रतलाम,
16/Apr/2024,
ब्यूरो चिफ कृष्णकांत मालवीय,
रतलाम- बिलख-बिलख कर रोता रहा मृतक मासुम का परिजन। मेरे बच्चे को बचाओ, कोई तो बात सुन लो, कहां है डॉक्टर, इसका इलाज कर दो। लेकिन अस्पताल में समय पर डॉक्टर की मौजूदगी नहीं होने से परिजन पहले तो मासुम को गोद में उठाते हुए पागलों की तरह इधर उधर अस्पताल में घूमता रहा। ओर फिर डॉक्टर मिलने के बाद परिजन खुद मासुम को स्टेचर पर लेटा कर डॉक्टर तक लेकिन आया। बाद में डॉक्टर ने मासुम बच्चे को मृतक घोषित कर दिया जी हां यह पूरा ही नजारा रतलाम जिले के सैलाना नगर के शासकीय अस्पताल में देखने को मिला है। बतादे की सोमवार को ईश्वर पिता कचरू उम्र 33 वर्ष, लीला पति ईश्वर उम्र 30 वर्ष और दिलीप पिता ईश्वर उम्र 9 वर्ष सभी निवासी कांगसी खरीदारी कर सैलाना से अपने घर कांगसी की ओर लोट रहे थे। तभी ग्राम सांसर के मान्यवारी हनुमान मंदिर के पास दो मोटर साइकिलों की जोरदार टक्कर से भीषण सड़क दुर्घटना हो गया। जिसमें ईश्वर व लीला गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर 9 वर्षीय मासूम दिलीप की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही टक्कर मारने वाला मोटर साइकिल चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। उधर टक्कर इतनी जोरदार थी कि मासुम दिलीप दुर फिका गया ओर पीछे से आ रहे ट्रेक्टर ट्राली अंधेरे होने से मासूम पर चढ़ गया। जिससे उसकी मोत हो गई। वही जैसे ही घायल हुए ईश्वर के बड़े भाई नंदू पिता कचरू को इस की जानकारी मिली वैसे ही तुरंत 108 डायल कर एंबुलेंस को बुलाया और मासुम को अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां डॉक्टर शैलेश डांगे ने मासूम को मृत घोषित कर दोनों घायलो को जिला अस्पताल रेफर किया गया।