Breaking News

जय माँ अम्बे शक्ति सामाजिक सेवा समिति द्वारा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय रतलाम में वाटर कूलर की सेवा प्रदान की गई

रतलाम,

31/May/2024,

प्रचंड गर्मी में जल की कमी को देखते हुए संस्था जय माँ अम्बे शक्ति सामाजिक सेवा समिति, सागोद द्वारा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में शीतल जल के लिए वाटर कूलर (शीतल जल की मशीन) लगवाया गया जिससे ग्रीष्म ऋतु में शीतल जल उपलब्ध हो सके। इस कार्यक्रम में शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, रतलाम के सर्जरी टीम डॉ प्रवीण सिंह बघेल ( सर्जन),डॉ देवेंद्र चौहान,डॉ ऋषभ पाटीदार,डॉ मेहा घोडावत,डॉ नंदिनी,डॉ गौतम,डॉ करिश्मा एनेस्थेसिया टीम डॉ शैलेंद्र एवं टीम उपस्थित रहे। जय माँ अम्बे शक्ति सामाजिक सेवा समिति, सागोद क समिति के अध्यक्ष डॉ प्रकाश शर्मा ,संरक्षक विजय पाटीदार,सचिव गोपाल परिहार,उपाध्यक्ष गणपत पाटीदार,कोषाध्यक्ष संजय सोमरवाल,जिला मीडिया प्रभारी शैलेंद्र शर्मा,सदस्य राकेश ,महेश, श्रीपाल पाटीदार आदि उपस्थित रहे। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के staff ने समिति की इस सेवा के लिए समिति को आभार प्रकट किया। इस कार्यक्रम में समिति के संरक्षक विजय की पाटीदार के जन्मदिवस के उपलक्ष में महाविद्यालय के सदस्य द्वारा प्रेम प्रकट करते हुए जन्मदिवस भी मनाया गया।

Check Also

खेल चेतना मेला, 25वीं रतलाम अंतर विद्यालयीन खेलकूद प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ समारोह

🔊 Listen to this