में क्विज प्रतियोगिता मल्टी मिडीया आधारित होगी जिसमें भी वीडियो के माध्यम से म.प्र. पर्यटन से संबधित प्रश्न पुछे जाएंग। एक विद्यालय से. तीन प्रतियोगियों की एक टीम ही प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकेगी और उस टीम के तीनो प्रतियोगी प्रश्नपत्र को एक साथ मिलकर हल कर सकेंगे कलेक्टर एवं अध्यक्ष डीएटीसीसी श्री राजेश बाथम के मार्गदर्शन में आवश्यक तैयारियोंकार्यवाही हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तवजिला कोषालय अधिकारी श्री रमेश्चन्द्र मौर्य तथा सचिव डीएटीसीसी श्री अरूण कुमार पाठकजिला शिक्षा अधिकारी श्री के.सी शर्माप्राचार्य उत्कृष्ठ विद्यालय श्री सुभाष कुमावत एवं क्विज मास्टर श्री ललित मेहता को उक्त आयोजन को सफल बनाने हेतु निर्देशित किया गया है।

Check Also

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रजत जयंती वर्ष में करेंगे 25वें खेल चेतना मेला का शुभारंभ,

🔊 Listen to this रतलाम, 20/Dec/2024, चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित 25वां …