Breaking News

किसान के घऱ से चोरी गये 07 लाख को पुलिस द्वारा आरोपी से किया जप्त – सायबर ठगी के नए तरीकों से बचने के लिए पुलिस का जागरूकता अभियान जारी

रतलाम

03/Mar/2024

सैलाना थाना पर फरियादी दिलीप पिता चतर सिंह राठौड़ उम्र 38 साल निवासी ग्रआम दिवेल थाना सैलाना जिला रतलाम द्वारा सूचना दी गयी कि दिनांक 28.02.2024 को उसके घर में रखे गेहूँ से भरे प्लास्टिक का कट्टा जिसमें एक स्टील के बक्से में रकम(ज्वेलरी) कीमती लगभग तीन लाख रुपये व चार लाख रुपये नगद को प्लास्टिक कट्टे सहित कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गया है । सूचना पर थाना सैलाना पर अपराध क्रमांक 83/24 धारा 380भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना को संज्ञान में लेते त्वरित कार्यवाही हेतु किसान के चोरी गये रकम व पैसे बारामद करने हेतु दिशा -निर्देश दिये गये सीसीटीवी कैमरे के आधार पर सावरिया गेस्ट हाउस के दरवाजा के नकुचे को तोड नकबजनी करने वाले आरोपी का पर्दाफाश किया 26.02.24 को की दरम्यिानी रात में सावरिया गेस्ट हाउस हुसैन0टेकरी जावरा के कमरे से एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा कमरे के दरवाजा के नकुचा तोड कर पैर के चादी के कडे वजनी 500 ग्राम एवं एक मोबाईल टेकनो कम्पनी का टच स्क्रीन एवं बेग से भरा कपडा चोरी कर ले जाने पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध क्रमांक 113 / 24 घारा 457,480 भादवि का कायम किया गया । बता दे की आरोपी की तलाश व चोरी गये मशरूका की तलाश हेतु घटना स्थल के आपसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में एक व्यक्ति चोरी गये बेग को हाथ लेकर उज्जैन तरफ बस मे जाते दिखा तथा घटना में गये चोरी के मोबाईल का बार-बार बंद एवं चालू होने तथा लोकेशन बार-बार खजराना क्षेत्र में आना पुलिस टीम के द्वारा दो दिवस तक गोपनीय तौर पर इंदौर खजराना क्षेत्र में अज्ञात आरोपी को पता किया एवं आरोपी इरफान उर्फ अकरम उर्फ बंदर पिता अब्दुल जव्वार खांन मुस उम्र 24 साल निवासी आजाद नगर इंदौर को पकड़ा।

रतलाम

03/Mar/2024

सायबर ठगी के नए नए तरीकों से लोगों को ठगने के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन में सायबर क्राइम सेल रतलाम टीम द्वारा आम लोगो को सायबर ठगी ने नए नए तरीकों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सायबर फ्रॉड के तरीके और उनसे बचने के उपाय के बारे जानकारी देने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा द्वारा वीडियो संदेश जारी किया गया, जिसमे आम लोगो को सायबर धोखाधडी से बचने के लिए रतलाम पुलिस द्वारा समय समय पर जारी किए जाने वाले वीडियो संदेश के द्वारा बताई गई सावधानी अपनाने की अपील की गई। रतलाम पुलिस द्वारा सायबर फ्रॉड के नए नए तरीकों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से जारी किए जा रहे वीडियो को देखने के लिए रतलाम पुलिस के ऑफिशियल फेसबुक पेज एवम व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है। जागरूक रहे – सजग रहे, स्वयं व अपने परिजनों को सायबर फ्रॉड से सुरक्षित रखे। वर्तमान में चल रहे मुख्य सायबर धोखाधडी के तरीके और उनसे बचने के उपाय – 1. आजकल सायबर अपराधियों द्वारा आम लोगो के फेसबुक अकाउंट को हैक कर उस पर अश्लील सामग्री अपलोड की जा रही है। सायबर अपराधी आपके सोशल मीडिया अकाउंट या जीमेल के पासवर्ड को गेस करते है। क्युकी सामान्यतः आम लोग जीमेल के आसानी से क्रैक किए जा सकने वाले पासवर्ड (जैसे- स्वयं की डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर, गाड़ी का नंबर, फर्स्ट नेम के लेटर्स, आदि) रखते है जो की हमारे सोशल मीडिया अकाउंट पर सायबर अपराधी को आसानी से मिल भी जाते है। इस प्रकार की समस्या से बचने के लिए अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स के साथ आवश्यक रूप से अपनी जीमेल आईडी का पासवर्ड भी स्ट्रॉन्ग एंड यूनिक रखना चाहिए। इसके साथ ही सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स पर टू स्टेप वेरिफिकेशन सेटिंग्स को ऑन रखना चाहिए। 2. वर्तमान में आसानी से लोन प्रदाय करने संबंधी बहुत सारे एप्लीकेशन सोशल मीडिया एवम प्लेस्टोर पर उपलब्ध है। ऐसे एप्लीकेशंस को इंस्टॉल करने पर आपके फोन का पूरा डाटा फ्रॉडस्टर एक्सेस कर लेते है और बदले में थोड़े अमाउंट का लोन देकर आपके फोन से कॉपी किए गए डाटा को एडिट कर उससे न्यूड इमेज एवं वीडियो बनाकर आपको और आपके कॉन्टैक्ट्स के लोगो को भेजकर ब्लैकमेल करते है और पैसे की मांग करते है। इस प्रकार से इंस्टेंट लोन उपलब्ध करवाने वाले एप्लीकेशंस को अपने फोन में इंस्टाल न करे एवं ऐसे किसी भी एप्लीकेशन से लोन लेने से बचे। 3. प्रायः हम लोग किसी भी प्रकार की सहायता के लिए गूगल पर ही कस्टमर केयर का नंबर सर्च करते है। लेकिन इस प्रकार से नंबर सर्च करने पर हम धोखाधड़ी का शिकार हो सकते है, क्योंकि सायबर अपराधियों द्वारा लगभग सभी हेल्पलाइन की कॉपी वेबसाइट बनाकर अपने नंबर हेपडेस्क पर अपलोड किए हुए है। जिससे हमारी कॉल फ्रॉडस्टर से कनेक्ट हो जाती है। तथा उसके झांसे में आकर हम लाखो रुपए गंवा सकते है।अतः हमें यदि किसी भी एजेंसी का हेल्पलाइन या कस्टमर केयर नंबर की आवश्यकता है तो उसे गूगल पर सर्च करने की बजाय उस एजेंसी के वेरिफाइड डॉक्यूमेंट्स जैसे (एटीएम कार्ड, बैंक पास बुक आदि) से लेना चाहिए। नोट : किसी भी प्रकार की सायबर धोखाधडी का शिकार हो जाने पर तुरंत सायबर हेल्प लाइन नंबर 1930 पर संपर्क करे या अपने नजदीकी पुलिस थाने व सायबर सेल पर संपर्क करे।

जारी किए वीडियो संदेश

Check Also

खेल चेतना मेला, 25वीं रतलाम अंतर विद्यालयीन खेलकूद प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ समारोह

🔊 Listen to this