Breaking News

सैलाना वन विभाग द्वारा वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह का समापन एवं पुरस्कार वितरण – डीएफओ नरेश दोहरे

सैलाना वन विभाग द्वारा वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह का समापन एवं पुरस्कार वितरण – डीएफओ नरेश दोहरे

रतलाम

9/oct/2024

रतलाम ब्यूरो चीफ कृष्णकांत मालवीय 

रतलाम जिले के सैलाना वन विभाग द्वारा अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में मनाए गए। वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह का छात्राओं को पुरस्कृत करके एवं डीएफओ नरेश दोहरे के सारगर्भित एवं रेस्क्यू के वीडियों के प्रदर्शन के बाद किया गया। कार्यक्रम मे 10 छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। जिन्होंने वन परिक्षेत्राधिकारी सीमा सिंह के द्वारा आयोजित की गई। विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया था। ग्रामीणों,समिती सदस्यों एवं स्कूली छात्र- छात्राओं एवं अध्यापकों द्वारा कार्यक्रम को अति महत्वपूर्ण बताया गया एवं सराहा गया। कार्यक्रम में कन्या परिसर के प्राचार्य दिलीप पाटीदार, एडवोकेट कांतिलाल राठौड़, परिक्षेत्र सहायक गजराज सिंह डोडिया, रघुवीर सिंह चुण्डावत, लखन सिंह सिसोदिया, शिव प्रताप सिंह शक्तावत, रमेश पन्नु, राकेश डिण्डोर, पप्पू सिंह देवड़ा सहित स्कुल स्टाफ एवं छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक डा.दुर्गाराम चौधरी ने किया एवं आभार विघालय प्राचार्य दिलीप पाटीदार ने माना।­

Check Also

ताल में खाद की दुकान पर औचक निरीक्षण, लाइसेंस निलंबित होगा,

🔊 Listen to this रतलाम, 20/Dec/2024, कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देशन में किसानों को निर्धारित …