Breaking News

शिक्षक एक्टिव, क्रिएटिव और इनोवेटिव बनें – श्री यादव, अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर वायु प्रवेश हेतु आनलाईन आवेदन आमंत्रित, जनसंख्या स्थिरता माह 11 जुलाई से 11 अगस्त तक आयोजित होगा, स्वास्थ्य कार्यकर्ता घरों में ओआरएस बनाने और हाथ धोने की विधियों का प्रदर्शन कर रहे हैं, रोहित को जल्द मिलेगी आंखों की रोशनी,

रतलाम,

29/Jun/2024,

 शासन द्वारा जनजातीय एवं अनुसूचित जाति कार्य विभाग की योजनाओं एवं गतिविधियों की समीक्षा करने के लिए नामांकित रतलाम जिले के नोडल अधिकारी एवं संभागीय उपायुक्त जनजातीय कार्य विभाग नर्मदापुरम संभाग श्री जे.पी. यादव ने कहा है कि बच्चों को एक्टिव बनाने के लिए शिक्षक को क्रिएटिव बनना पड़ेगा। श्री यादव ने गुरुवार और शुक्रवार को रतलाम जिले का दो दिवसीय भ्रमण किया भ्रमण के दौरान गुरुवार को जनजातीय कार्य विभाग के  कर्मचारी वर्ग की समस्याओं सुनवाई की गई। कर्मचारियों द्वारा क्रमोन्नतिसमयमान वेतनमानवेतन निर्धारण आदि समस्याओं के संबंध में नोडल अधिकारी को आवेदन प्रस्तुत कर  समस्याओं से अवगत कराया । श्री यादव द्वारा कर्मचारियों ओर अधिकारियों से चर्चा कर समस्याओं के निराकरण की समय सीमा तय कर सहायक आयुक्त श्रीमती रंजना सिंह तथा संकुल प्राचार्य को निर्देशित किया की  समस्याओं का समय सीमा में निराकरण  संबंधित  कर्मचारियों को अवगत कराया जाए । कोष और लेखा मे लंबित वेतन निर्धारण के लिए आहरण संवितरण अधिकारी संपर्क कर निदान करवाएं कर्मचारियों की समस्याओं की सुनवाई के पश्चात  के सहायक आयुक्त कार्यालय में विभागीय योजनाओंकार्यों ओर गतिविधियों की। समीक्षा के दौरान निर्देशित किया गया कि जिन योजनाओं में बजट आवंटन की कमी हैके लिए आवश्यक आवंटन का मांग पत्र  विभागाध्यक्ष को भेजा जाए । लंबित विभागीय जांच प्रकरणों मे एक माह में पूर्ण अंतिम निराकरण कर लिया जाए। जिन कर्मचारियों के क्रमोन्नति एवं समयमान वेतनमान  लंबित हैएक माह में  समस्त कार्रवाई पूर्ण कर  आदेश जारी किया जाएँ। निर्देशित संकुल  कक्षा से 12 की छात्रवृति के लंबित प्रकारणों मे सहायक आयुक्त तथा जिला शिक्षाअधिकारी  प्राचार्यों के साथ बैठक कर आगामी 15 दिवस में  निराकरण कराएं। प्रोफाइल पंजीयन का कार्य प्रवेश के समय ही करा लिया जाए । संस्था के शिक्षक विद्यार्थियों से व्यक्तिगत  संपर्क कर प्रोफाइल बनवाएंछात्रवृत्ति के लिए आवेदन कराएं तथा सत्यापन का कार्य अगले पंद्रह दिनों में अभियान चला कर करें। कोई भी पात्र विद्यार्थी वंचित न रहें यादव द्वारा  जनजातीय कार्य विभाग के स्कूलों के बोर्ड परीक्षा परिणाम की समीक्षा भी की। जिन स्कूलों का परीक्षा उत्कृष्ट रहा है उन्हें सम्मानित किया जाएगा तथा जिनके परीक्षा परिणाम निम्न रहा है उन संस्थाओं के प्राचार्य ओर शिक्षकों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी । प्राचार्यों को निर्देशित किया गया कि वे विषयवार परीक्षा परिणाम की समीक्षा करें तथा अगले वर्ष उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्राप्त हो इसके लिए आवश्यक कार्य योजना तैयार कर उसे लागू करें। शुक्रवार को श्री यादव ने सैलाना का भ्रमण कर सी एम राइज़ विद्यालयएकलव्य विद्यालय तथा कन्या शिक्षा परिसर का अवलोकन किया। उन्होंने प्राचार्य की उपस्थिति मे शिक्षकों के साथ शैक्षणिक तथा अन्य गतिविधियों के सम्बन्ध मे चर्चा की। उन्होंने शिक्षकों को पढ़ाने के साथ साथ बच्चों मे अच्छे नागरिक के संस्कार विकसित करने का प्रयास करें, खुद मे अनुशासन रखें। फिजिकल फिटनेस पर ध्यान दें, शिक्षक एक्टिवक्रिएटिव और इनोवेटिव बनें। श्री यादव ने सी एम राइज़ विद्यालय के बच्चों के साथ चर्चा कर उन्हें प्रोत्साहित किया।

रतलाम,

29/Jun/2024,

भारतीय वायु सेना द्वारा अविवाहित भारतीय पुरुश और महिला उम्मीदवार से अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर वायु प्रवेश चयन परीक्षा हेतु आनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आनलाईन पंजीकरण 8 जुलाई से 28 जुलाई तक प्रातः 11.00 बजे से रात्रि 11.00 बजे तक किए जा सकते हैं। आनलाईन परीक्षा 18 अक्टूबर से आयोजित की जाएगी जिला रोजगार अधिकारी श्री यू.पी. अहिरवार ने बताया कि इच्छुक आवेदक वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in पर जाकर अपना पंजीयन कर सकते हैं। ऐसे युवा जिनका जन्म जुलाई 2004 और जनवरी 2008 (दोनों तिथियां सम्मिलित) के मध्य हुआ होआवेदन करने के लिए पात्र हैं। श्ौक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी एवं विज्ञापन भारतीय वायु सेना भर्ती की उपरोक्त वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।  संबंधित लिंक एम.पी. रोजगार पोर्टल www.mprojgar.org.in पर उपलब्ध है।

रतलाम,

29/Jun/2024,

भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली एवं भारत सरकार पसारा एक्ट 2005 के अंतर्गत एव जिला रतलाम मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से सिक्योरिटी स्किल काउंसलिंग इंडिया लिमिटेड नीमच द्वारा ग्रामीण व शहरी शिक्षित युवाओं को सुरक्षा सैनिक के पदो पर भर्ती कैंप का आयोजन  28 जून को जनपद पंचायत पिपलौदा में किया गया भर्ती कैम्प में 35 लडको ने भाग लिया। नीमच से आये भर्ती आधिकारी सुरेन्द्र कुमार के मापदंड के आधार पर 16 लडको का चयन किया गया। भर्ती कैंप का 1 जुलाई को जनपद पंचायत जावरा, 2 जुलाई को जनपद पंचायत आलोट, 3 जुलाई को जनपद पंचायत रतलाम में प्रातः 11.00 से शाम 4.00 बजे तक आयोजन किया जायेगा जिसमें चयनित युवाओं को नीमच में 1 माह के प्रशिक्षण उपरांत 65 वर्ष तक की स्थाई नौकरी दी जाएगी। औद्योगिक क्षेत्रों में जैसे दिल्ली का लाल किलाचित्तौड़ का किलाग्वालियर का किलाभोपाल मंडीदीपदैनिक भास्कर आफिस रतलामउज्जैन महाकाल मंदिरखजुराहो का मंदिरआयोध्या राम मन्दिरसांची स्तूपआगरा का ताजमहलग्वालियर का किलाएसबीआई बैंकआईडीबीआई बैंकगुजरातम.प्र. में 14 हजार से 18 हजार रुपए मासिक सैलरी पर रखा जाएगा। चयनित युवाओं को पीएफपेंशनग्रेच्युटीमेडिकलवेतन वृद्धिप्रमोशनइंश्योरेंस की सुविधा प्रदान की जाएगीसाथ ही दो बच्चों की पढ़ाई अंतरराष्ट्रीय स्तर के आईपीएस स्कूल देहरादून में करवा सकते हैं इच्छुक बेरोजगार जिनकी योग्यता 10वीं पास या फेल उम्र 19 से 40 वर्षउचाई 168 सेंटीमीटर हो वे उक्त स्थानों में 10 वी की अंकसूची की फोटो कॉपी दो फोटो एवं चयनित अभ्यार्थियों  रजिस्ट्रेशन शुल्क 350/ रुपए प्रोस्पेक्ट फार्म का देना होगा। अधिक जानकारी वेबसाइट www.ssciindia.com पर देखें अथवा मोबाइल नंबर 9079850906 पर सम्पर्क करें।

रतलाम,

29/Jun/2024,

 विश्व जनसंख्या दिवस प्रतिवर्ष 11 जुलाई को मनाया जाता है। रतलाम जिले में जनसंख्या स्थिरता माह 11 जुलाई से 11 अगस्त तक की थीम Healthy timing and spacing of pregnancies for wellbeing of mother and child निर्धारित की गई है। वर्ष 2024 का नारा विकसित भारत की नई पहचान-परिवार नियोजन हर दम्पत्ति की शान है मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. आनन्द चंदेलकर ने बताया कि कार्यक्रम के अन्तर्गत 27 जून से 10 जुलाई तक स्वास्थ्य कार्यकर्ता दम्पत्तियों के साथ सम्पर्क कर परिवार नियोजन के साधन अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे। अभियान के दौरान शादी की उम्र में देरीबच्चों के जन्म में उचित अन्तरालप्रसव तथा गर्भपात पश्चात् परिवार नियोजन की सेवाएंपरिवार नियोजन में पुरुषों की सहभागितादीर्घकालीक गर्भ निरोधक साधन की रणनीति पर बल दिया जाएगा। अभियान के दौरान आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से सही उम्र में शादीसोच समझकर बच्चेप्रथम एवं द्वितीय बच्चों में कम से कम तीन वर्ष का अन्तराल एवं दो बच्चों के बाद स्थायी साधन (नसबंदी हेतु प्रेरित किया जाएगा) 11 जुलाई से 11 अगस्त के मध्य सेवा प्रदायगी की गतिविधियां की जाएंगी गतिविधियों में लघुकालीन गर्भ निरोधक साधनकण्डोमओरल पिल्सछाया गर्भ निरोधक गोलीआपातकालीन गर्भ निरोधक गोली की सेवाएं सेल्फ केयर किट के माध्यम से प्रदान की जाएगी। नवविवाहित दम्पत्तियों को नई पहल किट प्रदान की जाएगी। दीर्घकालीक गर्भ निरोधक साधन जैसे आईयूसीडी एवं अन्तरा इंजेक्शन की सेवाएं प्रदान की जाएंगी। दीर्घकालीक स्थायी परिवार नियोजन सेवाएं नसबंदी सेवा के अन्तर्गत इच्छुक दम्पत्तियों के आपरेशन किए जाएंगे। आपरेशन के दौरान प्रसव पश्चात् नसबंदी एवं पुरुष नसबंदी के मामलों में हितग्राही को तीन हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि तथा सामान्य एलटीटी/टीटी नसबंदी के मामलों में दो हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी।

रतलाम,

29/Jun/2024,

बारिश के मौसम में जीवाणु संक्रमण के कारण डायरिया फैलने की आशंका रहती है। डायरिया पाचन से संबंधित एक बीमारी है जिसमें व्यक्ति को दस्त आना शुरू हो जाते हैं। डायरिया के संक्रमण से बच्चे की सुरक्षा के लिए सफाई और स्वच्छता रखेंअपने शिशु को पहले छह माह तक प्रत्येक स्थिति में स्तनपान जारी रखें । स्वच्छ पानी पियेंबच्चों को विटामिन ए की खुराक नौ माह की आयु से वर्ष तक माह के अन्तराल पर अवश्य पिलाएं। लो आसमोलेरिटी ओआरएसजिंकमां का दूध और ऊपरी आहार देना जारी रखें । रोटावायरस से बचाव के लिए अपने शिशु का समय पर टीकाकरण अवश्य कराएं रतलाम जिले में दस्त रोग से बचाव के लिए स्टाप डायरिया कैम्पेन सहदस्तक अभियान का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ताआशाएएनएमआंगनवाडी कार्यकर्ता शून्य से पांच वर्ष आयु समूह के घरों में जाकर हाथों की धुलाईओआरएस बनाने की विधि का परामर्श एवं दस्त रोग से पीडित बच्चों को ओआरएस तथा 14 दिन तक जिंक की गोलियां प्रदान कर रहे हैं। इस सम्बन्ध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. आनन्द चंदेलकर द्वारा पलसोडीराजापुरा माताजीबाजना तथा शिवगढ क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण किया गया डा. चंदेलकर द्वारा ओआरएस कार्नर एवं दस्तक अभियान के प्रचार प्रसार का निरीक्षण कर दस्तक अभियान के लिए सभी 11 गतिविधियां निर्धारित प्रोटोकाल अनुसार करने एवं परिवार में चर्चा के दौरान पूरा समय देने के लिए निर्देशित किया। राजापुरा माताजी में निरीक्षण के दौरान चिकित्सक अनुपस्थित पाए गए। इस सम्बन्ध में कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने हेतु निर्देशित किया गया। भ्रमण के दौरान डा. गौरव बोरीवाल एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। दस्तक अभियान की प्रमुख गतिविधियों के अंतर्गत समुदाय में बीमार नवजातों और बच्चों की पहचान प्रबंधन और रेफरल, 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों में शैशव और बाल्यकालीन निमोनिया की त्वरित पहचान प्रबंधन और रेफरल, 5 वर्ष से कम उम्र के गंभीर कुपोषित बच्चों की सक्रिय पहचान प्रबंधन और रेफरल, 6 माह से वर्ष के बच्चों में गंभीर अनीमिया की सक्रिय स्क्रीनिंग एवं प्रबंधन, 9 माह से वर्ष से कम आयु के बच्चों को विटामिन ए अनुपूरणबाल्यकालीन दस्त रोग की पहचान एवं नियंत्रण हेतु ओआरएस एवं जिंक संबधी सामुदायिक जागरूकता एवं प्रत्येक घर में ओआरएस पहुचानाबच्चों में दिखाई देने वाली जन्मजात विकृतियों एवं वृद्वि विलंब की पहचानसमुचित शिशु एवं बाल आहर पूर्ति (स्तनपान व्यवहार) संबंधी समझाईश समुदाय को देनाएसएनसीयू एवं एनआरसी से छुट्टी प्राप्त बच्चों में बीमारी की स्क्रीनिंग एवं फालोअप को प्रोत्साहनगृह भेंट के दौरान आंशिक रूप से टीकाकृत एवं छूटे हुए बच्चों की टीकाकरण स्थिति की जानकारी लेना आदि गतिविधियां की जाएंगी।

रतलाम,

29/Jun/2024,

 रोहित पिता सुरेश उम्र वर्ष को आंख में लोहे की कील से चोट लग गई थीइसके उपचार के लिए गुजरात में कार्यरत उसके पिता ने कई अस्पताल और नैत्र रोग विशेषज्ञों के पास उपचार के लिए चक्कर लगाए किन्तु उन्हें हर बार निराशा हाथ लग रही थी। उसके पिता की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उपचार नहीं हो पा रहा था। उसके पिता उच्च स्तरीय अस्पताल में अपने बच्चे का उपचार कराने के लिए खुद को असहाय महसूस कर रहे थेकिन्तु उन्होंने अपने बच्चे को जिला चिकित्सालय रतलाम लाकर दिखाया यहां नैत्र रोग विभाग में कार्यरत स्टाफ ने संवेदनशीलतापूर्वक बच्चे के उपचार हेतु जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन एवं वरिष्ठ नैत्र रोग विशेषज्ञ डा. एम.एस. सागर को बुलवाकर उसका नैत्र परीक्षण कराया। डा. सागर ने नैत्र का सूक्ष्म परीक्षण किया और पाया कि उसके नैत्र में केवल प्रकाश की अनुभूति थी और रोहित की आंख के लैंस मेटर के साथ कार्निया फट गया था जिसके कारण विटरस आंसू की भांति निकल रहा था। डा. सागर द्वारा लैंसेक्टामी के साथ आईरिडेक्टामी और विट्रेक्टामी के साथ कार्नियल टियर रिपेयर किया। रोहित को फालोअप के लिए जिला चिकित्सालय रतलाम बुलाया गया जिसमें परीक्षण उपरांत आशातीत अप्रत्याशित एवं सुखद् परिणाम सामने आए। रोहित सभी दिशाओं से प्रकाश को समझने और प्रकाश किस दिशा से आ रहा हैउसे समझने में पूर्ण रुप से सक्षम हो चुका है। रोहित को हाथ की परछाई दिखने लगी हैएक आपरेशन और करने के बाद रोशनी आने की पूर्ण संभावना है।

 

Check Also

खेल चेतना मेला, 25वीं रतलाम अंतर विद्यालयीन खेलकूद प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ समारोह

🔊 Listen to this