विमुक्त-घुमक्कड़ एवं अर्ध-घुमक्कड़ जाति विकास अभिकरण के अध्यक्ष का दौरा कार्यक्रम, औद्योगिक विकास में प्रथम स्थान पर होगा मध्यप्रदेश: मुख्यमंत्री डॉ यादव,  रामराजा लोक ओरछा में भगवान श्रीराम के प्रसंगों को दर्शाया जाए- मुख्यमंत्री डॉ यादव,

रतलाम,

20/Jul/2024

मध्यप्रदेश राज्य विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्ध घुमक्कड़ जाति विकास अभिकरण के अध्यक्ष श्री बाबूलाल बंजारा आगामी 21 जुलाई को जिले के भ्रमण पर रहेंगेनिर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, श्री बंजारा 21 जुलाई को प्रातः 10:00 बजे मंदसौर जिले के मेलखेड़ा से प्रस्थान कर रतलाम जिले के आलोटसीसाखेड़ी आकर गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे तथा रात्रि विश्राम करेंगे। श्री बंजारा 22 जुलाई को प्रातः 5:00 बजे सीसाखेड़ी से बड़वानी जिले को प्रस्थान कर जाएंगे

रतलाम,

20/Jul/2024

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश में उद्योग और व्यापारिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार हर संभव पहल कर रही है। मार्च माह में उज्जैन में हुई इन्वेस्टर समिट में 75 हजार करोड़ रूपए से अधिक के प्रस्ताव प्राप्त हुए। इसी क्रम में 20 जुलाई को जबलपुर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित की जा रही है। इसमें देशभर से निवेशक और औद्योगिक घराने तथा प्रदेश के उद्यमियों से निवेश के नए प्रस्ताव आने की संभावना है। प्रदेश के संसाधनों के आधार पर कृषिशिक्षाचिकित्सा तथा कुटीर.लघु.मध्यम और भारी उद्योगों के माध्यम से हम प्रदेश को प्रगति के पथ पर अग्रसर करने की दिशा में निरंतर प्रयासरत हैं। राज्य शासन प्रदेश को औद्योगिक विकास के क्षेत्र में देश में प्रथम स्थान पर लाने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने 20 जुलाई को जबलपुर में होने वाले दूसरे रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के संबंध में यह बात कही।

रतलाम,

20/Jul/2024

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि ओरछा में विकसित हो रहे श्री रामराजा लोक में भगवान श्रीराम के वनवास अवधि में वर्तमान मध्यप्रदेश के भूभाग में बिताई गई  समयावधि में हुए प्रमुख प्रसंगों को दर्शाया जाए। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने प्रदेश में विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक लोकों के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि इन स्थानों पर लाइट एंड साउंड शो की प्रस्तुति की व्यवस्था भी हो। प्रदेश में विकसित हो रहे विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक लोक के आय के साधन सुनिश्चित करते हुए उनके निर्माण और प्रबंधन प्रक्रिया तय की जाएताकि सभी लोकों का संचालन सुव्यवस्थित रूप से हो सके। लोकों का बेहतर प्रबंध सुनिश्चित करने के उद्देश्य से संबंधित विभागों जैसे संस्कृतिए पर्यटनए धर्मस्वए राजस्वपंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा नगरीय विकास एवं आवास विभाग की स्थानीय स्तर पर संचालन समिति बनाई जाए। बैठक में संस्कृतिपर्यटनधार्मिक न्यास और धर्मस्व मंत्री श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधीमुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणाअपर मुख्य सचिव डॉ राजेश राजौराप्रमुख सचिव संस्कृति तथा पर्यटन श्री शिवशेखर शुक्ला तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …